संचार तंत्र class 12 th objective question

संचार तंत्र
संचार तंत्र
संचार तंत्र all imortant objective  question 
1. वाहक (संचार तंत्र) तरंगों में  सूचना के संपन्न  की प्रक्रिया का क्या  नाम है
(A) प्रेषण
(B) मॉड्यूलेशन
(C) डिमॉड्यूलेशन
(D) ग्रहण
show answer
(B) मॉड्यूलेशन
2.उपग्रह संचार में किस विद्युत चुम्बकीय तरंग का प्रयोग  होता है:
(A) प्रकाश तरंगें
(B) रेडियो तरंगे
(C) गामा किरणें
(D) सूक्ष्म तरंगें
show answer
(D) सूक्ष्म तरंगें
3. रेडियो तथा टेलिविजन  के प्रसारण में सूचना संकेत के  रूप में प्रयुक्त  होता हैः
(A) डिजिटल सिग्नल
(B) डिजिटल सिग्नल एवं एनालॉग सिग्नल
(C) एनालॉग सिग्नल
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) एनालॉग सिग्नल
3.‘ निश्चित  ऊंचाई के antena से Tv  संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं वह है:
(A) √2 hR
(B) h√2 R
(C) R√2h
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) √2 hR
4.टेलीविजन संचार में  आवृत्ति परास क्या होता  है:
(A) 30-300 MHz
(B) 30-300 GHz
(C) 30-300 KHz
(D) 30-300 Hz
show answer
(A) 30-300 MHz
संचार तंत्र all imortant objective  question 
5.दूर तक रेडियो प्रसारण में शार्टवेव बैण्ड का उपयोग होता है क्योंकि :
(A)  शार्टवेव बैण्ड परावर्तित कर देता है
(B) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड संचारित हो जाता है।
(C)  शार्टवेव बैण्ड अवशोषित हो जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड परावर्तित हो जाता है।
6 .आयाम माडुलेसन में माडुलेसन सूचकांक –
(A) हमेशा शून्य होता है
(B) 1 और ∞ के बीच होता है
(C) 0 और 1 के बीच होता है
(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है
show answer
(C) 0 और 1 के बीच होता है
संचार तंत्र
7. जब वाहक तरंगों पर सूचना के अध्यारोपन की क्रिया कहलाता है  
(A) प्रेषण
(B) मॉडुलन
(C) विमॉडुलन
(D) ग्रहण
show answer
(B) मॉडुलन
8. जिस मॉडुलन में  वाह्य तरंग की आवृत्ति को मॉडुलन संकेत के तात्क्षणिक मान को  परिवर्तित कराया जाता है तो वह कहलाता है  –
(A) आवृत्ति मॉडुलन
(B) आयाम मॉडुलन
(C) कला मॉडुलन
(D) संचार तंत्र मॉडुलन
show answer
(A) आवृत्ति मॉडुलन
संचार तंत्र all imortant objective  question 
9. मॉडुलन के द्वारा होने वाली उलटी  प्रक्रिया को कहते हैं –
(A) विमॉडुलन
(B) प्रेषण
(C) रीमोट रेसिंग
(D) फैक्स
show answer
(A) विमॉडुलन
संचार तंत्र
10. जब लंबी दूरी की रेडियो प्रसारण के लिए  किस तरंग का  उपयोग किया जाता है ?
(A) भू-तरंगों का
(B) दृष्टि तरंगों का
(C) आयन मंडलीय तरंगों का
(D) उपग्रह संचार का
show answer
(C) आयन मंडलीय तरंगों का
11. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टॉवर की ऊँचाई 245 मीटर है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टॉवर का प्रसारण पहुँचेगा, वह है –
(A) 245 मीटर
(B) 245 कि०मी०
(C) 56 कि०मी०
(D) 112 कि०मी०
show answer
(C) 56 कि०मी०
12. TV  के प्रसारण के लिए कौन सी आवृत्ति-परास का उपयोग –
(A) 30 – 300 Hz
(B) 30-300 KHz
(C) 30-300 MHz
(D) 30-300 GHz
show answer
(C) 30-300 MHz
13.समाक्ष केबल का अभिलाक्षणिक प्रतिबाधा लगभग होता है –
(A) 50 Ω
(B) 200Ω
(C) 270Ω
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) 270Ω
14.नियत आयाम का रेडियो तरंग निम्न में किससे उत्पादित होता है ?
