1. इनमें से किस रोग हेत एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए
(A) मलेरिया
(B) मियादीबुखार टायफाइड
(C) एच.आई.वी. एड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
2. इनमें से किसके द्वारा डेंगू का विस्तारण होता है
(A) सी सी मक्खी
(B) मच्छर
(C) प्रदूषित वायु
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
3. वायरस के कोर में इनमें से क्या पाया जाता है ।
(A) DNA
(B) RNA
(C) दोनों में से कोई एक
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
4. इन्फ्लुएंजा इनमें से किसके द्वारा होता है
(A) इन्फो वायरस
(B) मिक्सो वायरस
(C) हर्पिस वायरस
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
5. फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है
(A) वूचेरिया
(B) एस्केरिस
(C) टिनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
6. एण्टीबॉयटिक शब्द के प्रणेता है
(A) फ्लेमिंग
(B) जेनर
(C) वाक्समॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
7. यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ?
(A) एड्स
(B) सिफिलीस
(C) गोनोरी
(D) इनमें से सभी
show answer
8. टी० लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :
(A) पेट से
(B) थाईमस से
(C) यकृत से
(D) अस्थि मज्जा से
show answer
9.अबुर्दीय विषाणु कारक हैं :
(A) पोलियो
(B) क्षय-रोग
(C) पीलिया
(D) कैंसर
show answer
10. निम्नांकित में से कौन विषाणु जनित रोग है ?
(A) हैजा
(B) मलेरिया
(C) पोलियो
(D) इनमें से सभी
show answer
11. रूधिर में पाए जाने वाला दयनोग्लोबलीन है
(A) IgA
(B) IgD
(C) IgG
(D) IgM
show answer
12. निम्नांकित में से कौन यौन संचारित रोग है :
(A) गोनोरीनीला
(B) मलेरिया मारमा
(C) हैजा
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
13. कैंसर का कारक है:
(A) ऑन्कोजीन्स
(B) अबुर्दीय विषाणु
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
14. सुजाक (गोनेरिया) रोग है:
(A) जल जनित रोग
(B) हवा जनित रोग
(C) यौन संचारित रोग
(D) रोग नहीं है
show answer
15. हिस्टामिन संबंधित है :
(A) उदासीन
(B) B-लिम्फोसाइट
(C) एंटीबॉडी
(D) एलर्जी
show answer
16. डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कृमि
show answer
17. यौन-संचारित रोग है :
(A) क्लैमीडिया
(B) AIDS
(C) हर्पिस
(D) इनमें से सभी
show answer
18. “विडाल परीक्षण’ किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) टाइफ्वाएड
(C) डेंगू
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
19. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रोटोजोआ परजीवी द्वारा संचारित होता है ?
(A) अमीबीएसीस
(B) मलेरिया
(C) कालाजार
(D) सभी
show answer
20. विषा जो सामान करते हैं
(A) अबुर्दीय विषाणु
(B) जीवाणु भोजी
(C) टी. एम. वी. (TMV)
(D) कोई नहीं
show answer
21. ब्राउन सुगर रासायनिक रूप से क्या है ?
(A) डाइएसिटिल मॉर्फीन हाइड्रोक्लोराइड
(B) थिओफाइलीन
(C) लोराजिपम
(D) मेथीड्रिन
show answer
22. एण्टीहिस्टामिन एवं स्टेरॉयड के प्रयोग से शीघ्रता से आराम मिलता है :
(A) एलर्जी से
(B) नॉसिया से
(C) कफ से
(D) सिरदर्द से
show answer
23. एड्स में कौन-सी कोशिकाएं सर्वाधिक प्रभावित होती हैं :
(A) B-सेल्स
(B) T-सेल्स
(C) मोनोसाइट्स
(D) न्यूट्रोफिल्स’
show answer
24. मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?
