समकालीन विश्व में सुरक्षा

1. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि के अनिश्चितकालीन विस्तार का विरोध कब किया गया था ?

(a) 1991 ई. में
(b) 1995 ई. में
(c) 2001 ई. में
(d) 2005 ई. में

(b) 1995 ई. में

Whatsapp Group
youtube

 


2. परमाणु अप्रसार संधि पर किस राज्य ने हस्ताक्षर नहीं किए है ?

(a) ईरान
(b) उत्तरी कोरिया
(c) भारत
(d) चीन


3. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ ?

(a) 1973 ई० में
(b) 1974 ई० में
(c) 1975 ई० में
(d) 1976 ई० में

(b) 1974 ई० में

 


4. परंपरागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं ?

(a) शक्ति संतुलन
(b) गठबंधन की राजनीति
(c) सामूहिक सुरक्षा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


5. 1974 ई0 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया ?

(a) पोखरन
(b) बीकानेर
(c) मिर्जापुर
(d) त्रिवेन्द्रम

(a) पोखरन

 


6. 11 सितम्बर 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी ?

(a) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(b) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(c) विश्व व्यापार केंद्र पर आतंकवादी हमला
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) विश्व व्यापार केंद्र पर आतंकवादी हमला

 


7. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?

(a) 1971 ई. में
(b) 1974 ई. में
(c) 1980 ई. में
(d) 1998 ई. में

(d) 1998 ई. में

 


8. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में किस व्यवस्था को स्थान दिया गया ?

(a) सत्ता का संतुलन
(b) शान्ति स्थापना
(c) शान्ति निर्माण
(d) सामूहिक सुरक्षा

(d) सामूहिक सुरक्षा

 

कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 7 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न


9. दो महाशक्तियों की भूमिका ने कौन-सी स्थिति पैदा की जिससे तीसरा महायुद्ध घटित न हो सका ?

(a) सत्ता का संतुलन
(b) आतंक का संतुलन
(c) शीतयुद्ध
(d) तनाव शैथिल्य

(b) आतंक का संतुलन

 


10. किस संधि ने परमाणु परीक्षणों को पूर्णतया वर्जित किया ?

(a) परमाणु अप्रसार संधि
(b) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध संधि
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध संधि
(d) दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु शस्त्रों से मुक्त क्षेत्र संधि

(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध संधि

 


11. ‘शान्ति हेतु एकजुट हो जाओ’ योजना का प्रस्तावक कौन था ?

(a) डीन अचेसन
(b) ए० ग्रोमाइको
(c) एन्थोनी एडिन
(d) मार्शल टीटो

(a) डीन अचेसन

 


12. नव-उपनिवेशवाद पदबन्ध किसने गढ़ा ?

(a) मिस्र के कर्नल नासिर
(b) भारत के जवाहरलाल नेहरू
(c) घाना के० एन० क्रूमाह
(d) चीन के माओ जेदुंग

(c) घाना के० एन० क्रूमाह

 


13. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान नि:शस्त्रीकरण आयोग कब बना ?

(a) 1945 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1965 ई. में

(b) 1952 ई. में14. नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया ?

(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) सोवियत संघ
(c) चीन
(d) अमरीका व सोवियत संघ

(a) संयुक्त राज्य अमरीका

 

 


15. कोरिया की लड़ाई रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ को सुरक्षा परिषद् ने किस व्यवस्था का आह्वान किया ?

(a) शान्ति स्थापना
(b) शान्ति निर्माण
(c) सत्ता का संतुलन
(d) सामूहिक सुरक्षा

(d) सामूहिक सुरक्षा

 


16. शान्ति स्थापना के कार्यों की देख-रेख किस अधिकारी के अधीन है ?

(a) महासभा का अध्यक्ष
(b) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष
(d) महासचिव

(d) महासचिव

 


17. शान्ति-निर्माण की विधि का प्रयोग सबसे पहले कहाँ हुआ ?

(a) कोरिया के युद्ध में
(b) खाड़ी युद्ध में
(c) कांगो के गृह युद्ध में
(d) इराक युद्ध में

(c) कांगो के गृह युद्ध में

 


18. किसमें किसी एक राष्ट्र पर हुआ आक्रमण सभी राष्ट्रों पर आक्रमण समझाते हुए सामना किया जाता है ?

(a) आन्तरिक सुरक्षा
(b) सामूहिक सुरक्षा
(c) वैश्विक सुरक्षा
(d) इनमें से सभी.

(b) सामूहिक सुरक्षा

 

Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023


19. विश्व में सबसे अधिक सशस्त्र संघर्ष कहाँ होते हैं ?

(a) अफ्रीका के सहारा मरुस्थल के दक्षिणावर्ती देशों में
(b) एशिया के चीन और भारत में
(c) लैटिन अमेरिकी देशों में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(a) अफ्रीका के सहारा मरुस्थल के दक्षिणावर्ती देशों में

 


20. निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है ?

(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन

(b) भारत

 


21. विश्व में शान्ति बनाए रखने का दायित्व किस पर है ?

(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
(d) महासचिव

(b) सुरक्षा परिषद्

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top