1. रामानन्द के शिष्य कौन थे ?
(a) रैदास
(b) कबीर
(c) धन्ना एवं पीपा
(d) इनमें से सभी
show answer
(d) इनमें से सभी
2. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रैदास
(d) मीरा
show answer
(b) नानक
3. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद
show answer
(b) वाराणसी
4. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है –
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) फतेहपुर सिकरी में
(d) अजमेर में
show answer
(d)अजमेर में
5. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है ?
(a) सिख
(b) इस्लाम
(c) बहाई
(d) यहूदी
show answer
(a) सिख
6. निम्नलिखित में महिला संत थी –
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
show answer
(d) इनमें से सभी
7. तमिल क्षेत्र से संबंधित मणिक्वचक्कार की दो विशेषताएँ थीं –
(a) कांस्य मूर्तिकार, शैव अनुयायी भक्तिगीत गायक
(b) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार
(c) तमिल भक्ति गान तथा नृत्यकार
(d) उपर्युक्त तीनों में प्रथम ठीक है
show answer
(b) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार
8. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ है –
(a) संपूर्ण विश्व का स्वामी
(b) विष्णु एवं शिव का अवतार
(c) सभी का हितैषी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) संपूर्ण विश्व का स्वामी
9. मारिची थी –
(a) बौद्ध देवी
(b) जैन देवी
(c) हिंदू देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) बौद्ध देवी
एनसीईआरटी कक्षा 12 इतिहास अध्याय 6 (भक्ति सूफी परंपराएँ )
10. आठवीं से अठारहवीं शताब्दी तक वैदिक देवकुल के जो तीन देवता पूरी तरह गौण हो गये, वे थे –
(a) वरूण, वायु तथा इन्द्र
(b) अग्नि, इन्द्र तथा सोम
(c) ऊषा, सूर्य तथा अदिति
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) अग्नि, इन्द्र तथा सोम
11. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है ?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) विजयनगर
(d) दिल्ली
show answer
(a)आगरा
12. नलपिरादिव्य प्रबंधन का वर्णन किया जाता है –
(a) संगम साहित्य के रूप में
(b) तमिल वेद के रूप में
(c) संस्कृत वेद के रूप में
(d) मलयालम साहित्यिक कृति के रूप में
show answer
(b)तमिल वेद के रूप में
13. अंडाल का सही परिचय है –
(a) वह अलवार स्त्री थी
(b) वह नयनार स्त्री थी
(c) वह अलवार पुरुष था
(d) वह नयनार पुरुष था
show answer
(a) वह अलवार स्त्री थी
14. दसवीं शताब्दी तक जितने अलवार संतों की रचनाओं का संकलन किया गया था, उनकी संख्या थी –
(a) बारह
(b) पाँच
(c) अठारह
(d) छत्तीस
show answer
(a) बारह
15. दक्कन में चोल शक्तिशाली बने रहे –
(a) दूसरे से आठवीं शताब्दी
(b) नौंवी से तेरहवीं शताब्दी
(c) पन्द्रहवीं से सत्रहवीं शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) नौंवी से तेरहवीं शताब्दी
16. बास वन्ना नये आंदोलन के चालक थे –
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) शूद्र
(d) वैश्व
show answer
(a) ब्राह्मण
17. तेरहवीं शताब्दी में एक नवीन तत्व के रूप में जो इस्लाम धर्मावलम्बी बड़ी संख्या में आये, वे थे –
(a) मुगल
(b) तुर्क
(c) सूफी
(d) अफगान
show answer
(b)तुर्क
18. प्रथम सहस्त्राब्दी में जो व्यापारी समुद्र के रास्ते पश्चिमी भारत में आये, वे थे –
(a) पुर्तगाली
(b) अरब
(c) अंग्रेज
(d) फ्रांसीसी
show answer
(b) अरब
19. इस्लाम का जिस शताब्दी से उदय हुआ, वह थी –
(a) सातवीं
(b) तेरहवीं
(c) प्रथम
(d) दसवीं
show answer
(a) सातवीं
20. ‘बीजक’ में किसके उपदेश संग्रहित हैं ?
