Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective

1. चुम्बकीय प्रेरण के SI मात्रक ( unit ) क्या होगा ?
(A) टेसला
(B) बेबर
(C) गोंस
(D) सभी
show answer(A) टेसला
2. विधुत धारा (electric current ) के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने किया ?
(A)एम्पियर
(B)आस्ट्रेड
(C) फ्लेमिंग
(D) सभी
show answer(B)आस्ट्रेड
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
3. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है ?
(A) अल्फा
(B) गामा
(C) बीटा
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग
show answer (D) विद्युत चुम्बकीय तरंग
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
4 लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का मुख्य नियम है
(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम
(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम
(C) मैक्सवेल( maxwel) का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियम
(D) ऐम्पियर का तैरने का नियम
show answer (A)फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम
5. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ किस रूप में होता है ?
(A) वृत्ताकार
(B) हेलिकल
(C) दीर्घवृत्तीय
(D) कोई नही
show answer (B) हेलिकल
गतिमान आवेश और चुम्बकत्व
6.जब एक गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता 60 भाग/ऐम्पियर है। तब गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध 20Ω है तो शंट का मान होगा ?
(A) 4Ω
(B) 5Ω
(C) 20/3 Ω
(D) 20 / 7 Ω
show answer (A) 4Ω
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
7. किसी अमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र ?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है कि पर
(C) स्थिर होती है।
(D) सभी
show answer (A) बढ़ती है
8. 1 am परिसर सीमा के एक अमीटर के प्रतिरोध 0.9Ω है, परिसर 10 am करने के लिए आवश्यक शंट होगा ?
(A) 0.1Ω
(B) 0.01 Ω
(C) 0.9 Ω
(D) इनमे से सभी
show answer (A) 0.1Ω
9. r से पृथक् दो पतले लम्बे समानान्तर तारों में प्रत्येक में I धारा प्रवाहित है। प्रति इकाई लम्बाई के परिमाण के बल दूसरे के कारण एक तार द्वारा अनुभव होता है, जिसका मान होता है ?
(A) μ0I2 / r2
(B) μ0I2 / 2πr
(C) μ0I / 2πr
(D) सभी
show answer (B) μ0I2 / 2πr
10. विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने की ?
(A) ऐम्पियर ने
(B) ऑस्ट्रेड ने
(C) फ्लेमिंग ने
(D) कोई नही
show answer (B) ऑस्ट्रेड ने
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
11.. एक सीधे चालक में 10 am की current प्रवाहित है। यह 1.5 वेबर/मी०2 तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र से 30° का कोण बनाते हुए रखा है तो 1 मीटर लम्बाई के चालक पर बल लगेगा?
(A) 7.5 न्यूटन
(B) 15 न्यूटन
(C) 75 न्यूटन
(D) सभी
show answer (A) 7.5 न्यूटन
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
12..जब किसी धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र –
(A) कुण्डली के तल में
(B) कुण्डली के तल के लम्बवत्
(C) कुण्डली के तल से 45° पर
(D) सभी
show answer (B) कुण्डली के तल के लम्बवत्
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
13.एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है ?
(A) सीधे धारावाही तार से
(B) लूप में धारा के प्रवाह से
(C) वृत्तीय लूप में प्रवाह से अक्ष पर
(D) परिनालिका में धारा के प्रवाह से भीतर
show answer (D) परिनालिका में धारा के प्रवाह से उसके भीतर
14. लॉरेन्ज बल का सूत्र होता है,?
(A)f=q( vxb+q)
(B) f=q(e+vxq)
(C) F = q / νB
(D) कोई नही
show answer (B) f=q(e+vxq)-
15.लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने के लिए कौन सा नियम सही है ?
(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम
(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम विपरित
(C) मैक्सवेल के दाएँ हाथ का स्क्रू नियम
(D) इनमे से सभी
show answer (A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम
16.गैलवेनोमीटर से प्रवाहित धारा होती है –
(A) G/S + G I
(B) S/S + G I
(C) शून्य
(D) अनंत
show answer (B) S/S + G I
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
17 . चुम्बकीय क्षेत्र B में I लम्बाई का एक चालक चुम्बकीय क्षेत्र की बल यो रेखाओं के समानान्तर रखा हुआ है। यदि चालक में I धारा I बहती है तो इस पर लगने वाला बल होगा ?