(A) फिल्टर
(B) दिष्टकारी
(C) संचार तंत्र
(D) दोलित्र
show answer
(D) दोलित्र
15. प्रकाशीक तंतु का सिद्धांत है –
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
show answer
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
16.आयन मंडल  का क्रांतिक आवृत्ति परास होता है –
(A) 10(Nmax)1/2
(B) 9N2max
(C) 9N4Max
(D) 18N4max
show answer
(B) 9N2max
17. 20 MHz से अधिक आवृत्तियों का संचार उपयोग होता है –
(A) आयन मंडल
(B) उपग्रह
(C) भू-तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) उपग्रह
18.वाक् सिग्नलों का आवृत्ति परास होता है –
(A) 300 हर्ट्स से 3100 हर्ट्ज
(B) 100 हर्ट्ज से 1000 हर्ट्ज
(C) 300 हर्ट्ज से 31 x 103 हर्ट्ज
(D) 30 हर्ट्ज से 300 हर्ट्स
show answer
(A) 300 हर्ट्स से 3100 हर्ट्ज
19.संगीत के प्रेषण के लिए वाद्य यंत्रों द्वारा उच्च आवृत्तियों के स्वर उत्पन्न करने के लिए बैण्ड-चौड़ाई होती है –
(A) 20 हर्ट्ज
(B) 20 किलो हर्ट्ज
(C) 20 x 104 हर्ट्ज
(D) 200 हर्ट्ज
show answer
(B) 20 किलो हर्ट्ज
20. दृश्यों के प्रसारण के लिए विडियो सिग्नलों की बैण्ड-चौड़ाई होती है –
(A) 5.2 मेगा हर्ट्ज
(B) 52 हर्ट्ज
(C) 4.2 मेगा हल
(D) 42 हर्ट्ज
show answer
(C) 4.2 मेगा हल
संचार तंत्र all imortant objective  question 
21.  किसी  बहुत बिशाल एवं जटिल नेटवर्क से  दो या अधिक कम्प्यूटरों के बीच हर प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान कहलाता है 
(A) ई-मेल
(B) इंटरनेट
(C) फैक्स
(D) कोरियर
show answer
(B) इंटरनेट
22. इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करके इंटरनेट के उपयोग द्वारा व्यापार को प्रोन्नत करना कहलाता है-
(A) कम्प्यूटर ऑपरेटर
(B) ई-कॉमर्स
(C) ई-मेल
(D) चैटिंग
show answer
(B) ई-कॉमर्स
23. बादलों के द्वारा परावर्तन होता है –
(A) सूक्ष्म तरंगों का
(B) रेडियो तरंगों
(C) अवरक्त किरणों का
(D) पराबैंगनी किरणों का
show answer
(C) अवरक्त किरणों का
24. लघु तरंगों की परास है –
(A) 30 MHz से 30 MHz
(B) 300 kHz से 3 MHz
(C) 30 kHz 300 kHz
(D) 30 MHz से 300 MHz
show answer
(A) 30 MHz से 30 MHz
25. तनुकरण (Attenuation) का मापन किया जाता है –
(A) डेसीबल
(B) ओम
(C) साइमन
(D) म्हो
show answer
(A) डेसीबल
26. किसी disk में 2 प्लेटे हैं।सभी  में 256 बाइट्स हैं, प्रत्येक सतह  में 256 सेक्टर तथा 2560 ट्रेक्स हैं। डिस्क पैक की capicity है –
(A) 2560 यूनिट
(B) 2560 x 256 यूनिट
(C) 2560 x 256 x 256 x 2 यूनिट
(D) 2560 x 2 x 256 / 256 यूनिट 256
show answer
(C) 2560 x 256 x 256 x 2 यूनिट
27. UHF की परास है :
(A) 300 MHz से 3000 MHz
(B) 3000 से 300000 MHz
(C) 3 MHz से 30 MHz
(D) 300 KHz से 3 MHz
show answer
(A) 300 MHz से 3000 MHz
28. BER का क्या अर्थ है ?
(A) बीट इफिसिएंसी अनुपात
(B) बीट त्रुटि अनुपात
(C) बैंड इफिसिएंसी अनुपात
(D) संचार तंत्र त्रुटि दर
show answer
(B) बीट त्रुटि अनुपात
29. भू तरंग संचरण की प्रमाणिक आवृत्ति परास है
(A) ≤ 5 MHz
(B) ≤ 3 MHz
(C) ≤ 1 MHz
(D) ≤ 1.5 KHz
30. show answer
(C) ≤ 1 MHz
31.स्काई वेब संचार आधारित है –
(A) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर
(B) आयनमंडल द्वारा अवशोषण पर
(C) आयनमंडल में संचरण पर
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) आयनमंडल में संचरण पर
32. रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है –
(A) आयनोस्फियर से
(B) स्ट्रेटोस्फियर से
(C) ट्रोपोस्फियर से
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आयनोस्फियर से
33. मॉडुलन कितने प्रकार का होता है ?
