विधुतधारा [Ac] chapter -3 class 12th objective

Whatsapp Group
youtube

विधुतधारा

विधुतधारा

[ 1 ]  कौन अद्ध चालक नहीं है?
( A ) सिलिकन
( B ) जर्मेनियम
( C ) पारा
( D ) कोई नहीं

Answer :- (C) पारा

[ 2 ] वोल्ट/ऐम्पियर  से किसे प्रदर्शित किया जाता है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट

Answer :- (C) ओम

[ 3 ] विधुत प्रतिरोध (Resistence )का मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट

Answer :- (C) ओम

[ 4 ] विधुत धारा (Ac)  का  मात्रक होता है-
( A ) वाट
( B ) वोल्ट
( C ) ओम्
( D ) एम्पियर

Answer :- (D) एम्पियर

[ 5 ] जब किसी 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध का मान  होगा-
( A ) 1ओम
( B ) 2 ओम
( D ) 3 ओम
( D ) 6 ओम

Answer :- (D) 6 ओम

[ 6 ] विभवान्तर (voltage)का S.I. मात्रक क्या होता है ?
( A ) जुल
( B ) वाट
( C ) एम्पियर
( D ) वोल्ट

Answer :- (D) वोल्ट

[ 7 ] विभव का मात्रक क्या होगा –
( A ) ऐम्पिगर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट

Show Answer
Answer :- (B) वोल्ट

[ 8 ] जब किसी 100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध (resistence) क्या होगा?
( A ) 900 ओम
( B ) 484 ओम
( C ) 220 ओम
( D ) 100 ओम

Answer :- (B) 484 ओम

[ 9 ] टंगस्टन  किस ताप पर पिघलता है?
( A ) 2500°C
( B ) 3000°C
( C ) 3500°C
( D ) 4000°C

Answer :- (C) 3500°C

[ 10 ] विद्यत शक्ति (POWER) का मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट

Answer :- (D) वाट

vidyut dhara objective question 2024
[ 11 ] प्रतिरोध (resistence) का SI मात्रक क्या है?
( A ) जुल
( B ) एम्पियर
( C ) वॉट
( D ) ओम

Answer :- (D) ओम

[ 12 ] 12 Volt विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश (charge ) को ले जाने में कार्य किया जाता है-
( A ) 6J
( B ) 24 J
( C ) 14J
( D ) 10 J

Answer :- (B) 24 J

[ 13 ] सेल (cell )के विधुत वाहक बल का मात्रक होता है–
( A ) ओम
( B ) वोल्ट
( C ) एम्पियर
( D ) कूलम्ब

Answer :- (B) वोल्ट

[ 14 ] एमीटर (ammetre) के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पमांक है-
( A ) 0.1A
( B ) 0.01A
( C ) 0.2A
( D ) 0.02A

Answer :- (A) 0.1A

[ 15 ] आवेश( charge ) का S.I. मात्रक होता है-
( A ) वोल्ट
( B ) ओम
( C ) जूल
( D ) कुलम्ब

Answer :- (D) कुलम्ब

[ 16 ] जब किसी चालक (conductor) तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-
( A ) परमाणु
( B ) आयन
( C ) प्रोटॉन
( D ) इलेक्ट्रॉन

Answer :- (D) इलेक्ट्रॉन

[ 17 ] निम्न में कौन विधुत का सुचालक है ?
( A ) सल्फर
( B ) प्लास्टिक
( C ) आयोडीन
( D ) ग्रेफाइट

Answer :- (D) ग्रेफाइट

[ 18 ]  इसमे विभवान्तर  का मात्रक होगा ?
( A ) वाट
( B ) एम्पियर
( C ) वोल्ट
( D ) ओम

Answer :- (C) वोल्ट

[ 19 ] विधुत बल्ब (bulb) का तन्तु किस धातु का बना होता है?
( A ) लोहा
( B ) टंगस्टन
( C ) ताँबा
( D ) सोना

Answer :- (B) टंगस्टन

[ 20 ]जब किसी दो  10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
( A ) 20 ohm
( B ) 20/3 ohm
( C ) 30 ohm
( D ) 10 ohm

Answer – (C) 30 ohm

vidyut dhara question answer
[ 21 ] किसी बल्व में 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित किया जाता है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध का मान होगा
( A ) 55 ohm
( B ) 10 ohm
( C ) 220 ohm
( D ) 110 ohm

Answer :- (D) 110 ohm

[ 22 ]  सौर बैटरी से से धारा प्राप्त होती है
( A ) AC
( B ) DC
( C ) AC और DC दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B) DC

[ 23 ] आमीटर को विधुत परिपथ में किस क्रम में  जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B ) समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) श्रेणी क्रम

[ 24 ] वोल्टमीटर (voltmeter) को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B )समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer-( B )समांतर क्रम

विधुतधारा ka objective question

विधुतधारा

[ 25 ] विभवांतर  ( voltage ) मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?
( A ) अमीटर
( B ) वोल्टमीटर
( C ) गैल्वेनोमीटर
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B ) वोल्टमीटर

[ 26 ] 1 वोल्ट (volt) कहलाता है ?
( A ) जूल/ सेकंड
( B ) जूल/कुलम्ब
( C ) जूल /एम्पियर
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer :- (B जूल/कुलम्ब

[ 27 ] किलोवाट घंटा (Kilo Waat Hour) मात्रक है
( A ) धारा का
(B ) समय का
( C ) विधुत ऊर्जा का
( D ) विधुत शक्ति का

Answer :-(C) विधुत ऊर्जा का

[ 28 ] विधुत हीटर की कुंडली किस तत्व का बनाया  जाता है-
( A ) नाइक्रोम
( B ) टंगस्टन
( C ) तांबा
( D ) जस्ता