(A) IBI
(B) IB / l
(C) शून्य
(D) A एव B दोनों
show answer (C) शून्य
18.एक गैलवेनोमीटर को आमीटर में बदलने के लिए जोड़ा जाता है –
(A) समानांतर में निम्न प्रतिरोध
(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी में निम्न प्रतिरोध
(D) समानांतर में उच्च प्रतिरोध
show answer (A) समानांतर में निम्न प्रतिरोध
19. जब किसी चल कुण्डली धारामापी में कुण्डली के मध्य नरम लोहे की क्रोड के मध्य रखते है -?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र समरूप हो जाए
(B) चुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रैज्य हो
(C) दोनों
(D) कुण्डली का प्रतिरोध शून्य हो।
show answer (B) चुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रैज्य हो

20 .आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध है –
(A) कम
(B) अधिक
(C) अनंत
(D) शून्य
show answer (C) अनंत
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
21.जब किसी r त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में I धारा प्रवाहित है, तब चुम्बकीय क्षेत्र B में रखा है तो तार में बल होगा, ?
(A) BI r
(B) πBIr
(c ) शून्य
(D) इनमें से कोई नही
show answer (c ) शून्य
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
22. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न होता है ?
(A) केवल विद्युतीय क्षेत्र
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) विद्युत चुम्बकीय दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
23. ऋजु धारा की चुम्बकीय बल रेखाएँ हैं?
(A) धारा के चारों ओर वृत्तीय
(B) धारा के समान्तर तथा सरल रेखीय
(C) धारा के अभिलम्बवत् तथा सरल रेखीय
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (A) धारा के चारों ओर वृत्तीय
24 . शंट ( shunt ) के प्रयोग में धारामापी की सुग्राहिता –
(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D)कोई नहीं
show answer (A) घट जाती है
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
25. गैल्वेनोमीटर में जब मुख्य धारा की 1 / n गुनी धारा है तब शंट का उपयोग किया जाता है, तब प्रतिरोध क्या होगा –
(A) G / n
(B) G n
(C) (n – 1)G
(D) G / (n – 1)
show answer (D) G / (n – 1)
26. जब किसी सीधे धारावाही तार के चुम्बकीय क्षेत्र B का रेखीय समाकलन का मान होता है ?
(A) μ०i
(B) μ० / i
(C) i / μ०
(D) सभी
show answer (A) μ०i
27. जब किसी गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में बदलने के लिए क्या परिवर्तित करना चाहिए – ?
(A) कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रेणी क्रम जोड़ना
(B) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर
(C) A और B दोनो
(D) उच्च प्रतिरोध (high resistence) गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए
show answer (D) उच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिए
28.चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है
(A) वेबर
(B) टेसला
(C) गॉस
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (B) टेसला
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
29. एक आदर्श परिनालिका की धारा दुगुनी कर देने पर इसके चुम्बकीय प्रेरण सदिश का परिमाण ?
(A) दुगुना हो जाएगा
(B) समान रहेगा
(C) आधा रह जाएगा
(D) कोई नही
show answer (A) दुगुना हो जाएगा
30. एक आदर्श परिनालिका को इसकी लंबाई के लम्बवत् तल से काट दिया जाय तो छोर पर चुम्बकीय प्रेरण होगा ?
(A) μoni
(B) 2μ०ni
(C) 1/2μ०ni
(D) 4μ०ni
show answer (C) 1/2μ०ni
31. आमीटर का प्रतिरोध R है तथा मापन-सीमा I है। इसका मापन परास n गुना बढ़ाने के लिए समानांतर क्रम में जोड़े जाने वाले प्रतिरोध का मान होगा ?
(A) nR
(B) (n – 1)R
(C) R n
(D) R / n – 1
show answer (D) R / n – 1
32. एक तार द्वारा एक बार वर्ग तथा दूसरी बार वृत्त बनाया जाता है। तो केन्द्रों पर चुम्बकीय प्रेरण क्रमशः B1 तथा B2 हैं। तब B1 : B2 होगा?
(A) 2√‾3 : π2
(B) 2√¯2 : π
(C) 1 : 3
(D) 3 : 1
show answer (B) 2√¯2 : π
33. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसके माप ?
(A) बढ़ती है ।
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) सभी
show answer (A) बढ़ती है ।
34 . गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत होती है ?
(A) उच्च प्रतिरोध का
(B) निम्न प्रतिरोध का
(C) संधारित्र का
(D) इनमे से सभी का
show answer (A) उच्च प्रतिरोध का
35. दो गतिशील आवेशों के बीच बल है ?
(A) केवल कूलम्ब बल
(B) चुम्बकीय बल भी
(C) नाभिकीय बल
(D) इनमें से सभी
show answer (B) चुम्बकीय बल भी
36. किसी वृत्ताकार कुण्डली में 100 फेरे हैं जिनमें प्रत्येक की त्रिज्या 8.0 cm तथा प्रवाहित धारा 0.40 A है। कुण्डली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण है?
