रसायनिक बल गतिकी

Whatsapp Group
youtube

रसायनिक बल गतिकी

1 .किसी वस्तु के पर्तिक्रिया करने का दर निर्भर करता है .

A परमाणु भार

B समतुल्य  भार 

Cअणु

D सक्रिय भार 

2. – अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक निम्नलिखित में.  किसमे बीच होता है ?

(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4

Show Answer
Answer ⇒ (B)

रसायनिक बल गतिकी

3 .  -एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया 100 सेकेण्ड में आधी (50%) पूर्ण होती है। .  र अभिक्रिया के 99% पूर्ण होने में लगा समय होगाः

(A) 666.66s
(B) 646.6s
(C) 660.9s
(D) 654.5s

Show Answer
Answer ⇒ (A)

वंशागति तथा विविधता

4. – निम्नलिखित में से कौन फेरिक हाइड्रोक्साइड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में सबसे अधिक प्रभावी होता है  .

(A) Kol
(B) KNO3
(C) K2SO4
(D) K3[Fe(CN)6]

Show Answer
Answer ⇒ (D)

रसायनिक बल गतिकी

5 . –  जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCl सूर्यप्रकाश में अभिक्रिया की कोटि  होती है .

(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0

Show Answer
Answer ⇒ (D)

6. –  एक इलेक्ट्रोड का ऑक्सीकरण विभव 0.76 वोल्ट है। .  इसमें अवकरण विभव क्या   होता है.  

(A) 2 x 0.76 वोल्ट
(B) 0.76/2 वोल्ट का
(C) -0.76 वोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Less
Answer ⇒ (C)

रसायनिक बल गतिकी

7. –  Mg और Al के मानक ऑक्सीकरण विभव क्रमशः +2.37 और +1.66 वोल्ट है।.   तो रासायनिक अभिक्रियाओं में Mg

(A) Al द्वारा विस्थापित होगा
(B) Al को विस्थापित करेगा
(C) Al को विस्थापित नहीं करेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

ShowLess
Answer ⇒ (B)

8. अभिक्रिया A+ B + C → Products की दर

d[A]/dt=K[A]1[B]1/2[C]1/2 के द्वारा व्यक्त किया जाता है तो इस अभिक्रिया की कोटि है

(A) 1/2
(B) 2
(C) 1
(D) 1.5

Show Less
Answer ⇒ (B)

वंशागति तथा विविधता

9. –  निम्नलिखित में कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है ?

(A) time-1
(B) mol. litre-1 sec-1
(C) Litre mol-1sec-1
(D) Litre mol-1sec.

Show Less
Answer ⇒ (A)

रसायनिक बल गतिकी

10. –  KMnO4 अवकृत होता है :

(A) K2MnO4 में उदासीन माध्यम में
(B) MnO2 में उदासीन माध्यम में
(C) MnO2 में अम्लीय माध्यम में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Less
Answer ⇒ (B)

11.  – प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी अवस्त की आवश्कता है ?.  
(B) 6.93
(C) 9.23
(D) अनंत

Show Less
Answer ⇒ (B)

रसायनिक बल गतिकी

12. –  K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण होता है .

(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2

Show Less
Answer ⇒ (C)

वंशागति तथा विविधता

13. अष्टफलकीय [Co(NH3)4Br2]Cl किस प्रकार का समावयता प्रदर्शित करता है?

(A) केवल ज्यामितीय
(B) ज्यामितीय एवं आयनन
(C) ज्यामितीय एवं प्रकाशीय
(D) प्रकाशीय एवं आयनन

Show Less
Answer ⇒ (B)

14.  – अभिक्रिया 2A + B→ 3C + D के लिए निम्नलिखित में से कौन  सी अभिक्रिया वेग को व्यक्त नहीं करता है.