(A) मिलेनोमा
(B) लिम्फोमा
(C) सार्कोमा
(D) कासनोमा
show answer
25. टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह :
(A) पाचन को अच्छा करने में सहायता करता है
(B) RBC संख्या को बढ़ाता है ।
(C) प्रतिरक्षी पदार्थ उत्पन्न करता है
(D) शरीर के ऊष्मा-तंत्र को सही रखता है।
show answer
26. LSD प्राप्त होता है :
(A) कवक से
(B) लाइकेन से
(C) शैवाल से
(D) जीवाणु से
show answer
27. PCR से जाँच होती है :
(A) HIV का
(B) कैंसर का
(C) क्षयरोग का
(D) हैजा का
show answer
28. विश्व एड्स दिवस होता है :
(A) 1 मई
(B) 20 दिसम्बर
(C) 1 जून
(D) 1 दिसम्बर
show answer
29. AIDS का कारक है :
(A) बैक्टीरिया
(B) प्रोटोजोआ
(C) HIV वाइरस
(D) ट्राइकोमोनास
show answer
30. AIDS का कारक HIV वाइरस सर्वप्रथम किस कोशिका को नष्ट करता है ?
(A) हेल्पर T-लिम्फोसाइट को
(B) B-लिम्फोसाइट को
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) थ्रोम्बोलाइट
show answer
31. ट्यूबरकुलोसिस के लिए कौन-सा टीका प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) BCG
(B) DPT
(C) TT
(D) उपरोक्त सभी
show answer
32. ओकोजीन, इनमें से किसके लिए उत्तरदायी है ?
(A) कैंसर
(B) एड्स
(C) क्षय-रोग
(D) पोलियो
show answer
33. वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टी आदमी में फाइलेरिया रोग पैदा करता है। यह किस समूह का है:
(A) प्रोटोजोआ
(C) विषाणु
(B) जीवाणु
(D) हेलमिन्स
show answer
34. दीपल एंटीजेन टीका का उपयोग नहीं होता है
(A) डिप्थेरिया के लिए
(B) पर्टयुसिस के लिए
(C) टायफायड के लिए
(D) टेटनस के लिए
show answer
35.HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है ?
(A) B-कोशिका
(P) T-कोशिका
(C) इपीथिलयल कोशिका
(D) T हेल्पर कोशिका
show answer
36. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है उसे कहते हैं .
(A) एलर्जन
(B) टीका
(C) एण्टीबॉडी
(D) एन्टीजन
show answer
37. एलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियों है
(A) IgA प्रकार के
(B) IgE प्रकार के
(C) IgM प्रकार के
(D) IgG प्रकार के
show answer
38. एलर्जी के कारण निकलने वाले रसायन है
(A) हिस्टामिन
(B) सिरोटोनिन
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
39. निम्न में से कौन जीवाणु से होने वाली बीमारी नहीं है ?
(A) टाईफाइड
(B) कुष्ठ
(C) डिफ्थेरिया
(D) इन्फ्लुएंजा
show answer
40. एलीफैन्टेसीस का कारक है
(A) एस्केरिस
(B) टीनिया
(C) वुचेरेरिया
(D) एन्टअमीबा
show answer
41. तंबाकू का मुख्य अवयव है :
(A) कोकीन
(B) मार्फिन
(C) निकोटीन
(D) थायमीन
show answer
42. टी०बी० किससे होता है
(A) गोनोरिया से
(B) माइकोबैक्टीरियम से
(C) ट्रैपोनेमा से
(D) बैसिलस से
show answer
43. वायरस जनित रोग क्या है ?
(A) मलेरिया
(B) इंफ्लुएंजा
(C) डिप्थीरिया
(D) सिफिलस
show answer
44. चेचक किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) मच्छड़
show answer
45. चिकेनपॉक्स किसके कारण होता है ?
(A) एडिनो वायरस
(B) वैरिसेला वायरस
(C) जीवाणुभोजी T2
(D) SV 40 वायरस
show answer
46. अल्कोहल द्वारा किस अंग पर कुप्रभाव पड़ता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा
show answer
47. गहरी निद्रा को प्रेरित करने वाली औषधि है :
(A) स्टीमुलेंटा
(B) हैलुसिनोजेन
(C) सेडेटिव मालिक
(D) ओपिएट नार्कोटिक
show answer
48. निकोटीन है
(A) क्षारीय
(B) अमीनो अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) विटामिन
show answer
49. AIDS का कारक क्या है ?
(A) ट्राइकोमोनास
(B) HIV
(C) हिपेटाइटिस E
(D) बैसिलस एंथेसिस
show answer
50. इनमें से कौन प्रोटोजोआ-जनित रोग है ?
(A) हैजा
(B) क्षयरोगा
(C) मलेरिया
(D) एड्स
show answer