Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2. आत्‍म एवं व्‍यक्तित्‍व

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2. आत्‍म एवं व्‍यक्तित्‍व

youtube channel
whatsapp group

1. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करनेवाला सबसे पहला उपागम कौन था ?
(a) शरीर-गठनात्मक उपागम
(b) शील-गुण उपागम
(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम
show answer

(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम

 

2. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्ति विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया ?
(a) स्पीयरमैन
(b) गाल्टन
(c) थॉर्नडाइक
(d) कैटेल
show answer

(b) गाल्टन

3. किसने आत्म को निम्न रूप में परिभाषित किया ?
“व्यक्ति जिस रूप में अपने आपको देखता है, वही उसका आत्म है।”
(a) लिंडग्रेन
(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड

4. शीलगुण की परिभाषा निम्न प्रकार किसने दी ? “शीलगुणों से तात्पर्य उन विशेषताओं से है जिनमें कोई व्यक्ति अन्य व्यक्तियों से अपेक्षाकृत स्थायी एवं निरंतर रूप से भिन्न प्रतीत होता है।”
(a) लिंडग्रेन
(b) हिलगार्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) हिलगार्ड

5. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(a) उत्तरदायी पदों पर नियुक्ति हेतु
(b) समायोजन की समस्या को दूर करने हेतु
(c) नेता के चुनाव हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(d) इनमें से कोई नहीं

6. निम्नांकित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने व्यक्तित्व प्रकारों का प्रतिपादन नंगे पुरुषों के चित्रों का अध्ययन करके किया ?
(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) फ्रायड
show answer

(b) शेल्डन

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

7. फ्रायड के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण रक्षा युक्ति कौन-सी है ?”
(a) विस्थापन
(b) निरोध
(c) दमन
(d) प्रतिगमन
show answer

(c) दमन

8. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सेरीबोटॉनिया कहा है ?
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लंबाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) लंबाकार प्रकार

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

9. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सोमैटोटॉनिया कहा है।
(a) लंबाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) गोलाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) आयताकार प्रकार

 

10. ऐसे व्यक्ति जो दबले, पतले, लम्बे तथा कोमल होते हैं उन्हें रखा जाता है :
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लम्बाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) लम्बाकार प्रकार

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

11. शेल्डन के आयताकार प्रकार क्रेश्मर के किस व्यक्तित्व प्रकार से मिलता-जुलता है ?
(a) स्थूलकाय प्रकार
(b) कृशकाय प्रकार
(c) पुष्टकाय प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) पुष्टकाय प्रकार

12. इरोसा तथा थैनाटोस का तात्पर्य किससे है ?
(a) स्मरण एवं विस्मरण से
(b) अधिगम एवं प्रत्यक्षण से
(c) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से
(d) धारण एवं ध्यान से
show answer

(C) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

13. निम्नांकित में से किस जनजाति के पुरुषों में स्त्रीत्व शीलगुणों की प्रधानता होती है ?
(a) ऐरापेश
(b) मुण्डुगूमर
(c) शाम्बुली
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) शाम्बुली

14. मुण्डुगूमर जनजाति के पुरुष तथा महिलाओं की शीलगुण होता है :
(a) सहयोगी, स्नेहपूर्ण तथा शांतिप्रिय
(b) झगड़ालू, कठोर तथा हिंसक
(c) डरपोक, भयभीत तथा लजालू
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) झगड़ालू, कठोर तथा हिंसक

15. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(a) कार्ल युग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) शेल्डन
show answer

(a) कार्ल युग

16. निम्नांकित में किसे व्यक्तित्व का नैतिक कमाण्डर कहा जाता है ?
(a) अहं
(b) उपांह
(c) पराहं
(d) इनमें सभी
show answer

(b) उपांह

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

17. निम्न में से कौन प्रतिबल का स्त्रोत नहीं है ?
(a) चिंता
(b) सामाजिक प्रतिबल
(c) कुंठा
(d) संघर्ष
show answer

(b) सामाजिक प्रतिबल

18. बच्चे में ‘स्व’ का विकास किस आयु में होने लगता है ?
(a) 1 वर्ष में
(b) 3 वर्ष में
(c) 2 वर्ष में
(d) 6 महीना में
show answer

(c) 2 वर्ष में

19. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है ?
(a) फ्रायड को
(b) आलपोर्ट को
(c) थार्नडाइक को
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) आलपोर्ट को

20. किसने कहा, “जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है ?”
(a) युंग
(b) कार्डिनर
(c) फ्रॉम
(d) एडलर
show answer

(d) एडलर
[Class 12th Psychology] आत्मा एवं व्यक्ति Objective Question Answer
21. कथानक आत्मबोध परीक्षण किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण है ?
(a) प्रक्षेपी परीक्षण
(b) आत्म रिपोर्ट इन्वेन्ट्री
(c) रेटिंग मापनी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) प्रक्षेपी परीक्षण

22. टी0ए0टी0 व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है ?
(a) प्रश्नावली
(b) आत्म विवरण आविष्कारिका
(c) कागज-पेन्सिल जाँच
(d) प्रक्षेपी
show answer

(b) आत्म विवरण आविष्कारिका

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

23. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केन्द्रिय स्थान दिया है –
(a) आत्म को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को
show answer

(a) आत्म को

24. निम्नलिखित में से कौन आनन्द सिद्धांत से निर्देशित होता है?
(a) अहं
(b) इदं (उपाह)
(c) पराहं
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) इदं (उपाह)

