विलयन
(1) कौन अणु संख्य गुण नहीं है।
(A) परासरण दाब
(B) क्वथनांक का उन्नयन
(C) वाष्प दाब
(D) इनमें कोई नही
show answer
(2) इनमे से कौन राशी ताप(heat) द्वारा प्रभावित नहीं होता है
(A) सामान्यता
(B) मोललता
(C) मोलरता
(D) सभी
show answer
(3) कौन अर्द्ध पारगम्य झिल्ली से निकल जाते हैं?
(A) विलायक के अणु
(B) विलेय के अणु
(C) जटिल आयन
(D) कोई नही
show answer
(4) शुद्ध जल की मोललता होती है
(A) 55.6
(B) 50
(C) 100
(D) 18
show answer
(5) किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा?
(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) Urea
(D) कोई नही
show answer
(6) मोललता को प्रतीत किया जाता है
(A) ग्राम/लीटर
(B) मोल/लीटर
(C) मोल/कि०ग्रा०
(D) सभी
show answer
(7) प्रथम कोटि अभिक्रिया वेग स्थिरांक की इकाई हैं
(A) mol L-1 s-1
(B) s-1
(C) mol-1L s-1
(D) इनमे से कोई नही
show answer
(8) कौन आयन जलीय घोल में सबसे अधिक स्थायी है?
(A) Mn2+
(B) Cr3+
(C) Ti3+
(D) सभी
show answer
(9) कौन ताप पर निर्भर करता है
(A) मोलरता
(B) मोल अंश
(C) द्रव्यमान
(D) सभी
show answer
(10) टिन्डल प्रभाव किसमे पाया जाता है –
(A) विलयन में
(B) अवक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
show answer
(11) कौन अनुसंख्य गुण – धर्म होगा
(A) वाष्पदाव
(B) परासरण दाव
(C) हिमांक
(D) कोई नही
show answer
(12) परासरण दाब किस समीकरण द्वारा व्यक्त होते हैं ?
(A) P = CRT
(B) P = CT/R
(C) P = RC/T
(D) P = RT/C
show answer
(13) 25°C में से किस पदार्थ के 0.1m घोल का परासरण दाब अधिक होगा।
(A) ग्लूकोज
(B) यूरिया
(C) CaCl2
(D) सभी
show answer
(14) समपरासरी विलयन में सामान होती है
(A) मोल सांद्रता
(B) मोललता
(C) ग्लूकोज
(D) इनमे से कोई नही
show answer
(15) जिसमें परासरण दाब समान ताप पर ……… होते हैं
(A) समाकृतिक
(B) समावयवी
(C) अतिपरासारी
(D) समपरासारी
show answer
(16) विधुत अपघट्य का उदहारण है
(A) चीनी
(B) सोडियम एसिटेट
(C) यूरिया
(D) बेंजीन
show answer
(17) शुद्ध जल का pH मान होता है :
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 7
show answer
(18) यूरिया का 0.6% जलीय विलयन समपरासारी……के होगा ?
(A) 0.1 M ग्लूकोज
(B) 0.1 M पोटैशिम क्लोराइड
(C) 0.1% सोडियम क्लोराइड
(D) 0.6% ग्लूकोज
show answer
(19) जलीय विलयनों में उच्चतम क्वथनांक का विलयन है
(A) 0.001 M NaCl
(B) 0.001 M यूरिया
(C) 0.001 M MgCl2
(D) 0.001 M ग्लूकोज
show answer
(20) टेट्राहेड्रॉल (Tetrahedral) आकृति के लिए त्रिज्या का अनुपात (ratio) क्या होगा ?
(A) 0 से 0.155
(B) 0.225 से 0.414
(C) 0.155 से 0.225
(D) कोई नही
show answer
(21) विलयन में विलेय की मोललता किस यूनिट पर होती है?
(A) मोल लीटर-4विलयन |
(B) मोल किलोग्राम-4विलयन
(C) मोल किलोग्राम-1विलायक
(D) इनमे कोई नही
show answer
(22) इनमें किसकी गणना के लिए Beckmann’s thermometer उपयुक्त है
(A) क्वथनांक
(B) हिमांक
(C) तापक्रम में अन्तर
(D) सभी
show answer
(23) इनमें कौन ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है –
(A) एन्थ्रासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) कोई नही
show answer
(24) परासरण दाब ज्ञात करने के लिए सबसे अच्छी विधि है
(A) Morse 21971 Frazer fafot
(B) Pfeffer fartu
(C) Berkeley तथा Hartely विधि
(D) कोई नहीं
show answer
(25) किसी तनु विलयन के आपेक्षिक वाष्प घनत्व का अवनमन 0.2 है तो उस विलयन में विलेय का मोल प्रभाज क्या होगा
(A) 0.6
(B) 0.12
(C) 0.3
(D) 0.2
show answer
(26) परासरण दाब की इकाई है
(A) Mev
(B) कैलोरी
(C) सेन्टीमीटर प्रति सेकण्ड
(D) atm
show answer
(27) H₃PO₄ में 1M की नॉर्मलता क्या होगी ?
