बहुलक
1. संघनन बहुलीकरण का उत्पाद निम्नलिखित में कौन है ?
(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) टेफ्लॉन
(D) नायलॉन 6, 6
Show Answer
Answer ⇒ (D)
2.निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) प्रोटीन
(B) सेलुलोज
(C) रबर
(D) उपर्युक्त में सभी
Show Answer
Answer ⇒ (C)
3.इथिलीन के बहुलीकरण के द्वारा पोलिथीन का निर्माण होता है। इस प्रक्रिया में जो उत्प्रेरक का प्रयोग होता है वह है
(A) जीगलर-नाटा उत्प्रेरक
(B) Ni उत्प्रेरक
(C) Pt उत्प्रेरक
(D) Pd उत्प्रेरक
Show Answer
Answer ⇒ (A)
3.नैचुरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है।
(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्यूटाडाईन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
4.प्राकृतिक रबर बहुलक है
(A) एथिलीन (एथीन) का
(B) बेंजीन का
(C) आइसोप्रीन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (C)
5.निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) प्रोटीन
(B) सेललोजर
(C) रबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (C)
6.निम्नलिखित में कौन संघनन बहुलीकरण का उत्पाद है ?
(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) टेफ्लॉन
(D) नायलॉन-6, 6
Show Answer
Answer ⇒ (D)
7.निम्नलिखित में किसके बहुलीकरण से नियोप्रीन रबर प्राप्त किया जाता है ?
(A) क्लोरोप्रीन
(B) आइसोप्रीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) ऐसीटिलीन
Show Answer
Answer ⇒ (A)
8.निम्नलिखित में कौन ज्वीटर आयन बनाने में समर्थ है ?
(A) CH3COOH
(B) H2N-CH2COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) CH3NO2
Show Answer
Answer ⇒ (B)
9.प्राकृतिक रबर रैखिक बहुलक है
(A) 2-मेथिल ब्यूटा-1, 3-डाईन
(B) 2-मेथिल ब्यूटीन
(C) 2-मेथिल ब्यूटा-1, 3-डावाईन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Answer ⇒ (A)
10.निम्न में पॉलीस्टर पॉलीमर है
(A) नायलॉन-6, 6
(B) टेरीलीन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलामाइन
Show Answer
Answer ⇒ (B)
11.बेकेलाइट किस प्रकार का पॉलीमर है ?
(A) योगशील पॉलीमर
(B) हामोपॉलीमर
(C) संघनक पॉलीमर
(D) बायोपॉलीमर
Show Answer
Answer ⇒ (C)
12.नायोप्रीन है
(A) प्राकृतिक रबर का एकलक
(B) संश्लेषित रबर
(C) प्राकृतिक रबर
(D) वल्केनाइज्ड रबर
Show Answer
Answer ⇒ (B)
13.नॉयलीन-6, 6- प्राप्त होता है
(A) टेट्राफ्लोरो इथीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) विनाइल बेन्जीन
(D) एडीपीक अम्ल तथा हेक्सामेथालीन डाई एमीन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
14.नॉयलॉन 6 बहुलक है
(A) 1,3 ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) एडीपिक एसीड
(D) केप्रोलैक्टामा
Show Answer
Answer ⇒ (D)
15.टायर के उत्पादन में प्रयुक्त रबर को किसके साथ वल्केनाइज किया जाता है?
(A) 3%s
(B) 7%s
(C) 1%s
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Show Answer
Answer ⇒ (B)
16.थर्मोसेटिंग पॉलीमर का उदाहरण है।
(A) पॉलीथीन
(B) PVC
(C) नीयोप्रीन
(D) बैकेलाइट
Show Answer
Answer ⇒ (D)
17.प्रकृति में पाया जाने वाला पॉलीमर है
(A) स्टार्च तथा नायलॉन
(B) स्टार्च तथा सेल्यूलोज चीन
(C) प्रोटीन तथा नायलॉन
(D) प्रोटीन तथा PVC
Show Answer
Answer ⇒ (B)
18.निम्न में किस बहुलक में नाइट्रोजन उपस्थित है ?