Answer :- (A) नाइक्रोम

विधुतधारा ka objective question

[ 29 ] विधुत चुम्बक (magnet) बनाए जाते है ?
( A ) इस्पात के
( B ) चांदी के
( C ) पीतल के
( D ) नरम लोहे के

Answer :- (D) नरम लोहे के

[ 30 ] विधुत धारा (current) उत्पन्न करने की युक्ति है
( A ) जनित्र
( B ) मोटर
( C ) एमीटर
( D ) गैल्वेनोमीटर

Answer :- (A) जनित्र

[ 31 ] एक HP (horsepower) बराबर होता है –
( A ) 746 W
( B ) 736 W
( C ) 767 W
( D ) 756 W

Answer :- (A) 746 W

class 10th Science vidyut dhara ka Objective
[ 32 ] निम्न में कौन-सा संबंध सत्य है ?
( A ) V=1/R
( B ) V=R/1
( C ) V=IR
( D ) V=IR2

Answer ⇒ ( C ) V=IR

[ 33 ] विधुत परिपथ में विधुत शक्ति सूत्र है 
( A ) I2R
( B ) IR2
( C ) V2I
( D ) VI2

Answer ⇒ ( A ) I2R

विधुतधारा ka objective question

[ 34 ] स्थिर विधुत में आवेश –में रहते हैं ।
( A ) विरामावस्था 
( B ) गति की अवस्था 
( C ) दोनों अवस्था में रहते हैं
( D ) किसी भी अवस्था में 

Answer ⇒ ( A ) विरामावस्था में रहते हैं ।

[ 35 ] धारा में आवेश  (  charge )  रहते हैं
( A ) विरामावस्था में
( B ) गतिशील की अवस्था में
( C ) किसी भी अवस्था में
( D ) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ ( B ) गतिशील  की अवस्था में

[ 36 ] ऊर्जा  ( energy)  का S.I. मात्रक होता है—
( A ) कैलोरी
( B ) जूल
( C ) ताप
( D ) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ ( B ) जूल

विधुतधारा ka objective question

[ 37 ] 1 किलो-वाट-घंटा का घरेलु मात्रक क्या है ?

( A ) यूनिट
( B ) वाट
( C ) वाट-घंटा
( D ) जूल/घंटा

Show Answer
Answer ⇒ ( A ) यूनिट

[ 38 ] 1 जूल  (joule ) का मान होता है
( A ) 4.18 कैलोरी
( B ) 0.24 कैलोरी
( C ) 0.42 कैलोरी
( D ) इनमें से सभी सत्य हैं

Show Answer
Answer ⇒ ( B ) 0.24 कैलोरी

[ 39 ] शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड ( electrode )किस धातु का होता है ?
( A ) कार्बन का
( B ) जस्ता का
( C ) तांबा का
( D ) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ ( B ) जस्ता का

[ 40 ] . शुष्क सेल ( dry cell में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता) है 
( A ) कॉपर का
( B ) जस्ता का
( C ) कार्बन का
( D ) लोहे का

Show Answer
Answer ⇒ ( C ) कार्बन का

[ 41 ] किसी कुण्डली का प्रतिरोध  (resistence) ज्ञात करने का सूत्र है –
( A ) R = V X I
( B )  R = V/p
( C ) R = V/I
( D ) R = V -l

Answer ⇒( D ) R = V -l

विधुतधारा ka objective question

[ 42 ] बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार किस धातु का बना होता है-
( A ) टिन का
( B ) ताँबे का
( C ) ताँबे or टिन 
( D ) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ ( C ) ताँबे or टिन का

[ 43 ] विधुतधारा  में 1 (Electron volt) बराबर होता है –
( A ) 1.6 x 10-19 J
( B ) 1.6 x 10-30 J
( C ) 1.6 x 1027 J
( D ) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ ( A ) 1.6 x 10-19 J

[ 44 ] 1 m A = क मान होता है?
( A ) 10-3A
( B ) 10-2A
( C ) 10-1A
( D ) 10-11 A

Show Answer
Answer ⇒ ( A ) 10-3A

[ 45 ] 1 μ A ( micro ampear)  = कितना है ?
( A ) 10-5A
( B ) 10-4A
( C ) 10-3A
( D ) 10-6A

Answer ⇒ ( D ) 10-6A

[ 46 ] विधुत-परिपथ की शक्ति( power)  होती है ।
( A ) VI
( B ) V2R
( C ) V/R
( D ) V2/R

Answer ⇒ ( D ) V2/R

विधुतधारा ka objective question
[ 47 ] जब Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो कार्य होगा –
( A ) V/Q
( B ) Q/V
( C ) V.Q
( D ) V–Q

Answer ⇒ ( C ) V.Q

[ 48 ] सेल बाहरी परिपथ  से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं –
( A ) धन ध्रुव
( B ) ऋण-ध्रुव
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) धन-ध्रुव

[ 49 ] किसी चालक का प्रतिरोध ( resitence)   निर्भर करता है –
( A ) चालक की लम्बाई पर
( B ) चालक के अनप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
( C ) चालक की प्रकृति पर
( D ) उपर्युक्त सभी पर

Answer ⇒ ( D ) उपर्युक्त सभी पर

[ 50 ] इलेक्ट्रॉन पर आवेश क मान  होता है –
( A ) 1.6 x 1020 कूलंब
( B ) 1.6 x 1027 कूलंब
( C ) 1.6 x 1019 कूलंब
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) 1.6 x 1019 कूलंब

facebook 

inter exam 2025 

completed

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top