(A) 0.5 N
(B) 1.0 N
(C) 2.0 N
(D) 3.0 N
show answer
(28) अणुचुम्बकीय यौगिक में इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) साझा
(B) अयुग्मित
(C) युग्मित
(D) सभी
show answer
(29) घोल का परासरण दाब का सम्बन्ध दिया गया हैं :
(A) π = ST/C
(B) π =CT/S
(C) π = SC/T
(D) π/C = ST
show answer (30) . 25°C पर 0.1 M विलयन का परासरण दाब अधिक होगा ? (A) CaCl3 show answer (A) CaCl3
(B) KCI
(C) ग्लूकॉज
(D) सभी
(31) कौन अणुसंख्य गुण धर्म है।
(A) क्वथनांक
(B) वाष्पदाब
(C) परासरण दाब
(D) सभी
show answer
(32)समपरासरी विलयन में समान होती है:
(A) मोलर सान्द्रता
(B) मोललता
(C) नार्मलता
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(33) 250 ml घोल में 4 ग्राम NaOH घुले रहने पर घोल की मोलरता है
(A) 1.0
(B) 0.4
(C) 2.0
(D) 0.08
show answer
(34) 0.3 M फास्फोरस अम्ल की सामान्यता है
(A) 0.5
(B) 0.6
(C) 0.9
(D) 0.3
show answer
(35) अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है
(A) ΔTF
(B) π
(C) ΔTb
(D) Kb
show answer
(36) . HCl तथा H₂O के स्थिरक्वाथी मिश्रण में होगा :
(A) 48% HCl
(B) 22.2% HCl
(C) 36% HCl
(D) 20.2% HCl
show answer
(37) विलयन में संगणित होने वाले विलेय के लिए वान्ट हॉफ गुणक क्या होगा
(A) शून्य
(B) 1 से अधिक
(C) 1 से कम
(D) सभी
show answer
(38) जलीय विलयन के ताप में वृद्धि करने पर उसमें कमी होती है।
(A) मोलरता बढ़ने में
(B) मोललता घटने में
(C) मोल-अंश बढ़ने में
(D) कोई नही
show answer
(39) विलयन के हिमांक के अवनमन के समय साम्यावस्था होती है।
(A) द्रव विलायक और ठोस विलायक
(B) द्रव विलायक और ठोस विलेय
(C) द्रव विलेय और ठोस विलेय
(D) कोई नहीं
show answer
(40) जलीय घोल में किसका क्वथनांक अधिकतम होगा ?
(A) 1.0 M NaOH
(B) 1.0 M Na2SO4
(C) 1.0 M NH4NO3
(D) कोई नही
show answer
(41) आपेक्षिक वाष्प दाब का अवनमन होता है :
(A) Ps / P0
(B) P0-Ps /P0
(C) P0 – Ps
(D) P0/P
show answer
(42)विधुत अपघट्य का उदाहरण है
(A) चीनी
(B) सोडियम ऐसीटेट
(C) यूरिया
(D) बेंजीन
show answer
(43) 0.3 M फॉस्फोरस अम्ल की सामान्यता होगी ?
(A) 0.5 N
(B) 0.6 N
(C) 0.52 N
(D) 0.1 N
show answer
(44) जल के 36 ग्राम व ग्लिसरीन के 40 ग्राम रखने वाले विलयन में ग्लिसरीन मोल अंश होगा ||
(A) 0.6
(B) 0.40
(C) 0.20
(D) 0.3
show answer
(45) मोललता प्रदर्शित होती है :
(A) ग्राम/लीटर
(B) मोल लीटर
(C) मोल/लीटर
(D) मोल/किग्रा
show answer
(46) कौन ताप द्वारा प्रभावित नहीं होता है?
(A) सामान्यता
(B) मोललता
(C) मोलरता
(D) सभी
show answer
(47) कौन राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित नहीं करता है ?
(A) बेंजीन-क्लोरोफार्म
(B) बेंजीन-एसोटोन
(C) बेंजीन-एथेनाल
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
show answer
(48) कौन अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है?
(A) ΔT
(B) π
(C) ΔTb
(D) Kb
show answer
(49) पहाड़ों पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है, क्योंकि –
(A) वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम है
(B) वहाँ ताप कम है
(C) वहाँ दाब ज्यादा है
(D) वहाँ हवा ज्यादा है
show answer
(50) निमंलिखित में से किसका क्वथनांक सबसे आधिक है
(A) जल में 1 % ग्लूकोस
(B) जल में 1 % Nacl
(C) जल में 1 % यूरिया
(D) सभी
show answer
Hello sir Nalanda Bihar islampur se rajnish Kumar yadav