अध्याय – 07 —सुल्तान कालीन कला – हुमायूँ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित
1. कथन (A) – हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में स्थित है।
कारण (R) – हुमायूँ का मकबरा ‘गुरुद्वारा’ में निर्मित है।
(A) (A) व (R) दोनों सही हैं।
(B) (A) व (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, (R) सही है।
✅ उत्तर: (C)
—
2. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(A) हरिहर और बुक्का
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बाबर
(D) इल्तुतमिश
✅ उत्तर: (A)
—
3. तुगलक वंश की स्थापना किसने की?
(A) गयासुद्दीन
(B) अलाउद्दीन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह
✅ उत्तर: (A)
—
4. ‘गिरजाघर’ से सम्बन्ध है –
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) इस्लाम धर्म
✅ उत्तर: (C)
—
5. गोलगुम्बज कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) बीजापुर
(D) मथुरा
✅ उत्तर: (C)
—
6. विजयनगर विजित भूमि का नाम क्या रखा जिसकी भूमि कर योग्य होती थी?
(A) रायरे
(B) मोकासा
(C) अमारा
(D) अयंगर
✅ उत्तर: (C)
—
7. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक थे –
(A) बुक्का राय
(B) हरिहर राय
(C) रामराय
(D) देवराय
✅ उत्तर: (B)
—
8. ‘अललवाकुलु’ सम्बन्धित थे –
(A) विजयनगर साम्राज्य से
(B) बीजापुर साम्राज्य से
(C) वारंगल साम्राज्य से
(D) बहमनी साम्राज्य से
✅ उत्तर: (A)
—
9. ‘अमुक्तमाल्यदा’ किसने लिखा?
(A) रामराय
(B) कृष्णदेवराय
(C) देवराय-II
(D) हरिहर
✅ उत्तर: (B)
—
10. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई –
(A) 1347 ई. में
(B) 1325 ई. में
(C) 1336 ई. में
(D) 1348 ई. में
✅ उत्तर: (C)
—
11. हुमायूँ मकबरा किस शासन से संबंधित है?
(A) फारसी शासन
(B) दिल्ली सल्तनत
(C) मुगल शासन
(D) बहमनी शासन
✅ उत्तर: (C)
—
12. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
✅ उत्तर: (A)
—
13. दिल्ली में स्थित हुमायूँ का मकबरा किस वास्तुशैली का उदाहरण है?
(A) द्रविड़ शैली
(B) नागर शैली
(C) इंडो-इस्लामिक शैली
(D) अपभ्रंश शैली
✅ उत्तर: (C)
—
14. गोलगुम्बज किसने बनवाया था?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) राणा कुम्भा
(C) मोहम्मद आदिल शाह
(D) अकबर
✅ उत्तर: (C)
—
15. विजय स्तम्भ किसने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) राणा कुम्भा
(C) अशोक
(D) बाबर
✅ उत्तर: (B)
—
16. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 1347 ई. में
(B) 1325 ई. में
(C) 1336 ई. में
(D) 1356 ई. में
✅ उत्तर: (C)
—
17. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(A) हम्पी
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) बीजापुर
✅ उत्तर: (A)
—
18. ‘हजारा राम मन्दिर’ कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) हम्पी
(D) वाराणसी
✅ उत्तर: (C)
—
19. गोलगुम्बज किस शासक की कृति है?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) मोहम्मद आदिल शाह
(D) कृष्णदेवराय
✅ उत्तर: (C)
—
20. ‘हजारा राम मन्दिर’ किस शासक ने बनवाया?
(A) रामराय
(B) देवराय
(C) हरिहर
(D) कृष्णदेवराय
✅ उत्तर: (B)
—
21. विजयनगर साम्राज्य में कितनी राजधानी थीं?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
✅ उत्तर: (B)
—
22. विजयनगर साम्राज्य के किस शासक ने तिरुमला यात्रा विवरण लिखा?
(A) देवराय
(B) रामराय
(C) कृष्णदेवराय
(D) हरिहर
✅ उत्तर: (C)
—
23. हम्पी के विठ्ठल मन्दिर की मूर्ति किसके रथ के रूप में बनाई गई?
(A) चन्द्रमा
(B) गरुड़
(C) सूर्य
(D) गणेश
✅ उत्तर: (B)
—
24. विजयनगर साम्राज्य का अन्त किस युद्ध में हुआ?
(A) पानीपत का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) तालीकोटा युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध
✅ उत्तर: (C)
—
25. तालीकोटा युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1556 ई.
(B) 1565 ई.
(C) 1640 ई.
(D) 1656 ई.
✅ उत्तर: (B)
—
26. गोलगुम्बज का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1206 ई.
(B) 1336 ई.
(C) 1656 ई.
(D) 1435 ई.
✅ उत्तर: (C)
—
27. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1206 ई.
(B) 1347 ई.
(C) 1336 ई.
(D) 1435 ई.
✅ उत्तर: (C)
—
28. हम्पी किस राज्य में स्थित है?
(A) बुंदेलखंड
(B) दिल्ली
(C) रूप
(D) कर्नाटक
✅ उत्तर: (D)
—