(A) -d[A]/2dt
(B) -d[C]/3dt
(C) -d[B]/dt
(D) -d[D]/dt

Show Less
Answer ⇒ (B)

15. –  अभिकारक A तथा B के लिए अभिक्रिया का वेग चार गुना घट जाता है तो  B की सान्द्रता दुगुना की जाती है. । B के सापेक्ष में अभिक्रिया का क्रम है।

(A) 2
(B) -2
(C) 1
(D) -1

Show Less
Answer ⇒ (B)

रसायनिक बल गतिकी

16. –  किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया A → B के लिए 0.01 m सान्द्रण रहने पर अभिक्रिया की गति 2.0 x 10-5 molL-1S-1है। इस अभिक्रिया की अर्द्ध आयु का मान है. 

(A) 30 s
(B) 220 s
(C) 300 s
(D) 347 s

Show Less
Answer ⇒ (D)

वंशागति तथा विविधता

17 . –  किसी सामान्य अभिक्रिया A ⇌ Bके अग्रगामी अभिक्रिया के लिए सक्रियन ऊर्जा का मान Ea है।.   तो  अभिक्रिया के लिए सक्रियन ऊर्जा का मान होगा

(A) Ea का ऋणात्मक
(B) हमेशा Ea से कम
(C) Ea से कम तथा अधिक दोनों हो सकता है हि
(D) हमेशा Ea से दुगुनार

Show Less
Answer ⇒ (C)

रसायनिक बल गतिकी

18 . –  किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर होता है . 

(A) परमाणु भार
(B) समतुल्य भार
(C) अणु भार ति
(D) सक्रिय भारमिन

Show Less
Answer ⇒ (D)

19. . कौन-सी पृष्ठीय परिघटना नहीं है ?

(A) समांगी उत्प्रेरण
(B) ठोसों का मिलना
(C) जंग लगना इशारा
(D) वैद्युत अपघटन प्रक्रिया

Show Less
Answer ⇒ (D)

20  .-  Enzyme किस प्रकार के  अभिक्रिया की गति को बढ़ाता है. 

(A) सक्रियन ऊर्जा कम करके
(B) सक्रियन ऊर्जा बढ़ा कर ।
(C) साम्य स्थिरांक बदलकर
(D) Enzyme तथा अभिकारक के बीच जटिल यौगिक का निर्माण कर

Show Less
Answer ⇒ (A)

रसायनिक बल गतिकी

21. – किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध जीवन काल स्वतंत्र है।. 

(A) अंतिम सान्द्रण के प्रथम घात का
(B) प्रारंभिक सांद्रता के तृतीय घात का
(C) प्रारंभिक सान्द्रता का
(D) अंतिम सान्द्रण का वर्ग का

Show Less
Answer ⇒ (C)

वंशागति तथा विविधता

22.-  किसी अभिक्रिया के लिए सक्रियन ऊर्जा का मान निर्धारित किया जा सकता है. 

(A) दो विभिन्न तापक्रम पर गति स्थिरांक का मान ज्ञात कर
(B) दो विभिन्न तापक्रम पर अभिक्रिया का वेग ज्ञात कर
(C) परम ताप पर अभिक्रिया का गति स्थिरांक ज्ञात कर
(D) अभिक्रिया का सान्द्रण परिवर्तित कर

Show Less
Answer ⇒ (A)

23. –  अभिक्रिया 2FeCl2 + SnCl2 → 2FeCl2 + SnCl4 एक उदाहरण है ।. 

(A) तृतीय कोटि की अभिक्रिया
(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया
(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Less
Answer ⇒ (A)

रसायनिक बल गतिकी

25 – . अभिक्रिया 2NO(g) + 02(g) → 2NO2(g) प्रथम कोटि  अभिक्रिया है। .  तो  अभिक्रिया के पात्र का आयतन घटाकर प्रारंभिक आयतन का 1/3 कर दिया जाए तो प्रतिक्रिया कर दर हो जाएगा

(A) 1/3 गुना
(B) 2/3 गुना
(C) 3 गुना
(D) 6 गुना

Show Less
Answer ⇒ (C)

26. –  किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए गति स्थिरांक का मान 2.303 x 10-2S-1 है .   प्रारंभिक सान्द्रता का 1/10 वाँ भाग हो जाने में कितना समय लगेगा ?

