मानव विकास

Whatsapp Group
youtube

 

 

 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

मानव विकास Objective Question Answer 2023


1. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

(a) केरल

 


2. मानव विकास सूचकांक (2014) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी ?

(a) 126
(b) 130
(c) 128
(d) 129

(b) 130

 


3. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?

(a) जम्मू-कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) बिहार

(d) बिहार

 


4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ?

(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश

(b) हरियाणा

 


5. भारत में निम्नलिखित केंद्र-शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है ?

(a) लक्षद्वीप
(b) चंडीगढ़
(c) दमन और दीव
(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप

(a) लक्षद्वीप

 


6. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?

(a) 0.532
(b) 0.533
(c) 0.638
(d) 0.523

(c) 0.638

 


7. बिहार में साक्षरता दर कितनी है?

(a) 92.4%
(b) 61.8%
(c) 90.92%
(d) 46.53%

(b) 61.8%

 


कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

8. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा उठाना क्या कहलाता है ?

(a) मानव विकास
(b) राजनीतिक विकास
(c) सांस्कृतिक विकास
(d) आर्थिक विकास

(a) मानव विकास

 


9. 2001 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक में स्थान है ?

(a) 116वाँ
(b) 115वाँ
(c) 120वाँ
(d) 112वाँ

(b) मानव विकास

 


10. भारत के निम्नलिखित केंद्रशासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है ?

(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) दमन द्वीप
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

 


11. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है ?

(a) गणना द्वारा
(b) मानव सूचकांक द्वारा
(c) जनसंख्या की गणना द्वारा
(d) शिक्षा स्तर द्वारा

(b) मानव सूचकांक द्वारा

 


12. भारत में कुल प्रजनन दर वर्ष 2013 में क्या थी ?

(a) 1.5
(b) 1.0
(c) 3.0
(d) 2.3

(d) 2.3

 


Inter Exam 2023 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top