वास्तविक संख्या 10th Ex 1.3
वास्तविक संख्या 10th Ex 1.3
वास्तविक संख्या 10th Ex 1.3
matric exam 2024
मैट्रिक परीक्षा 2024 (Matric Exam 2024) की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको यहां पर कक्षा 10 गणित (Class 10th Mathematics Question Answer) का कक्षा 10 वास्तविक संख्या क्वेश्चन आंसर (Class 10th Real Number subjective Question Answer 2024) यहां पर दिया गया है तथा अगर आप लोग क्लास 10th मैथ का मॉडल पेपर (Class 10th Model Paper) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और वास्तविक संख्या का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Class 10th Real Number Subjective Question Answer 2024) पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके इसे आप पढ़ सकते हैं।
इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-
- वास्तविक संख्या की परिभाषा उदाहरण के साथ
- वास्तविक संख्या के गुणधर्म
- वास्तविक संख्या कितने प्रकार के होते है ?
- अवास्तविक संख्या किसे कहते है ? और उसकी परिभाषा
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
वास्तविक संख्या की परिभाषा व उदाहरण
वास्तविक संख्या के बारे में यदि बात करे तो सीधी-साधी भाषा में वास्तविक संख्या उसे कहते है, जिनका उपयोग हम वास्तविक (Real) दुनिया में करते है। आइए वास्तविक संख्या किसे कहते है, अच्छी तरह से समझे।
वास्तविक संख्या की परिभाषा ( Definition of real number in hindi) :- परिमेय और अपरिमेय संख्याओं के समूह को वास्तविक संख्या कहते है। तथा वास्तविक संख्याओं को R से सूचित किया जाता है।
अथवा
पूर्ण, प्राकृत, पूर्णांक, परिमेय तथा अपरिमेय संख्याओं के समूह को वास्तविक संख्या (Real number) कहते है।
ध्यान दे :- पूर्ण, प्राकृत तथा पूर्णांक संख्याएँ ये सभी परिमेय संख्या (Rational number) है।