12th geography chapter 6 question anwser
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)
12th geography chapter 6 question anwser
1. कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
. कुटीर उद्योग या गृह उद्योग निर्माण की सबसे छोटी इकाई है। इसमें शिल्पकार स्थानीय कच्चे माल का उपयोग करते हैं एवं साधारण औजारों द्वारा परिवार के सदस्य मिलकर वस्तुओं का उत्पादन करते हैं। इस उद्योग से दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थ, कपड़ा, चटाइयाँ, बरतन, औजार, फर्नीचर, जूते एवं छोटी मूर्तियाँ उत्पादित की जाती हैं। लघु उद्योग कुटीर उद्योग से भिन्न होता है। इसमें भी स्थानीय कच्चे माल का उपयोग होता है, किंतु इसका कारखाना घर से बाहर रहता है एवं अर्द्धकुशल श्रमिक तथा शक्ति के साधनों से चलने वाले यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। रोजगार के अवसर इसमें अधिक होते हैं
12th geography chapter 6 question anwser
2. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत करें।
. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों के निम्नलिखित चार वर्ग हैं- (i) सार्वजनिक (ii) निजी (iii) सहकारी और (iv) संयुक्त।
12th geography chapter 6 question anwser
3. भारत के कृषि आधारित दो उद्योगों के नाम लिखिए।
भारत के कृषि आधारित दो उद्योग निम्न हैं- (i) सूती वस्त्र उद्योग तथा (ii) चीनी उद्योग
