विधुत चुम्बकीय तरंगें

विधुत चुम्बकीय तरंगें

Whatsapp Group
youtube

विधुत चुम्बकीय तरंगें

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

1. निम्न में से किसका  तरंगदैर्य का मान अधिकतम है ?

(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें

show answer

(A) रेडियो तरंग

 

2.निम्न में से  किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है:

(A) X-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग

show answer

(B) Y-किरणें

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

3.माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास में क्या होता  है ?.

(A) 3 x 108 – 4 x 104
(B) 7.5 x 104 – 3.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011– 3 x 1018

show answer

(D) 3 x 1011– 3 x 1018

 

4.निम्न में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य परास (मी० में)क्या होता है ?.

(A) 6.2 x 10-7 – 7.5 x 10-7
(B) 5.9 x 10-7 – 6.2 x 10-7
(C) 4 x 10-7-4.5 x 10-7
(D) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7

show answer

(A) 6.2 x 10-7 – 7.5 x 10-7

 

5.निम्हन में  हरा रंग के तरंगदैर्घ्य परास ( मीटर में )क्या  होता है –

(A) 4 x 10-7_ 4.5 x 10-7
(B) 4.5 x 10-7-5 x 10-7
(C) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7

 

6.विधुत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में  क्या हो सकती है ?.

(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) समान

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

 

7.विधुत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है ?

(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(D) इनमें से कोई नहीं

8.विस्थापन धारा का मात्रक क्या होता है ?.

(A) A
(B) Am
(C) OmA
(D) J

show answer

(A) A

 

9. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में किस विधि का उपयोग की जाती है ?.

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें

 

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

10.विधुत-चुम्बकीय तरंग में विधुतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य कलान्तर का मान क्या होता  है?.

(A) 0
(B) विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकी
(C) π
(D) कुछ भी

show answer

(A) 0

 

11. निम्न में से अवरक्त किरणें इन क्षेत्रों के मध्य स्थित हैं ?.

(A) रेडियो तरंगों एवं सूक्ष्म तरंगों
(B) सूक्ष्म तरंगों एवं दृश्य प्रकाश के बीच
(C) दृश्य प्रकाश एवं पराबैगनी क्षेत्र के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) सूक्ष्म तरंगों एवं दृश्य प्रकाश के बीच

 

12.इनमे से  किसकी तरंग लंबाई न्यूनतम है ?.

(A) एक्स-रे
(B) रेडियो-तरंग
(C) गामा-रे
(D) टेलीविजन-तरंग

show answer

(C) गामा-रे

 

13. निम्न में से  विधूत चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व u हो तो.

(A) u μ E2
(B) u μ E
(C) u μ B
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) u μ E2

 

14. निम्न में  चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विधुत क्षेत्र E के अनुपात (B/E) का SI मात्रक होता है?.

(A) ms-1
(B) sm-1
(C) ms
(D) ms-2

show answer

(B) sm-1

 

15.निम्नलिखित में  किसे महत्तम बेधन क्षमता है ?

(A) X-किरणें
(B) कैथोड किरणें
(C) α-किरणें
(D) γ-किरणें

show answer

(D) γ-किरणें

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

16.इनमे से एक्स-किरण की आवृत्ति परास कौन सही है ?.

(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 1018 – 3 x 1016
(C) 3 x 108 – 3 x 1012
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) 3 x 1018 – 3 x 1016

 

17.रेडियो तरंग की आवृत्ति परास क्या होती है ?.

(A) 3 x 1016 – 7.5 x 1014
(B) 7.5 x 1014 – 3.8 x 1014
(C) 3 x 108 – 3 x 1018
(D) 3 x 104 – 3 x 102

show answer

(C) 3 x 108 – 3 x 1018

 

18.ऐसी रेडियो तरंगें जिनकी आवृत्ति टेलीविजन सिग्नल से ज्यादा होती है तो क्या कहलातीहै ?.-

(A) माइक्रोवेव
(B) x-rays
(C) γ-rays
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) माइक्रोवेव

 

19. निम्नलिखित में  बहुमुल्य नगों (पत्थरों) की पहचान में कौन-सहायक होती है ?

(A) अल्ट्राभायलेट किरण
(B) अवरक्त किरणें
(C) X-rays
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) अल्ट्राभायलेट किरण

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

20गामा-किरणों की आवृत्ति परास हर्ट्ज में है क्या होता है ?.

(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 108 – 3 x 104
(C) 3.8 x 104 -3 x 1011
(D) 3 x 1016 – 7.5 x 1014

show answer

(A) 3 x 1021-3 x 1018

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

21 .विधुत्-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति किनके द्वारा होती है ?.

(A) एक त्वरित आवेश
(B) एक स्थिर आवेश
(C) अनावेशित आवेश
(D) गतिशील आवेश

show answer

(A) एक त्वरित आवेश

22.माइक्रोतरंग वह विधुत्-चुम्बक तरंग है जिनकी आवृत्ति परास  किसके बराबर होती है ?.

(A) माइक्रो हर्ट्ज
(B) मेगा हर्ट्ज
(C) जिगा हर्ट्ज
(D) हर्ट्ज हैं।

show answer

(C) जिगा हर्ट्ज

विधुत चुम्बकीय तरंगें OBJECTIVE QUESTION

23.निम्न में त्वरित आवेश उत्पन्न करती है ?.

(A) α-किरणें
(B) γ-किरणें
(C) β-किरणें
(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें

show answer

(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें

 

24. विधुत्-चुम्बकीय तरंग स्पेक्ट्रम का सबसे लघु तरंगदैर्घ्य का नाम क्या है  

(A) माइक्रो तरंग
(B) पराबैंगनी
(C) x-किरण
(D) γ-किरणें

show answer

(D) γ-किरणें

 

25.विधुत्-चुम्बकीय तरंग कैसी होती है ?.

(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) प्रगामी तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) अनुप्रस्थ

 

 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

COMPLETED

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top