(A) 2 प्रकार
(B) 3 प्रकार
(C) 4 प्रकार
(D) 5 प्रकार
show answer
(D) 5 प्रकार
34. संचार उपग्रह का आवर्तकाल है –
(A) 1 वर्ष
(B) 24 घंटे
(C) 27.3 घंटे
(D) कोई निश्चित नहीं
show answer
(B) 24 घंटे
35 डिजिटल संकेत में सम्भव है –
(A) 0  और  1
(B) सभी मान
(C) 1  तथा 0  के मध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) 0 तथा 1
संचार तंत्र all imortant objective  question 
36.राडार तथा दूर संचार में किस विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का उपयोग होता है ?
(A) माइक्रो तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C) अवरक्त विकिरण
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) माइक्रो तरंगें
संचार तंत्र all imortant objective  question 
37. किस स्थिति में प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश की किरणों का बार-बार पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है –
(A) आपतन कोण > क्रान्तिक कोण
(B) आपतन कोण = क्रान्तिक कोण
(C) आपतन कोण < क्रान्तिक कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) आपतन कोण > क्रान्तिक कोण
38. पृथ्वी सतह पर दूरी तक tv सिगनल संचरण  करने के लिए प्रेषित एण्टीना की ऊँचाई होती है :
(A) h = d/2R
(B) h = d2/R
(C) h = d2/2R
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) h = d2/2R
39. आयाम मॉडुलन सूचकांक का मान होता है
(A) हमेशा 0
(B) 1 तथा ∞ के बीच
(C) 0 तथा 1 के बीच
(D) हमेशा ∞
show answer
(C) 0 तथा 1 के बीच
40. 500 Hz के श्रव्य-आवृत्ति के आयाम मॉडुलित तरंग के लिए उपयुक्त वाहक आवृत्ति होगी
(A) 50 Hz
(B) 100 Hz
(C) 500 Hz
(D) 50,000 Hz
show answer
(D) 50,000 Hz
41. मॉडुलन वह युक्ति है जिससे –
(A) जो  रेडियो वाहक आवृत्ति पर निर्भर करता है
(B) दो आवृत्तियों को अलग किया जाता है
(C) वाहक से जानकारी अलग निकाली जाती है
(D) ध्वनि आवृत्ति का प्रवर्धन करता है
show answer
(A) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है
संचार तंत्र all imortant objective  question 
42. रेडियो तरंग का वेग होता है –
(A) 100 मी०/से०
(B) 3 x 108 मी०/से०
(C) 180 मील/घंटा
(D) 400 मील/मिनट
show answer
(B) 3 x 108 मी०/से०
43.विरूपण विहीन, मॉडुलित का सर्वाधिक प्रतिशत है –
(A) 100%
(B) 75%
(C) 110%
(D) 50%
show answer
(A) 100%
44. आयाम मॉडुलित में वाहक तरंग आयाम –के अनुसार बदलती है
(A) आयाम स्थिर रखा जाता है
(B) आवृत्ति मॉडुलित वोल्टेज
(C) आयाम मॉडुलित वोल्टेज
(D) आयाम मॉडुलित आवृत्ति
show answer
(C) का आयाम मॉडुलित वोल्टेज
45. आयाम मॉडुलित तरंग में सूचना निहित होती है –
(A) केवल वाहक तरंगों में
(B) वाहक तरंगों तथा दोनों पार्श्व बैण्डों में
(C) केवल पार्श्व बैण्डों में
(D) केवल उच्च पार्श्व बैण्डों में
show answer
(C) केवल पार्श्व बैण्डों में
संचार तंत्र all imortant objective  question 
46.दृश्य सिग्नल, टेलीविजन व्यवस्था में होता है –
(A) आवृत्ती मॉडुलित
(B) आयाम मॉडुलित
(C) पल्स मॉडुलित
(D) कला मॉडुलित
show answer
(B) आयाम मॉडुलित
47. वैसी युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता है, उसे कहते है –
(A) लेसर
(B) रडार
(C) मोडेम
(D) फैक्स
show answer
(C) मोडेम
48.वैसी युक्ति जिसकी संक्षिप्ती बोधन “विकिरण के उद्दीपित उत्सर्जन द्वारा माइक्रो-तरंगों का प्रवर्धन” है, जिसमें समाविष्ट प्रतिलोमन की क्रिया होती है, कहा जाता है –
(A) कम्प्यूटर
(B) रडार
(C) लेसर
(D) मेसर
show answer
(D) मेसर
संचार तंत्र all imortant objective  question 
49.आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होता है –
(A) विरल माध्यम
(B) संघन माध्यम
(C) मुक्त आकाश
(D) परावैद्युत माध्यम
show answer
(A) विरल माध्यम
50.वैसी यंत्र जो  तीव्र, एकवर्णी, सीधा तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश किरण पुंज प्राप्त किया जाता है, उसे कहते हैं –
(A) लेसर
(B) रडार
(C) टेलीविजन
(D) कम्प्यूटर
show answer
(A) लेसर
facebook
matric exam 2025
संचार तंत्र all imortant objective  question 
completed
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top