शहरीकरण एवं शहरी जीवन
लघु उत्तरीय प्रश्न :
1. किन तीन प्रक्रियाओं के द्वारा आधुनिक शहरों की स्थापना निर्णायक रूप से हुई ?
उत्तर – पहला , औद्योगिक पूंजीवाद का उदय , दूसरा विश्व के विशाल भूभाग पर औपनिवेशिक शासन की स्थापना और तीसरा लोकतांत्रिक आदर्शों का विकास , इन्हीं तीन प्रक्रियाओं के द्वारा आधुनिक शहरों की स्थापना निर्णायक रूप से हुई ।
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
2. समाज का वर्गीकरण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किस भिन्नता के आधार पर किया जाता है ?
उत्तर – समाज का वर्गीकरण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गाँव की आबादी , खेती , व्यापार और उत्पादन , शिक्षा इत्यादि क्रियाओं के अनुपात के आधार पर किया जाता है ।
3. आर्थिक तथा प्रशासनिक संदर्भ में ग्रामीण तथा नगरीय बनावट के दो प्रमुख आधार क्या हैं ?
उत्तर – आर्थिक तथा प्रशासनिक संदर्भ में ग्रामीण तथा नगरीय व्यवस्था के दो मुख्य आधार है ।
(i)जनसंख्या का घनत्व तथा
(ii) कृषि आधारित आर्थिक क्रियाओं का अनुपात ।
4. गांव के कृषिजन्य आर्थिक क्रियाकलापों की विशेषता को दर्शायें ।
उत्तर – गाँवों की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि संबंधी व्यवसाय से जुड़ा है । अधिकांश वस्तुएँ कृषि उत्पाद ही होती है जो इनकी आय का प्रमुख सोत होता है । अत एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था मूलत जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था की अवधारणा पर आधारित थी ।
5 . शहर किस प्रकार की क्रियाओं का केन्द्र होते हैं ?
उत्तर – शहर राजनीतिक प्राधिकार के केन्द्र होते हैं जहाँ दस्तकार , व्यापारी और अधिकारी बसते है ।
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
6. नगरीय जीवन एवं आधुनिकता एक – दूसरे से अभिन्न रूप से कैसे जुड़े हुए हैं ?
उत्तर – शहरों का सामाजिक जीवन आधुनिकता के साथ अभिन्न रूप से जोड़ा जा सकता है । वास्तव में यह एक दूसरे की अनभिव्यक्ति है । शहरों को आधुनिक व्यक्ति का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है ।
7. नगरों में विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग अल्पसंख्यक हैं ऐसी मान्यता क्यों बनी है ?
उत्तर – लंदन अगर एक ओर मनीषियों और धनी लोगों का शहर था तो दूसरा सूत्य यूह भी था कि ये अवसर केवल , कुछ व्यक्तियों को ही प्राप्त थे जो सामाजिक तथा आर्थिक विशेषाधिकार प्राप्त अल्पसंख्यक वर्ग थे जो पूर्णरूपेण उन्मुक्त तथा संतुष्ट जीवन जी सकते थे । चूंकि अधिकतर व्यक्ति जो शहरों में रहते थे , बाध्यताओं में ही सीमित थे तथा उन्हें सापेक्षिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं थी ।
8. नागरिक अधिकारों के प्रति एक नई चेतना किस प्रकार के आंदोलन या प्रयास से बने ?
उत्तर – डेविड थॉम्सन के अनुसार , इस औद्योगीकरण का सबसे बड़ा प्रभाव सामाजिक नैतिक मूल्यों में बदलाव लाया और इसके कारण एक नई चेतना जागृत हुई ।
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
9. व्यावसायिक पूंजीवाद ने किस प्रकार नगरों के उद्भव में अपना योगदान दिया ?
उत्तर – शहरों की बढ़ती आबादी के साथ उन्नीसवीं शताब्दी में अधिकतर आंदोलन जैसे – चार्टिडिग दस घंटे का आंदोलन में पुरुष भी बड़ी संख्या में एकजुट हुए . व्यवसायी वर्ग – नगरों के उदभव का एक प्रमुख कारण व्यावसायिक पूँजीवाद के उदय के साथ संभव हुआ ।
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
10. शहरों के उद्भव में मध्यम वर्ग की भूमिका किस प्रकार की रही ?
उत्तर – शहरों के उद्भव ने मध्यम वर्ग को भी शक्तिशाली बनाया । एक नये शिक्षित वर्ग का अभ्युद्य जहाँ विभिन्न पेशों में रहकर भी औसतन एक समान आय प्राप्त करने वाले वर्ग के रूप में उभर कर आये एवं बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में स्वीकार किये गये ।
11. अमिक वर्ग का आगमन शहरों में किस परिस्थितियों के अन्तर्गत हुआ ?
उत्तर – आधुनिक शहरों में जहाँ एक ओर पूँजीपति वर्ग का अभ्युदय हुआ तो दूसरी और अमिक वर्ग । सामती व्यवस्था के अनुरूप विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग के द्वारा सर्वहारा वर्ग का शोषण प्रारम्भ हुआ , जिसके परिणामस्वरूप शहरों में श्रमिक वर्ग का आगमन हुआ ।
शहरीकरण एवं शहरी जीवन
12. शहरों ने किन नई समस्याओं को जन्म दिया ?
उत्तर– शहरो ने आवास और जलापूर्ति की समस्याओं को जन्म दिया क्योंकि शहर के अनियोजित विस्तार के कारण 1850 तक शहर में आवास और जलापूर्ति की समस्या बढ़ चुकी थी ।