class 12th history ch-15 (संविधान का निर्माण )|| Samvidhan ka nirman class 12th important questions

class 12th history ch-15 (संविधान का निर्माण )|| Samvidhan ka nirman class 12th important questions
class 12th history ch-15 (संविधान का निर्माण )|| Samvidhan ka nirman class 12th important questions

class 12th history ch-15 (संविधान का निर्माण )|| Samvidhan ka nirman class 12th important questions के लिए यहां पर प्रश्न उत्तर ( Objective type Question & Subjective type Question ) तथा मैट्रिक परीक्षा 2026  का मॉडल पेपर ( Matric Exam 2026 Model Paper ) उपलब्ध है। जिसको आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं। और मैट्रिक परीक्षा 2026  की तैयारी यहां पर ऑनलाइन कर सकते हैं। { letter } और { निबंध  } Bihar Board Matric Exam & Inter Exam and follow my all social  link  Youtube  ,Telegram,   Facebook,  whatsaap, instagram

youtube channel
whatsapp group

 

1. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सच्चिदानंद सिंहा
(c) राजगोपालाचारी
(d) बी.आर. अम्बेडकर

show answer
(d) बी.आर. अम्बेडकर

2. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है –
(a) राष्ट्रपति में
(b) प्रधानमंत्री में
(c) न्यायपालिका में
(d) संविधान में

show answer
(d) संविधान में

3. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 11 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह 12 दिन
(c) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन
(d) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

show answer
(d) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

4. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(a) 1947 ई० में
(b) 1950 ई. में
(c) 1952 ई० में
(d) 1957 ई. में

show answer
(b) 1950 ई. में

5. कैबिनेट मिशन केंद्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है-
(a) 10 जून, 1946 को
(b) 26 जुलाई, 1947 को
(c) 16 जून, 1946 को
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(c) 16 जून, 1946 को

6. संविधान सभा के अध्यक्ष थे –

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ० अम्बेडकर
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू

show answer
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

7. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे ?
(a) 11
(b) 19
(c) 21
(d) 29
show answer
(a) 11

 

8. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) छपरा
(b) सिवान
(c) जीरादेई
(d) गोपालगंज
show answer
(c) जीरादेई

Samvidhan ka nirman class 12th important questions

9. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे ?
(a) 82 प्रतिशत
(b) 62 प्रतिशत
(c) 22 प्रतिशत
(d) 72 प्रतिशत

show answer
(a) 82 प्रतिशत

10. संविधान सभा के सामने ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब पेश किया गया था ?
(a) 13 दिसम्बर, 1946
(b) 13 दिसम्बर, 1947
(c) 13 दिसम्बर, 1948
(d) 13 दिसम्बर, 1949

show answer
(a) 13 दिसम्बर, 1946

11. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृती दी थी –
(a) 16 जून, 1946 को
(b) 16 जून, 1947 को
(c) 16 जून, 1945 को
(d) 16 जून, 1944 को

show answer
(a) 16 जून, 1946 को

12. भारत के संविधान को किस काल से किस काल के बीच सूत्रबद्ध किया गया था ?
(a) दिसम्बर, 1936 से दिसम्बर, 1939 के बीच
(b) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच
(c) जनवरी, 1936 से नवम्बर, 1939 के बीच
(d) दिसम्बर, 1938 से नवम्बर, 1940 के बीच

show answer
(b) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच

13. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था ?
(a) 26 जनवरी, 1949
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 26 नवम्बर, 1950
(d) 26 जनवरी 1950

show answer
(d) 26 जनवरी 1950

14. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) बी०आर०अम्बेडकर

show answer
(c) राजेन्द्र प्रसाद

15. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया –
(a) 29 अगस्त, 1947
(b) 20 सितम्बर, 1947
(c) 29 अक्टूबर, 1947
(d) 29 नवम्बर, 1947

show answer
(a) 29 अगस्त, 1947

16. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(a) 200
(b) 225
(c) 284
(d) 300

show answer
(c) 284

Samvidhan ka nirman class 12th important questions

17. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) सरदार पटेल

show answer
(a) राजेन्द्र प्रसाद

18, लार्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया ?
(a) 24 मार्च 1947
(b) 3 जून, 1946
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 24 नवम्बर, 1949

show answer
(a) 24 मार्च 1947

19. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी ?
(a) सरोजनी नायडू
(b) हंसा मेहता
(c) दुर्गाबाई
(d) इनमें से सभी

show answer
(d) इनमें से सभी

20. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे –
(a) पैथिक लारेन्स
(b) ए०बी० अलेक्जेण्डर
(c) सर स्टेफोडै क्रिप्स
(d) इनमें से सभी

show answer
(d) इनमें से सभी

21. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
(a) 110 सदस्य
(b) 210 सदस्य
(c) 310 सदस्य
(d) 79 सदस्य

show answer
(b) 210 सदस्य

22. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) इकबाल अहमद
(d) मौलाना आजाद

show answer
(b) लियाकत अली

 

Samvidhan ka nirman class 12th important questions

 

23. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अंतर्गत किस वर्ष हुआ ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1946
(d) 1948

show answer
(c) 1946

24. भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1930
(c) 14 अगस्त, 1950
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(a) 26 जनवरी, 1950

25. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
(a) बल्लभभाई पटेल
(b) राजगोपालचारी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना आजाद

show answer
(a) बल्लभभाई पटेल

Samvidhan ka nirman class 12th important questions

26. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने –
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में

show answer
(b) 1947 में

27. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है –
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर
(c) डॉ० सच्चिदानन्द सिंहा
(d) पं०जवाहरलाल नेहरू

show answer
(b) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर

28. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?
(a) 1940
(b) 1942
(c) 1944
(d) 1946

show answer
(d) 1946

29. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है ?
(a) वन्दे मातरम्
(b) जन-गण-मन अधिनायक
(c) सारे जहाँ से अच्छा
(d) हिन्द देश का प्यारा झंडा

show answer
(b) जन-गण-मन अधिनायक

 

Samvidhan ka nirman class 12th important questions

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top