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

25. निम्नांकित में से कौन यंग के व्यक्तित्व प्रकार के अतगत नहीं समझा जाता है?
(a) बहिर्मुखी
(b) एंडोमॉर्फी
(c) अन्तर्मुखी
(d) उभयमुखी
show answer

(b) एंडोमॉर्फी

26. आदर्श व्यवहार के संबंध में स्थाई विश्वास को कहा जाता है ?
(a) व्यक्तित्व
(b) मूल्य
(c) अभिरुचि
(d) अभिक्षमता
show answer

(a) व्यक्तित्व

27. व्यक्तित्व सिद्धांत के विशेषक उपागम का अग्रणी है ?
(a) फ्रायड
(b) युंग
(c) ऑलपोर्ट
(d) क्रेश्मर
show answer

(c) ऑलपोर्ट

28. निम्नलिखित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?
(a) अन्तर्मुखी
(b) गोलाकार
(c) लम्बाकार
(d) आयताकार
show answer

(a) अन्तर्मुखी

29. कौन थार्डनाइक के सीखने का नियम नहीं है ?
(a) साहचर्य नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रभाव का नियम
show answer

(d) प्रभाव का नियम

30. सीखने के सूझ सिद्धांत के अनुसार प्राणी की सफलता मिलती है ?
(a) संयोगवश
(b) क्रमशः
(c) एकाएक
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) क्रमशः

31. रोशांक परीक्षण है ?
(a) बुद्धि परीक्षण
(b) अभिक्षमता परीक्षण
(c) प्रक्षेपी परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) प्रक्षेपी परीक्षण

32. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?
(a) अंतर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) गोलाकार
(d) उभयमुखी
show answer

(c) गोलाकार

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

33. फ्रायड के अनुसार इलेक्ट्रा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती हैं ?
(a) बहन से
(b) भाई से
(c) माँ से
(d) पिता से
show answer

(c) माँ से

34. किसने आत्मसिद्धता की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?
(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) युग
show answer

(c) फ्रायड

35. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है ?
(a) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(b) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(c) मानवतावादी मनोविज्ञान
(d) वैयक्तिक मनोविज्ञान
show answer

(c) मानवतावादी मनोविज्ञान

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

36. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं ?
(a) मार्गन एवं रोजेनविग
(b) मुर्रे एवं मार्गन
(c) कैटेल
(d) रोर्शाक एवं मुर्रे
show answer

(b) मुरे एवं मार्गन

37. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है ?
(a) पहचान स्व
(b) व्यक्तिगत स्व
(c) सामाजिक स्व
(d) संबंधात्मक स्व
show answer

(c) सामाजिक स्व

38. वैयक्तिक विभिन्नताओं के महत्व का सर्वप्रथम वैज्ञानिक अध्ययन किया –
(a) कैटेल
(b) गाल्टन
(c) हल
(d) जेम्स ड्रेवर
show answer

(b) गाल्टन

39. टाईप सी व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) आलपोर्ट ने
(b) मारिस ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(b) मारिस ने

40. फ्रायड के अनुसार बच्चे विपरीत लिंग के माता-पिता से सहज जुड़ाव महसूस करते हैं। इसे क्या कहा जाता है ?
(a) रक्षा युक्तियाँ
(b) पराहम्
(c) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि
(d) हीनभावना मनोग्रंथि
show answer

(c) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि

41. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है
(a) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
(b) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) (a) और (b) दोनों

42. ड्रा-ए-परसन परीक्षण का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?
(a) स्टैनफोर्ड
(b) वेश्लर
(c) रोजेनबिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) रोजेनबिंग

43. किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?
(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) युग
show answer

(c) फ्रायड

44. निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है ?
(a) बुद्धि
(b) अभिप्रेरणा
(c) सृजनात्मकता
(d) संवेग
show answer

(c) सृजनात्मकता

45. निम्न में से कौन आत्म नियंत्रण की तकनीक नहीं है ?
(a) आत्म-निर्देशन
(b) आत्म-नियमन
(c) व्यवहार प्रेक्षण
(d) आत्म-प्रबलन
show answer

(c) व्यवहार प्रेक्षण

46. निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है ?
(a) उपाहं
(b) पराहं
(c) अहं
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(c) अहं

47. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) युंग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

(a) युंग

48. निम्नांकित में कौन स्व ( अहम ) का संज्ञानात्मक पहलू है ?
(a) आत्मसंप्रत्यय
(b) आत्मक्षमता
(c) आत्मसम्मान
(d) इनमें से सभी
show answer

(d) इनमें से सभी

49. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है –
(a) अहम-पराहम-इदम
(b) इदम-अहम-पराहम
(c) इदम-पराहम-अहम
(d) पराहम-अहम-इदम
show answer

(c) इनमें से सभी

Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2

50. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केंद्रीय स्थान दिया है –
(a) स्ब को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को
show answer

(a) स्व को
Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2. आत्‍म एवं व्‍यक्तित्‍व
Bihar Board Class 12 Psychology Solutions Chapter 2. आत्‍म एवं व्‍यक्तित्‍व

 Youtube  ,Telegram,   Facebook,  whatsaap, instagram

Class 12th Solution
Class 11th Solution  
Class 10th Solution
Class 9th Solution
Class 8th Solution
Class 7 th Solution
Grammar
Govt job notes
class 12th  english Summary
कक्षा 12 के हिन्‍दी के सारांश 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top