(A) 100 सेकेण्ड
(B) 10 सेकेण्ड
(C) 2303 सेकेण्ड
(D) 23.03 सेकेण्ड

Show Less
Answer ⇒ (A)

27. –  प्रथम कोटि की अभिक्रिया 30 मिनट में 75% पूर्ण होती है तो 93.75% पूर्ण होने में कितना समय लगेगा ?. 

(A) 45 मिनट
(B) 120 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 60 मिनट

ShowLess
Answer ⇒ (D)

वंशागति तथा विविधता

28. किसी अभिक्रिया के लिए t1/2 = 1/k प्रतिक्रिया की कोटि है।

(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 2

Show Less
Answer ⇒ (D)

रसायनिक बल गतिकी

29. किसी अभिक्रिया A → प्रतिफल के लिए t1/2=1/[A]3अभिक्रिया की कोटि है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

ShowLess
Answer ⇒ (C)

30. –  2NO + CI2 → 2NOCl अभिक्रिया के लिए गति समीकरण गति = k[NO]2[Cl2] है।. इस प्रतिक्रिया के लिए गति स्थिरांक का मान बढ़ता है।

(A) तापक्रम के बढ़ाने से
(B) NO का सान्द्रण बढ़ाने से
(C) CI2 का सान्द्रण बढ़ाने से
(D) उपरोक्त सभी

ShowLess
Answer ⇒ (A)

वंशागति तथा विविधता

31.  – गति स्थिरांक की इकाई निर्भर करती  है. 

(A) अभिक्रिया की वेग पर
(B) अभिक्रिया की कोटि पर
(C) अभिक्रिया की आण्विकता पर
(D) उपरोक्त सभी पर।

Show Answer
Answer ⇒ (B)

रसायनिक बल गतिकी

32. –  किसी प्रथम कोटि के अभिक्रिया के तीन चौथाई भाग को पूरा होने में 20 मिनट लगता है तो उसके 15/16 भाग को पूरा होने.   पर 1/16 वाँ भाग अवशेष बचने) में कितना समय लगेगा ?

(A) 20 मिनट
(B) 10 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 40 मिनट

Show Answer
Answer ⇒ (D)

33. किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया को 100% पूर्ण होने में लगा हुआ समय

(A) ak
(B) a/2k
(C) a/k
(D) 2ka

Show Answer
Answer ⇒ (C)

वंशागति तथा विविधता

34. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक (k1) तथा अर्द्धजीवनकाल में (t1/2)में सम्बन्ध है

(A) t1/2 = 0.693/k1
(B) t1/2 = k1/0.693
(C) k1 = t1/2
(D) t1/2 = k1

Show Answer
Answer ⇒ (A)

35. गति समीकरण K[A]3/2[B]1/2 के लिए प्रतिक्रिया की कोटि है।

(A) 1
(B) – -1/2
(C) – -3/2
(D) 2

ShowLess
Answer ⇒ (A)

रसायनिक बल गतिकी

36. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्धजीवनकाल 14 सेकेण्ड है तो प्रारंभिक सान्द्रता को 1/8 वाँ भाग हो जाने में समय लगेगा

(A) (14)3 सेकेण्ड
(B) 28 सेकेण्ड
(C) 42 सेकेण्ड
(D) (14)2 सेकेण्ड

ShowLess
Answer ⇒ (C)

वंशागति तथा विविधता

37. किसी अभिक्रिया का अर्द्धजीवन काल 50 मिनट है। यदि उसके प्रारंभिक सान्द्रता को चार गुना कर दिया   है तो उसका अर्द्धजीवन आधा (अर्थात् 25 मिनट) हो जाता है। अभिक्रिया की कोटि है

(A) 0
(B) 1/2
(C) 3/2
(D) 2

Show Answer
Answer ⇒ (C)

38. – आरहेनियस परिकल्पना (Arrhenius hypothesis) के अनुसार अभिक्रिया का वेग बढ़ता है