(a) कबीर
(b) गुरुनानक
(c) चैतन्य
(d) रामानन्द
show answer
(a) कबीर
Class 12 History Chapter 6 Objective Questions – भक्ति सूफी परंपराएँ | history ka objective vvi question
21. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहारवादी
(c) कादिरी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) चिश्ती
22. कबीर शिष्य थे –
(a) रामानुज के
(b) नानक के
(c) रामानन्द के
(d) शंकराचार्य के
show answer
(c) रामानन्द के
23. कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) राम
(d) कृष्ण
show answer
(a) शिव
24. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
show answer
(b) अंडाल
25. शाहजहाँ की किस पुत्री ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह का वर्णन किया है ?
(a) जहाँआरा
(b) रोशनआरा
(c) गौहरआराँ
(d) इनमें से सभी ने
show answer
(a) जहाँआरा
26. पुष्टिमार्ग का जहाज किसे कहा जाता था ?
(a) कबीर
(b) बल्लभाचार्य
(c) नानक
(d) रैदास
show answer
(b) बल्लभाचार्य
27. महाराष्ट्र के संत कौन थे ?
(a) तुकाराम
(b) रामदास
(c) ज्ञानेश्वर
(d) इनमें से सभी
show answer
(d) इनमें से सभी
28. निम्न में से महिला रहस्यवादी संत थीं –
(a) अंडाल
(b) कराइकल
(c) रबिया
(d) मीराबाई
show answer
(c) रबिया
29. बलवन की पुत्री का विवाह किस सूफी संत के साथ हुआ था ?
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) फरीदउद्दीन गंज ए शकर
(c) कुतुबुद्दीन बख्तयार काकी
(d) मुइनुद्दीन चिश्मी
show answer
(b) फरीदउद्दीन गंज ए शकर
30. राजकुमार दारा का संबंध किस सिलसिले से था ?
(a) चिश्ती
(b) सुहारवर्दी
(c) कादिरी
(d) इनमें से सभी से
show answer
(c) कादिरी
class 12 history important questions and answers in hindi
31. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कौन-सा सुल्तान गया ?
(a) बलवन
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
show answer
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
32. सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी ?
(a) बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) दिल्ली
(d) बिहार
show answer
(d) बिहार
33. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रामानंद
(d) चैतन्य महाप्रभु
show answer
(c) रामानंद
34. शंकराचार्य का मत है –
(a) द्वैतवाद
(b) अद्वैतवाद
(c) भेदाभेदवाद
(d) द्वैताद्वैतवाद
show answer
(b) अद्वैतवाद
35. बल्लभाचार्य का जन्म हुआ –
(a) आगरा
(b) बैंगलोर
(c) वाराणसी
(d) श्री रंगपटनम
show answer
(c) वाराणसी
36. शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का संबंध किस सूफी सम्प्रदाय से है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) नक्सवरी
show answer
(a) चिश्ती
37. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) अजमेर
(d) फतेहपुर सीकरी
show answer
(a) दिल्ली
38. काशी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ ?
(a) मीरा
(b) कबीर
(c) गुरुनानक
(d) बल्लभाचार्य
show answer
(b) कबीर
39. औरंगजेब का संबंध किस सूफी सिलसिले से था ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) नक्शबन्द
show answer
(d) नक्शबन्द
40. ‘सुल्तान उल हिन्द’ किसे कहा गया ?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख सलीम चिश्ती
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर
show answer
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
class 12th history important questions in hindi
41. बंगाल के प्रसिद्ध संत कौन थे ?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) गुरुनानक
(c) कबीर
(d) बाबा फरीद
show answer
(a) चैतन्य महाप्रभु
42. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(a) दादू
(b) कबीर
(c) रामानन्द
(d) तुलसीदास
show answer
(c) रामानन्द
43. ढाई दिन की झोपड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) निकोली कांटी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) ऐबक
(d) बलबन
show answer
(c) ऐबक
44. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रजिया
show answer
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक