सत्ता के वैकल्पिक केंद्र

1. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) स्वीट्जरलैंड
(d) नेपाल

Show Less

(c) स्वीट्जरलैंड

2. पूर्व के नेए आर्थिक बाघों की कोटि में किसे रखा जा सकता है ?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) चीन

Show Less

(c) मलेशिया

3. समाजवादी बाजारी अर्थव्यवस्था किस देश में स्थापित हुई ?
(a) सोवियत संघ
(b) पोलैंड
(c) चीन
(d) क्यूबा

Show Less

(c) चीन

4. यरोपीय संघ के सदस्यों को किस कोटि में रखा जा सकता है ?
(a) सामन्ती राज्य
(b) राष्ट्र-राज्य
(c) परा-राष्ट्र-राज्य
(d) कोई नहीं

Show Less

(c) परा-राष्ट्र-राज्य

5. 1957 में अपनी स्थापना के समय यूरोपीय संघ का क्या नाम था ?
(a) यूरोप का अर्थिक समुदाय
(b) आर्थिक समुदाय
(c) यूरोप का इस्पात व कोयला समुदाय
(d) यूरोपीय संघ

Show Less

(a) यूरोप का अर्थिक समुदाय

6. भारत किस संगठन का पूर्ण संवादी भागीदार है ?
(a) यूरोपीय संघ
(b) आसियान
(c) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच
(d) किसी का नहीं

Show Less

(c) आसियान का एशियाई क्षेत्रीय मंच

7. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की संधि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं ?
(a) सोवियत संघ
(b) संयुक्त राज्य अमरीका
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Show Less

(c) चीन

. कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 4 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
8. कौन-सा देश गाजर व छड़ी की नीति का अनुकरणकर्ता कहा जाता है ?
(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) रूसी संघ
(c) पाकिस्तान
(d) चीन

Show Less

(d) चीन

9. किस प्रधानमंत्री ने भारत के चीन के साथ टूटे संबंधों को सुधारने का कदम उठाया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) राजीव गाँधी

Show Less

(d) राजीव गाँधी

10. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता वर्ष के रूप में मनाया गया ?
(a) 1954 ई. में
(b) 1962 ई. में
(c) 1988 ई० में
(d) 2006 ई. में

Show Less

(d) 2006 ई. में

11. यरोपीय संघ की स्थापना कब हई ?
(a) 1957 ई. में
(b) 1993 ई. में
(c) 2005 ई. में
(d) 2006 ई. में

Show Less

(b) 1993 ई. में

12. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) अल्जीरिया
(d) मलेशिया

Show Less

(c) अल्जीरिया

13. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका

Show Less

(d) श्रीलंका

14. एशिया का कौन-सा देश है जो जी-8 समूह का सदस्य है ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

Show Less

(b) जापान

. Political Science Class 12th सत्ता के वैकल्पिक केंद्र Objective Question Answer 2023

15. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?
(a) 2004 ई. में
(b) 2006 ई. में
(c) 2007 ई. में
(d) 2008 ई. में

Show Less

(a) 2004 ई. में

16. आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया –
(a) 1994 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1995 ई. में
(d) 2003 ई० में

Show Less

(d) 2003 ई० में

17. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है –
(a) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन तैयार करना।
(b) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करना।
(c) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए निर्मित मौजूदा व्यवस्था में सुधार करना।
(d) इनमें से सभी

Show Less

(d) इनमें से सभी

18. निम्नलिखित में कौन आसियान का सदस्य है ?
(a) भारत
(b) इण्डोनेशिया
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Show Less

(b) चीन

19. यूरो क्या है ?
(a) सार्क देशों की मुद्रा
(b) पाकिस्तान की नयी मुद्रा
(c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Less

(c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा

20. निम्नलिखित में से कौन एक देश नहीं है ?
(a) म्यांमार
(b) भारत
(c) हांगकांग
(d) चीन

Show Less

(c) हांगकांग

21. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
(a) 1988 ई. में
(b) 1989 ई. में
(c) 1990 ई. में
(d) 1991 ई. में

Show Less

(c) 1990 ई. में

. सत्ता के वैकल्पिक केंद्र Political Science Objective Question Answer Class 12th
22. आसियान का 20वाँ शिखर सम्मेलन अप्रैल, 2012 में कहाँ आयोजित हुआ ?
(a) मनीला में
(b) न्यूयार्क में
(c) नोम पेन्ह में
(d) जोहांसबर्ग में

Show Less

(c) नोम पेन्ह में

23. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) भारत
(d) थाईलैंड

Show Less

(c) भारत

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *