Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
1. निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार नहीं है ?
(a) मनोविच्छेदी स्मृति लोप
(b) मनोविच्छेदी आत्म विस्मृति
(c) तीव्र तनाव विकार
(d) व्यक्तित्व लोप विकार
Show Less
(c) तीव्र तनाव विकार
2. एक्रोफोबिया का अर्थ क्या होता है ?
(a) बिल्ली से डरना
(b) कुत्ता से डरना
(c) ऊँचाई से डरना
(d) आँधी-तुफान से डरना
Show Less
(c) ऊँचाई से डरना
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
3. एगोराफोबिया का अर्थ क्या होता है ?
(a) ऊँचाई से डरना
(b) कुत्ता से डरना
(c) भीड़-भाड़ वाली जगह से डरना
(d) इनमें से कोई नहीं |
Show Less
(c) भीड़-भाड़ वाली जगह से डरना
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
4. मनोविच्छेदी पहचान मनोविकृति का दूसरा नाम क्या है ?
(a) बहुव्यक्तित्व
(b) व्यक्तित्व लोप मनोविकृति
(c) आत्म विस्मृति
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) बहुव्यक्तित्व
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
5. मनोविदालिता के रोगी में निम्नांकित में कौन-सी विभ्रम की प्रबलता अधिक होती है ?
(a) दृष्टि विभ्रम
(b) श्रवण विभ्रम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) (a) और (b) दोनों
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
6. वायरस क्या है ?
(a) पैथोजेन्स
(b) एन्टीजेन्स
(c) एन्टीबॉडिज
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) एन्टीजेन्स
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
7. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में अन्तर होता है –
(a) क्रम का
(b) मात्रा का
(c) गुण का
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) गुण का
8. मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया –
(a) अब्राहम मास्लों ने
(b) फ्रिट्ज हाइडर ने
(c) लियॉन फिस्टिंगर ने
(d) नार्मन ट्रिपलेट ने
Show Less
(c) लियॉन फिस्टिंगर ने
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
9. बुद्धि संरचना मॉडल किसने विकसित किया?
(A) गार्डनर
(B) गिलफोर्ड
(C) जेनसन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) गिलफोर्ड
10. वैयक्तिक भिन्नता का तात्पर्य होता है
(A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
(B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में भिन्नता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) (A) और (B) दोनों
11. संवेगात्मक बुद्धि के तत्वों में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित किया जा सकता है?
(A) अपने भावों की सही जानकारी रखना
(B) स्वयं को प्रेरित करना
(C) दूसरे को धमकी देना
(D) दूसरे के भावनों को पहचानना
उत्तर: (A) अपने भावों की सही जानकारी रखना
12. व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से निर्धारित होता है?
(A) लगभग 60 प्रतिशत
(B) लगभग 70 प्रतिशत
(C) लगभग 80 प्रतिशत
(D) लगभग 100 प्रतिशत
उत्तर: (C) लगभग 80 प्रतिशत
13. स्टैनफोर्ड-बिनेट स्केल का प्रथम संशोधन वर्ष है—
(A) 1916
(B) 1960
(C) 1922
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) 1916
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
14. रैवन का प्रगतिशील मापांक परीक्षण है, एक—
(A) वाचिक परीक्षण
(B) समूह परीक्षण
(C) व्यक्तिगत परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) समूह परीक्षण
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
15. जिस बच्चे की बुद्धि-लव्धि 33-49 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
(A) सौम्य मानसिक दुर्बलता
(B) साधारण मानसिक दुर्बलता
(C) गंभीर मानसिक दुर्बलता
(D) अति गंभीर मानसिक दुर्बलता
उत्तर: (C) गंभीर मानसिक दुर्बलत
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
16. निम्नांकित में से कौन काय रूप विकार है ?
(a) पीड़ा विकार
(b) काय-आर्लेबिता विकार
(c) परिवर्तन विकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(d) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नांकित में कौन बुलिमिया विकार है ?
(a) भोजन विकार
(b) नैतिक विकार
(c) भावात्मक विकार
(d) चरित्र विकार
Show Less
(b) नैतिक विकार
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
18. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है –
(a) बहिःस्रावी ग्रंथि
(b) अंत:स्रावी ग्रंथि
(c) एड्रीनल ग्रंथि
(d) कंठ ग्रंथि
Show Less
(c) एड्रीनल ग्रंथि
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
19. एक ध्रुवीय विषाद का दूसरा नाम क्या है ?
