विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति Objective Question Hindi

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति

Whatsapp Group
youtube

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत

1. जब मुक्त इलेक्ट्रॉन का  गतिज ऊर्जा जब दुगुनी हो तब  डी.-ब्रोग्ली तरंगदैर्घ्य  क्या होगा :
(A) 1/√2
(B) √2
(C) 1/2
(D) 2

show answer

(A) 1/√2

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

2. एक पदार्थ का कार्य फलन 4ev है। वेहली तरंगदैर्ध्य होगा :

(A) 540 nm
(B) 400 nm
(C) 310 nm
(D) 220 nm

show answer

(C) 310 nm

 

3. फोटो सेल आधारित है –

(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव पर
(B) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(C) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(D) विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पर

show answer

(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव पर

 

4. इसमे कौन डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य λ का सूत्र गलत्त  है ?

(A) λ = h/mν
(B) λ = h/√2mE
(C) λ = h/√3mKT
(D) λ = √2mqV/h

show answer

(D) λ = √2mqV/h

 

5. जब  कण की स्थिति में अनिश्चितता Δx है तो संवेग में अनिश्चितता बड़ी होगी तो मान  –

(A) h/4πΔx से
(B) 2h/Δx से
(C) 3h/Δx से
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) h/4πΔx से

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

6. वैज्ञानिक  डेविसन और जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की किस  प्रकृति का सत्यापन हुआ  –

(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) आवेशित कण
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) तरंग प्रकृति

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति

7. ताँबा का कार्यफलन होता है –

(A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
(B) कुछ जूल
(C) कुछ वाट
(D) कुछ वोल्ट

show answer

(A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

8. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो

(A) E1 = E2
(B) E1 > E2
(C) E1 < E2
(D) E1 = 2E2

show answer

(B) E1 > E2

 

9. प्रकाश-फोटॉनों की ऊर्जा है

(A) hν
(B) hυ/c
(C) h/υ
(D) υ/h

show answer

(A) hν

 

10.  किसी उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर किस पर निर्भर  करती है –

(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) (B) एवं (C) दोनों

show answer

(D) (B) एवं (C) दोनों

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

11. फोटॉन की ऊर्जा (E) है –

(A) hυ
(B) hυ/c
(C) 1/2mν
(D) h/p

show answer

(A) hυ

 

12. .किसी लम्डा λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा  का मान है –

(A) hcλ
(B) hc/λ
(C) hλ/c
(D) λ/hc

show answer

  (B) hc/λ

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति

13. इनमें कौन अनाविष्ट है ?

(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) फोटॉन
(D) प्रोटॉन

show answer

  (C) फोटॉन

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति

14. फोटॉन का संवेग होता है –

(A) hυ
(B) h/υ
(C) hυ/c
(D) mc2

show answer

(C) hυ/c

 

15. प्लांक नियतांक की विमा है –

(A) ML2T-1
(B) ML2T-2
(C) MLT-1
(D) MLT-2

show answer

(A) ML2T-1

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

16. प्लांक नियतांक का मान SI मात्रक होता है –

(A) Js
(B) Ws
(C) Js-1
(D) Js-2

show answer

(A) Js

 

17. प्लांक नियतांक का मान होता है –

(A) 6.63 x 10-34 Js
(B) 6.6 x 10-24 JS-1
(C) 6.67 x 10-11 Nkg-l
(D) 9 x 109 N

show answer

(A) 6.63 x 10-34 Js

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

18. एक्स किरणें बनी हैं –

(A) ऋणाविष्ट कणों से
(B) धनाविष्ट कणों से
(C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण से
(D) न्यूट्रॉन से

show answer

(C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण से

बिहार बोर्ड  विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question

 

19. एक्स-किरणों के तरंगदैर्घ्य का क्रम होता हैं-

(A) 1 cm
(B) 1 m
(C) 1 micron
(D) 1 Å

show answer

(D) 1 Å

 

20. धातुओं पर प्रकाश पड़ने पर जब इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं, तो कहलाता है 

(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(B) फोटोग्राफी
(C) प्रकाशमिति
(D) प्रकाश-संश्लेषण

show answer

(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

 

21. द्रव्य तरंग की परिकल्पना किया –

(A) प्लांक ने
(B) टॉमसन ने
(C) आइंस्टीन ने
(D) डी-ब्रॉग्ली ने

show answer

(D) डी-ब्रॉग्ली ने

 

22. डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य है –

(A) λ = h/mν
(B) λ = hmν
(C) λ = hν
(D) λ = mc2/ν

show answer

(A) λ = h/mν

 

23.  Voltage  से त्वरित इलेक्ट्रॉन का डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य का समीकरण है –

(A) λ = h/m
(B) λ = h/√meV
(C) λ = eV
(D) λ = 1/2mV2

show answer

(B) λ = h/√meV

 

24. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव होता है –

(A) प्रकाश के तरंग-प्रकृति के कारण
(B) प्रकाश के कण-प्रकृति के कारण
(C) दोनों ही कारणों से
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) प्रकाश के कण-प्रकृति के कारण

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

completed

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top