5.दूर तक रेडियो प्रसारण में शार्टवेव बैण्ड का उपयोग होता है क्योंकि :
(A) शार्टवेव बैण्ड परावर्तित कर देता है (B) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड संचारित हो जाता है। (C) शार्टवेव बैण्ड अवशोषित हो जाता है। (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड परावर्तित हो जाता है।
6 .आयाम माडुलेसन में माडुलेसन सूचकांक –
(A) हमेशा शून्य होता है (B) 1 और ∞ के बीच होता है (C) 0 और 1 के बीच होता है (D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
show answer
(C) 0 और 1 के बीच होता है
संचार तंत्र
7. जब वाहक तरंगों पर सूचना के अध्यारोपन की क्रिया कहलाता है
(A) प्रेषण (B) मॉडुलन (C) विमॉडुलन (D) ग्रहण
show answer
(B) मॉडुलन
8. जिस मॉडुलन में वाह्य तरंग की आवृत्ति को मॉडुलन संकेत के तात्क्षणिक मान को परिवर्तित कराया जाता है तो वह कहलाता है –
(A) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर (B) आयनमंडल द्वारा अवशोषण पर (C) आयनमंडल में संचरण पर (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) आयनमंडल में संचरण पर
32. रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है –
(A) आयनोस्फियर से (B) स्ट्रेटोस्फियर से (C) ट्रोपोस्फियर से (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आयनोस्फियर से
33. मॉडुलन कितने प्रकार का होता है ?
(A) 2 प्रकार (B) 3 प्रकार (C) 4 प्रकार (D) 5 प्रकार
show answer
(D) 5 प्रकार
34. संचार उपग्रह का आवर्तकाल है –
(A) 1 वर्ष (B) 24 घंटे (C) 27.3 घंटे (D) कोई निश्चित नहीं
show answer
(B) 24 घंटे
35 डिजिटल संकेत में सम्भव है –
(A) 0 और 1 (B) सभी मान (C) 1 तथा 0 के मध्य (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) 0 तथा 1
संचार तंत्र all imortant objective question
36.राडार तथा दूर संचार में किस विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का उपयोग होता है ?
(A) माइक्रो तरंगें (B) रेडियो तरंगें (C) अवरक्त विकिरण (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) माइक्रो तरंगें
संचार तंत्र all imortant objective question
37. किस स्थिति में प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश की किरणों का बार-बार पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है –
(A) आपतन कोण > क्रान्तिक कोण (B) आपतन कोण = क्रान्तिक कोण (C) आपतन कोण < क्रान्तिक कोण (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आपतन कोण > क्रान्तिक कोण
38. पृथ्वी सतह पर दूरी तक tv सिगनल संचरण करने के लिए प्रेषित एण्टीना की ऊँचाई होती है :
(A) h = d/2R (B) h = d2/R (C) h = d2/2R (D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) h = d2/2R
39. आयाम मॉडुलन सूचकांक का मान होता है
(A) हमेशा 0 (B) 1 तथा ∞ के बीच (C) 0 तथा 1 के बीच (D) हमेशा ∞
show answer
(C) 0 तथा 1 के बीच
40. 500 Hz के श्रव्य-आवृत्ति के आयाम मॉडुलित तरंग के लिए उपयुक्त वाहक आवृत्ति होगी
(A) 50 Hz (B) 100 Hz (C) 500 Hz (D) 50,000 Hz
show answer
(D) 50,000 Hz
41. मॉडुलन वह युक्ति है जिससे –
(A) जो रेडियो वाहक आवृत्ति पर निर्भर करता है (B) दो आवृत्तियों को अलग किया जाता है (C) वाहक से जानकारी अलग निकाली जाती है (D) ध्वनि आवृत्ति का प्रवर्धन करता है
show answer
(A) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है
44. आयाम मॉडुलित में वाहक तरंग आयाम –के अनुसार बदलती है
(A) आयाम स्थिर रखा जाता है (B) आवृत्ति मॉडुलित वोल्टेज (C) आयाम मॉडुलित वोल्टेज (D) आयाम मॉडुलित आवृत्ति
show answer
(C) का आयाम मॉडुलित वोल्टेज
45. आयाम मॉडुलित तरंग में सूचना निहित होती है –
(A) केवल वाहक तरंगों में (B) वाहक तरंगों तथा दोनों पार्श्व बैण्डों में (C) केवल पार्श्व बैण्डों में (D) केवल उच्च पार्श्व बैण्डों में
show answer
(C) केवल पार्श्व बैण्डों में
संचार तंत्र all imortant objective question
46.दृश्य सिग्नल, टेलीविजन व्यवस्था में होता है –
(A) आवृत्ती मॉडुलित (B) आयाम मॉडुलित (C) पल्स मॉडुलित (D) कला मॉडुलित
show answer
(B) आयाम मॉडुलित
47. वैसी युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता है, उसे कहते है –
(A) लेसर (B) रडार (C) मोडेम (D) फैक्स
show answer
(C) मोडेम
48.वैसी युक्ति जिसकी संक्षिप्ती बोधन “विकिरण के उद्दीपित उत्सर्जन द्वारा माइक्रो-तरंगों का प्रवर्धन” है, जिसमें समाविष्ट प्रतिलोमन की क्रिया होती है, कहा जाता है –
(A) कम्प्यूटर (B) रडार (C) लेसर (D) मेसर
show answer
(D) मेसर
संचार तंत्र all imortant objective question
49.आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होता है –
(A) विरल माध्यम (B) संघन माध्यम (C) मुक्त आकाश (D) परावैद्युत माध्यम
show answer
(A) विरल माध्यम
50.वैसी यंत्र जो तीव्र, एकवर्णी, सीधा तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश किरण पुंज प्राप्त किया जाता है, उसे कहते हैं –