(a) विषादी मनोविकृति
(b) उन्मादी विषादी मनोविकृति
(c) उन्माद
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) विषादी मनोविकृति
20. द्वि-ध्रुवीय विकार के दो ध्रुव हैं ?
(a) तर्क संगत तथा अतर्क संगत
(b) उन्माद तथा विषाद
(c) स्नायु विकृति तथा मनोविकृति
(d) मनोग्रस्ति तथा बाध्यता
Show Less
(b) उन्माद तथा विषाद
21. किस चिकित्सा में आद्यानुकूलन के नियम प्रयुक्त होते हैं ?
(a) मनोगत्यात्मक चिकित्सा
(b) रोगी केन्द्रित चिकित्सा
(c) लोगों चिकित्सा
(d) व्यवहार चिकित्सा
Show Less
(a) मनोगत्यात्मक चिकित्सा
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
22. कैटेटोनिक स्टूपर एक लक्षण है ?
(a) मनोविदलता का
(b) रूपांतर मनोविकृति का
(c) रोगभ्रम का
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) मनोविदलता का
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
23. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है ?
(a) द्वन्द्व
(b) कुंठा
(c) भूकम्प
(d) विवाह-विच्छेद
Show Less
(b) कुंठा
24. निम्नांकित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के एक यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है ?
(a) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(b) केस अध्ययन
(c) मनश्चिकित्सा
(d) साक्षात्कार
Show Less
(c) मनश्चिकित्सा
Bihar Board Class 12th Psychology chapter 1 objective
ik825. ट्रीसोमी-21 का अन्य नाम क्या है ?
(a) डाउन संलक्षण
(b) एगोराफोबिया
(c) क्लाइनफेल्टर संलक्षण
(d) दुर्बल एक्स संलक्षण
Show Less
(a) डाउन संलक्षण
26. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बराबर दहराने व्याधि को क्या कहते हैं ?
(a) आतंक
(b) दुर्भीति
(c) सामान्यीकृत दुश्चिंता
(d) मनोग्रसित बाध्यता
Show Less
(a) आतंक
27. रेशनल इमीटिव चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) फ्रायड
(b) कार्ल रोजर्स
(c) अलबर्ट इल्लिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) कार्ल रोजर्स
28. निम्नांकित में कौन मनोविदालिता का एक प्रकार नहीं है ?
(a) विघटित मनोविदालिता
(b) व्यामोहाभ मनोविदालिता
(c) मिश्रित मनोविदालिता
(d) विद्रोही मनोविदालिता
Show Less
(a) विघटित मनोविदालिता
29. इनमें से कौन मादक द्रव्य नहीं है ?
(a) कॉफी
(b) कोकेन
(c) अफीम
(d) स्मैक
Show Less
(a) कॉफी
30. आक्रमण के मूल प्रवृत्ति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) रोजर्स
(b) आलपोर्ट
(c) फ्रायड
(d) वाटसन
Show Less
(c) फ्रायड
31. गांजा एक प्रकार का
(a) केफीन है
(b) कोकीन है
(c) केनेबिस है
(d) निकोटिन है
Show Less
(c) केनेबिस है
32. निम्नलिखित में कौन निकोटिन की श्रेणी में आता है ?
(a) हशीश
(b) हेरोइन
(c) तंबाकू
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) तंबाकू
33. विसामान्य कष्टप्रद अपक्रियात्मक और दुःखद व्यवहार को कहा जाता है –
(a) सामान्य व्यवहार
(b) पसामान्य व्यवहार
(c) विचित्र व्यवहार
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) पसामान्य व्यवहार
34. सभी ऐल्कोहॉल पेय पदार्थों में होता है –
(a) मिथाइल ऐल्कोहॉल
(b) एथाइल ऐल्कोहॉल
(c) कीटोन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) एथाइल ऐल्कोहॉल
35. निम्नलिखित में अपसामान्य व्यवहार के कौन-से प्ररिप्रेक्ष्य नहीं हैं ?