(A) 3.1 x 10-4 T
(B) 3.14 x 10-3 T
(C) 3.15 x 10-4 T
(D) 3.19 x 10-5 T
show answer (A) 3.1 x 10-4 T
37. चुम्बकीय प्रेरण विमा है ?
(A) I-1 ML०T-2
(B) I०MLT-2
(C) IMLT-1
(D) कोई नही
show answer (A) I-1 ML०T-2
38. आवेशित कण को चुंबकीय क्षेत्र (magnet field ) के अनुदिश गति दी जाती है। तो कण पर कार्यकारी बल होगा?
(A) वेग की दिशा में ,
(B) वेग की दिशा के विपरीत,
(C) .वेग की दिशा के लंबवत
(D) शून्य
show answer (D) शून्य
39. चुम्बकीय क्षेत्र (या चुम्बकीय प्रेरण) का S.I. मात्रक होगा ?
(A) टेसला (T)
(B) वेबर/ मीटर (Wb)
(C) हेनेरी (H)
(D) फैराड (F)
show answer (A) टेसला (T)
40. चुम्बकीय क्षेत्र या चुम्बकीय( प्रेरण )की विमा है ?
(A) [A-1ML०T-2]
(B) [A4 MLT-3 ]
(C) [Al -1LT-2]
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (A) [A-1ML०T-2]
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
41. लम्बे सीधे चालक से I ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने से r दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र क्या होगा ?
(A) 2μ०I / 4πr
(B) μ०I 2 / 4πr
(C) 1 / 4πμ० . I / r2
(D) 4πr / 3μ०I
show answer (A) 2μ०I / 4πr
42. जब n समान फेरोंवाली तथा r की एक वृत्ताकार कुण्डली में I स्थापित है, तो इसके केन्द्र centre पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान है
(A) In / 2μ०r
(B) 2μ०I / 4πr
(C)A और Bदोनों
(D) μ०nI / 2r
show answer (D) μ०nI / 2r
(43. दो किसी समांतर तारों में विपरीत दिशाओं में धाराएँ (current) प्रवाहित होती हैं?
(A) एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं
(B) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(C) एक-दूसरे पर कोई बल नहीं लगते हैं
(D) धाराओं को नष्ट करते हैं
show answer (A) एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
44.बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है
(A) बॉयो सावर्त का गणितीय रूप है
(B) लौरेग नियम का गणितीय रूप है
(C) आर्हेनियस नियम का गणितीय रूप है
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (A) बॉयो सावर्त नियम का गणितीय रूप है
45. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर के बनाने का सिद्धान्त होता है ?
(A) विधुत का चुम्बक प्रभाव
(B) धारा का ऊष्मीय प्रभाव
(C) धारा का रासायनिक प्रभाव
(D) चुम्बक का धारा पर प्रभाव
show answer (D) चुम्बक का धारा पर प्रभाव
गतिमान आवेश और चुम्बकत्व
46. चल कुण्डली गैलवेनोमीटर में प्राप्त धारा का मान समानुपाती होती है ?
(A) विक्षेप θ के
(B) प्रतिरोध R के
(C) चुम्बकीय क्षेत्र B के
(D) कोई नहीं
show answer (A) विक्षेप θ के
47. किसी कुण्डली में गैलवेनोमीटर का सुग्राहित का मान होता है ?
(A) C/NBA
(B) NBA/C
(C) N2BA/C
(D) कोई नही
show answer (B) NBA/C
48. किसी चल कुण्डली गैलवेनोमीटर (GALWNOMETER) की सुग्राहिता बढ़ायी जा सकती है तो ?
(A) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर
(B) चुम्बकीय फ्लक्स को बढ़ाकर
(C) कुण्डली के क्षेत्रफल को घटाकर
(D)इनमे से सभी
show answer (B) चुम्बकीय फ्लक्स को बढ़ाकर
49. गैलवेनोमीटर में शंट का किस जगह पर प्रयोग किया जाता है –
(A) उसकी सुग्राहिता बढ़ाने के लिए
(B) उसका प्रतिरोध बढ़ाने के लिए
(C) विधुत-धारा के परिपथ उसे टूटने से बचाने के लिए
(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं ।
show answer (C) विधुत-धारा के कारण उसे टूटने से बचाने के लिए
Bihar board 12th Physics Chapter 4 objective
50. किसी G प्रतिरोध वाले galvanometer को एक शंट S के समानांतर जोड़ा जाता है तो परिपथ के प्रतिरोध में होने वाली कमी होती है ?
(A) G – S
(B) G2/S + G
(C) G + S
(D) G + 2S
show answer (B) G2/S + G
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन