विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
1. जब मुक्त इलेक्ट्रॉन का गतिज ऊर्जा जब दुगुनी हो तब डी.-ब्रोग्ली तरंगदैर्घ्य क्या होगा :
(A) 1/√2
(B) √2
(C) 1/2
(D) 2
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
2. एक पदार्थ का कार्य फलन 4ev है। वेहली तरंगदैर्ध्य होगा :
(A) 540 nm
(B) 400 nm
(C) 310 nm
(D) 220 nm
show answer
3. फोटो सेल आधारित है –
(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव पर
(B) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(C) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(D) विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पर
show answer
4. इसमे कौन डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य λ का सूत्र गलत्त है ?
(A) λ = h/mν
(B) λ = h/√2mE
(C) λ = h/√3mKT
(D) λ = √2mqV/h
show answer
5. जब कण की स्थिति में अनिश्चितता Δx है तो संवेग में अनिश्चितता बड़ी होगी तो मान –
(A) h/4πΔx से
(B) 2h/Δx से
(C) 3h/Δx से
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
6. वैज्ञानिक डेविसन और जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की किस प्रकृति का सत्यापन हुआ –
(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) आवेशित कण
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
7. ताँबा का कार्यफलन होता है –
(A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
(B) कुछ जूल
(C) कुछ वाट
(D) कुछ वोल्ट
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
8. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो
(A) E1 = E2
(B) E1 > E2
(C) E1 < E2
(D) E1 = 2E2
show answer
9. प्रकाश-फोटॉनों की ऊर्जा है
(A) hν
(B) hυ/c
(C) h/υ
(D) υ/h
show answer
10. किसी उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर किस पर निर्भर करती है –
(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) (B) एवं (C) दोनों
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
11. फोटॉन की ऊर्जा (E) है –
(A) hυ
(B) hυ/c
(C) 1/2mν
(D) h/p
show answer
12. .किसी लम्डा λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा का मान है –
(A) hcλ
(B) hc/λ
(C) hλ/c
(D) λ/hc
show answer
13. इनमें कौन अनाविष्ट है ?
(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) फोटॉन
(D) प्रोटॉन
show answer
14. फोटॉन का संवेग होता है –
(A) hυ
(B) h/υ
(C) hυ/c
(D) mc2
show answer
15. प्लांक नियतांक की विमा है –
(A) ML2T-1
(B) ML2T-2
(C) MLT-1
(D) MLT-2
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
16. प्लांक नियतांक का मान SI मात्रक होता है –
(A) Js
(B) Ws
(C) Js-1
(D) Js-2
show answer
17. प्लांक नियतांक का मान होता है –
(A) 6.63 x 10-34 Js
(B) 6.6 x 10-24 JS-1
(C) 6.67 x 10-11 Nkg-l
(D) 9 x 109 N
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
18. एक्स किरणें बनी हैं –
(A) ऋणाविष्ट कणों से
(B) धनाविष्ट कणों से
(C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण से
(D) न्यूट्रॉन से
show answer
बिहार बोर्ड विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective question
19. एक्स-किरणों के तरंगदैर्घ्य का क्रम होता हैं-
(A) 1 cm
(B) 1 m
(C) 1 micron
(D) 1 Å
show answer
20. धातुओं पर प्रकाश पड़ने पर जब इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं, तो कहलाता है
(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
(B) फोटोग्राफी
(C) प्रकाशमिति
(D) प्रकाश-संश्लेषण
show answer
21. द्रव्य तरंग की परिकल्पना किया –
(A) प्लांक ने
(B) टॉमसन ने
(C) आइंस्टीन ने
(D) डी-ब्रॉग्ली ने
show answer
22. डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य है –
(A) λ = h/mν
(B) λ = hmν
(C) λ = hν
(D) λ = mc2/ν
show answer
23. Voltage से त्वरित इलेक्ट्रॉन का डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य का समीकरण है –
(A) λ = h/m
(B) λ = h/√meV
(C) λ = eV
(D) λ = 1/2mV2
show answer
24. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव होता है –
(A) प्रकाश के तरंग-प्रकृति के कारण
(B) प्रकाश के कण-प्रकृति के कारण
(C) दोनों ही कारणों से
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
completed