बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय काऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 14 पारिस्थितिक यंत्र ( Biology ) Objective in Hindi (Class 12th Biology Paaristhitik Yantr Objective Question) नीचे दिया गया है
1. इनमें से कौन सा पारिस्थितिक पिरामिड हमेशा सीधा होता है।
(A) मात्रा (Mass) का (B) संख्या का (C) ऊर्जा का (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) ऊर्जा का
2.इनमें से कौन सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त करता है
(A) शीर्ष उपभोक्ता (B) उत्पादक (C) सर्वहारी (D) इनमें से कोई नही
show answer
(B) उत्पादक
3.वन अवस्था इनमें से किस पारिस्थितिक अवस्था का द्योतक है ।
(A) चरम अवस्था (B) पर्वतीय अवस्था (C) शाकीय अवस्था (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A)चरम अवस्था
4.इकोलॉजी शब्द दिया है
(A) ओडम (B) हैकल (C) हॉरवे (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) हैकल
5.किसी पारिस्थितिक तंत्र में जैविक अवयव है
(A) उत्पादक (B) उपभोक्ता (C) विघटनकर्ता (D) उपरोक्त सभी
show answer
(D) उपरोक्त सभी
6.पारितंत्र शब्द दिया :
(A) खुराना (B) एलेनबर्ग (C) A.G. टांसले (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) A.G. टांसले
7.निम्नांकित में से कौन प्राकृतिक पारितंत्र का उदाहरण है ?
(A) वन (B) नदी (C) तालाब (D) सभी
show answer
(D) सभी
8.ऊर्जा का पिरामिड होता है, हमेशा :
(A) सीधा (B) उल्टा (C) तिरछा (D) इनमें से सभी
show answer
(A)सीधा
9.आहार श्रृंखला में 10% ऊर्जा स्थानांतरण का नियम किसने दिया ?
(A) स्टेनले (B) लिंडेमैन (C) वीजमैन (D) टेनस्ले
show answer
(B) लिंडेमैन
10.पारिस्थितिक तंत्र का संबंध किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है ?
(A) संख्या का पिरामिड (B) जीवभार का पिरामिडाका (C) ऊर्जा का पिरामिड (D) इनमें से सभी
(A) उत्पादक (B) प्राथमिक उपभोक्ता (C) द्वितीयक उपभोक्ता (D) अपघटनकर्ता
show answer
(A) उत्पादक
13.पारितंत्र शब्द का नामकरण किया :
(A) मौरगन (B) ए. जी. टांसले (C) लामार्क (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) ए. जी. टांसले
14.झील में द्वितीय पोषण-स्तर होता है :
(A) पादपत्लवक (B) प्राणित्लवक (A) तथा (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) प्राणित्लवक
15.हरे पौधे उत्पादक होते हैं जो
(A) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं। (B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदल देते हैं। (C) (A) तथा (B) दोनों सही हैं (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं।
16.ऊर्जा का पिरामिड होता है :
(A) सदैव उल्टा (B) सदैव सीधा (C) (A) तथा (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) सदैव सीधा
17.निम्नलिखित में किसमें सर्वाधिक जैवमात्रा होती है ?
(A) शीतोष्ण वन (B) ट्रोपिकल वर्षा वन (C) अल्पाइन वन (D) टायगा
show answer
(B) ट्रोपिकल वर्षा वन
18.सहोपकारिता किसके बीच होती है ?
(A) तितली व फूल (B) इश्चेरिचिया कोलाई व मनुष्य (C) जूक्लोरेला व हाइड्रा (D) हर्मिट क्रेब व समुद्री ऐनीमोन
show answer
(C) जूक्लोरेला व हाइड्रा
19.अनावरोधित प्रजनन क्षमता है :
(A) जन्म दर (B) वहन क्षमता (C) जैव विविधिता (D) जनन क्षमता
show answer
(C) जैव विविधिता
20.वह जो दूसरे के कारण भोजन प्राप्त करता है :
(A) परजीवी (B) कीटाहारी (C) परभक्षी (D) सहजीवी
show answer
(D) सहजीवी
21.जैव विविधता का तप्त स्थल कौन-सा है ?
(A) अरावली (B) पर्वी घाट (C) पश्चिमी घाट (D) भारतीय गंगा के मैदान
show answer
(C) पश्चिमी घाट
22.निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक पिरामिड निर्माण में भाग नहीं लेता ?
(A) शुष्क भारत (B) व्यष्टियों की संख्या (C) ऊर्जा प्रवाह की दर (D) ताजा भार
show answer
(D) ताजा भार
23.ट्रॉपिकल वनों में कुछ जातियों की विलुप्ति का मुख्य कारण है।