(a) अतिप्राकृत
(b) अजैविक
(c) जैविक
(d) आगिक
Show Less
(b) अजैविक
36. ‘वे मानव व्यवहार और अनुभूतियाँ जो साधारण अनोखे असाधारण हैं, असामान्य समझे जाते हैं। यह कथन किसका है ?
(a) हिटलर
(b) ब्राउन
(c) जेम्स ड्रेवर
(d) किस्कर
Show Less
(d) किस्कर
37. मेसकालाइन एक –
(a) विभ्रांति उत्पादक है
(b) निकोटिन है
(c) शामक
(d) ओपिऑयड है
Show Less
(a) विभ्रांति उत्पादक है
38. निम्नलिखित में कौन केफीन नहीं है ?
(a) कॉफी
(b) चॉकलेट
(c) कफ सिरप
(d) कोको
Show Less
(c) कफ सिरप
39. व्यक्ति की शारीरिक बनावट को किस मनोवैज्ञानिक ने तीन भागा में बाँटा था ?
(a) सिग्मण्ड फ्रॉयड
(b) मेक्सवेल
(c) पिनेल
(d) शैल्डन
Show Less
(d) शैल्डन
40. दुश्चिंतित व्यक्ति में कौन-से लक्षण पाए जाते हैं ?
(a) हृदय गति का तेज होना
(b) साँस की कमी होना
(c) दस्त होना
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(d) उपरोक्त सभी
psychology class 12 chapter 4 notes pdf in hindi
41. निम्नलिखित में कौन कायरूप विकार नहीं है ?
(a) परिवर्तन विकार
(c) विच्छेदी विकार
(b) स्वकायदुश्चिंता रोग
(d) पीड़ा विकार
Show Less
(c) विच्छेदी विकार
42. निम्नलिखित में कौन काय-आलंबिता विकार के लक्षण नहीं है ?
(a) खूब खाना
(b) सिरदर्द
(c) थकान
(d) उलटी करना
Show Less
(a) खूब खाना
43. निम्नलिखित में कौन ओपिऑयड नहीं है ?
(a) मोरफीन
(b) कफ सिरप
(c) पीडानाशक गोलियाँ
(d) एल०एल०डी०
Show Less
(d) एल०एल०डी०
44. हेरोइन एक प्रकार का
(a) कोकीन है
(b) केनेबिस है
(c) ओपिऑयड है
(d) केफीन है
Show Less
(c) ओपिऑयड है
45. किसी विशिष्ट वस्तु, दूसरों के साथ अंतःक्रिया तथा अपरिचित स्थितियों के प्रति अविवेकी भय का होना कहलाता है ?
(a) आतंक विकार
(b) उत्तर अभिघातमज दबाव विकार
(c) दुीति
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) दुीति
46. किस विकार में व्यक्ति प्रत्यावर्ती व्यक्तित्वों की कल्पना करता है जो आपस में एक-दूसरे के प्रति जानकारी रख सकते हैं या नहीं रख सकते हैं ?
(a) विच्छेदी पहचान विकार
(b) पीड़ा विकार
(c) विच्छेदी समृतिलोप
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) विच्छेदी पहचान विकार
47. उत्तर अभिघातज दबाव विकार का लक्षण होते हैं –
(a) एकाग्रता में कमी
(b) बार-बार आने वाले स्वप्न
(c) सांवेगिक शन्यता का होना
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(d) उपरोक्त सभी
48. आनुवंशिक कारकों का संबंध कहाँ पाया गया है ?
(a) भावदशा विकारों
(b) मनोविदलता
(c) मानसिक मंदन
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(d) उपरोक्त सभी
Psychology Class 12 Chapter 4 मनोवज्ञानिक विकार Objective Question with Pdf
49. दुश्चिंता विकार का संबंध किससे है ?
(a) डोपामाइन से
(b) गामा एमिनो ब्यूटिरिक एसिड से
(c) सीरोटोनिन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) गामा एमिनो ब्यूटिरिक एसिड से
50. निम्नांकित में कौन मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण का नवीनतम पद्धति है ?
(a) DSM-II R
(b) DSM-IV
(c) ICD-9
(d) WHO
Show Less
(b) WHO
असंवेदीकरण
matric exam
