[ 1 ]. विधुत फ्यूज विधुत -धारा के किस नियम पर कार्य करता है ?-
(a) उष्मीय
(b) चुंबकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से सभी
[ 2 ] एक किलोवाट-घंटा कितने जुल के बराबर है ?
(a) 0.36 × 10¹⁰ जूल
(b) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल
(c) 3.6 × 10⁶ जूल
(d) इनमें कोई नहीं
[ 3 ] विधुत घंटी कार्य करती है ?
(a) उष्मीय प्रभाव
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) चुंबकीय प्रभाव
(d) इनमें से सभी
show answer
[ 4 ] लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान हो जाता है –
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) परिवर्तित रहता है
[ 5 ] डायनेमो किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(b) प्रेरित धारा पर
(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(d) इनमें से सभी
[ 6 ] डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त की जाती है ?
(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएँ
(d) कोई नही
[ 7 ] विधुत बल्ब में गैस भरी होती है –
(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है।
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन गैस
[ 8 ] भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती धारा की प्रवृति होती है –
(a) 50 Hz
(b) 60 Hz
(c) 80 Hz
(d) 100 Hz
[ 9 ] हमारे देश में विधुतमय और उदासीन तार के बीच का विभवांतर होता है ?.
(a) 80 V
(b) 120V
(c) 220 V
(d) 440 V
[ 10 ] विधुतमय तार का रंग …….. होता है ?
(a) पीला
(b) लाल
(c) काला
(d) नीला
[ 11 ] -घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार किस प्रकार का रंग होता है ?
(a) नीला
(b) हरा
(c) काला
(d) लाल
[ 12 ] चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक क्या होता है –
(a) बेबर
(b) टेसला
(c) फैराडे
(d) इनमे से सभी
[ 13 ] विधुत – चुंबकीय प्रेरण की खोज किया था ?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल
(c) फ्लेमिंग ने
(d) इनमे से सभी
[ 14 ] किसी चालक में प्रति सेकंड में उत्पन्न ऊष्मा हो सकती है ?
(a) धारा के समानुपाती
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती
(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती
(d) इनमे से कोई नही
[ 15 ] इनमे कौन चुम्बकीय पदार्थ नहीं है ?
(a) लोहा
(b) निकेल
(C) पीतल
(d) ताम्बा
[ 16 ] निम्नलिखित में से पृथ्वी का विभव होता है :
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) इनमे से सभी
[ 17 ] चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है :
(a) न्यूटन प्रति मीटर
(b) न्यूटन प्रति एम्पियर
(c) न्यूटन मीटर
(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर
[ 18 ] चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा उत्पन करती है :
(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।
(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है
(d) कोई घटना नहीं घटती है
[ 19 ] चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात होती है –
(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(b) ओम के नियम से
(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(d) फराडे के नियम से
[ 20 ] विधुत मोटर को चलाया जाता है ? –
(a) प्रत्यावर्ती धारा पर
(b) दिष्ट धारा पर
(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर
(d) कोई नहीं
[ 21 ] विधुत-मोटर की क्रिया किस प्रभाव पर आधारित है ? –
(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर
(c) आर्मेचर के घूर्णन पर
(d)इनमे से सभी पर
[ 22 ] डायनेमो मे किस उर्जा को बदला जाता है –
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) इनमे से सभी
[ 23 ] विधुत मोटर में किस उर्जा को बदला जाता है –
(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में
[ 24 ] विधुत-धारा द्वारा उत्पन चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?
(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(c) ओम के नियम से
(d) फैराडे के नियम से
[ 25 ] चुंबकीय क्षेत्र ऐसी राशि है जिसमें होता हैं
(a) परिमाण
(b) दिशा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) कोई नहीं
[ 26 ] कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का ……….. होता है ?
(a) समानुपाती होता है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) दोनों होते हैं
(d) कोई नहीं
[ 27 ] छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होती है ?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
[ 28 ] जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(a) एव(b ) दोनों
(d) स्थितिज ऊर्जा
[ 29 ] किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति का पता करता है, उस कहते हैं
(a) वोल्टमीटर
(b) आमीटर
(c) गैल्वनोमीटर
(d) इनमें से सभी
[ 30 ] माइकल फैराडे थे, क्या थे
(a) खगोलशास्त्री
(b) भौतिकशास्त्री
(c) रसायनशास्त्री
(a )एंव (b ) दोनों