(A) तापक्रम बढ़ाने से
(B) तापक्रम घटाने से
(C) दाब के बढ़ाने से
(D) दाब के घटाने से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

39. तापक्रम के बढ़ाने से अभिक्रिया की गति बढ़ती है 

(A) अभिकारक अणुओं के टक्कर की संख्या बढ़ती है
(B) Mean free path घटता है ।
(C) अधिक ऊर्जा वाले टक्कर का संख्या बढ़ता है
(D) अधिक ऊर्जा वाले टक्कर का संख्या घटता है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

वंशागति तथा विविधता

40. समीकरण k = Ae-Ea/RT के लिए कथन सत्य है

(A) k साम्य स्थिरांक है।
(B) A अधिशोषण गणक है ?
(C) Ea सक्रियन ऊर्जा है
(D) R. Reydberg स्थिरांक है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

रसायनिक बल गतिकी

41. अभिक्रिया के वेग पर ताप के प्रभाव को दर्शाता है

(A) Kirchhoff’s समीकरण
(B) Clausius-Clapeyron समीकरण
(C) Gibb’s Helmholtz समीकरण
(D) Arrhenius समीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (D)

42. यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया के सक्रियन ऊर्जा का मान बहुत है तो सामान्यतः अभिक्रिया ।

(A) बहुत तेज होगी
(B) बहुत धीमी होगी
(C) सामान्य होगी
(D) कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

43. रासायनिक अभिक्रिया H2(g) + I2(g) → 2HI(g) का साम्य स्थिरांक Kp निर्भर करता है

(A) पूर्ण दाब पर
(B) उत्प्रेरक पर
(C) H2 तथा I2 की मात्रा पर
(D) तापक्रम पर

Show Answer
Answer ⇒ (D)

रसायनिक बल गतिकी

44. आरहेनियस समीकरण K = A.exp(-Ea/RT) A को वेग स्थिरांक कह सकते हैं

(A) बहुत निम्न ताप पर
(B) नियत ताप पर
(C) शून्य सक्रियण ऊर्जा पर
(D) अभिक्रिया मिश्रण के क्वथ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

45. प्रथम क्रम के प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है।

(A) समय -1
(B) मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(C) लीटर मोल-1 सेकेण्ड-1
(D) लीटर मोल-1 सेकेण्ड

ShowLess
Answer ⇒ (A)

46. अधिकांश अभिक्रियाओं को सक्रियण ऊर्जा 50kg/m होती है। ऐसी अभिक्रिया ( का ताप गुणांक होता है

(A) लगभग 2
(B) लगभग 3
(C) <1
(D) >4

Show Less
Answer ⇒ (A)

47. आरहेनियस समीकरण में अन्तः खण्ड बराबर होता है।

(A) -Ea/R
(B) InA
(C) InK
(D) log 10a

ShowLess
Answer ⇒ (B)

रसायनिक बल गतिकी

48. रेडियो सक्रिय पदार्थ की अर्द्ध-आयु 4 दिन है। तो  2 दिन में इसकी क्षय मात्रा होगी

(A) 1/√¯2
(B) 1- /√¯2
(C) 20%
(D) 1/8

Show Less
Answer ⇒ (B)

49. प्रथम कोटि अभिक्रिया का वेग 10-2 मिनट है। अर्द्ध-आयु काल होगा।

(A) 693 मिनट
(B) 69.3 मिनट
(C) 6.93 मिनट
(D) 0.693 मिनट

ShowLess
Answer ⇒ (B)

50. ऊष्माशोषी अभिक्रिया के लिए ΔH अभिक्रिया की एंथल्पी को KJ mol-1 में व्यक्त करते हैं। सक्रियण ऊर्जा की कम से कम मात्रा होगी।

(A) ΔH से कम
(B) शून्य
(C) ΔH से अधिक
(D) ΔH के बराबर

ShowLess
Answer ⇒ (C)

रसायनिक बल गतिकी

facebook

enter exam 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top