(A) पॉली विनाइल क्लोराइड
(B) बैकेलाइट
(C) नायलॉन
(D) टेरीलीन
Show Answer
Answer ⇒ (C)
19.निम्न में होमोपॉलीमर है
(A) ब्यूटाइल रबर
(B) डेक्रॉन
(C) बूना-s
(D) बैकेलाइट
Show Answer
Answer ⇒ (A)
20.पॉली प्रोपाइलीन के लिए सत्य है
(A) प्रोपाइलीन, संघनन बहुलक
(B) प्रोपाइलीन, योगशील बहुलक
(C) प्रोपाइलीन, एमोनिक बहुलक
(D) प्रोपाइलीन, धनायन एमोनिक बहुलक
Show Answer
Answer ⇒ (B)
21.निम्न में कौन थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?
(A) पॉली स्टाइरीन
(B) टेफलॉन
(C) PVC
(D) नायलॉन-66
Show Answer
Answer ⇒ (D)
22.निम्न में संशलेषित रबर नहीं है
(A) न्यूप्रीन
(B) SBR
(C) थायोकॉल
(D) ऑरलॉन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
23.निम्नलिखित के बीच अभिक्रिया का बहुलक बैकलाइट है।
(A) फॉरमलडिहाइड तथा NaOH
(B) एनीलीन तथा यूरिया
(C) फेनॉल एवं मिथेनल
(D) फेनॉल तथा क्लोरोफार्म
Show Answer
Answer ⇒ (C)
24.निम्नलिखित में कौन पूर्णतः फ्लोरीनेटेट बहुलक है ?
(A) PVC
(B) थाइकोल
(C) टेफलॉन
(D) निओप्रीन
Show Answer
Answer ⇒ (C)
25.डेक्रॉन एक बहुलक है
(A) ग्लाइकॉल तथा फॉरमलडिहाइड का
(B) ग्लाइकॉल तथा फेनॉल का
(C) ग्लाइकॉल तथा थैलिक अम्ल का
(D) ग्लाइकॉल तथा टरथैलीक अम्ल का
Show Answer
Answer ⇒ (D)
26.नाइट्रोजन युक्त बहुलक है
(A) बैकलाइट
(B) आइसोप्रीन का
(C) रबर
(D) नाइलॉन 6, 6
Show Answer
Answer ⇒ (D)
27.वह बहुलक जिसमें प्रबल अन्तराआण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन है
(A) टेफलॉन
(B) नाइलॉन 6,6
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) प्राकृतिक रबर
Show Answer
Answer ⇒ (B)
28.निम्नलिखित में संघनन बहुलक है
(A) रबर
(B) प्रोटीन
(C) PVC
(D) पॉलिथीन
Show Answer
Answer ⇒ (B)
29.निम्नलिखित में तापदृढ़ बहुलक (Thermosetting polymer) है
(A) नाइलॉन-6
(B) बैकेलाइट
(C) नाइलॉन 6,6
(D) SBR
Show Answer
Answer ⇒ (B)
30.निम्नलिखित में जैव निम्नीकरण (Biodgredable) बहुलक है
(A) पौलिथिन
(B) बैकेलाइट
(C) PHBV
(D) PVC
Show Answer
Answer ⇒ (C)
31.नाइलॉन 6,6 एक उदाहरण है
(A) पॉलि प्रोपाइलीन
(B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलिएमाइड
(D) पॉलिस्टाइरीन
Answer ⇒C
32.नाइलॉन-2-नाइलॉन-6 बनाने के लिए एकलक है
(A) कैप्रोलेक्टम
(B) एलानीन एवं एमीनो कैप्रोइक अम्ल
(C) ग्लाइसिन एवं ऐमीनोकैप्रोइक अम्ल
(D) हेक्सामिथाइलीनडाईएमीन तथा एडीपिक अम्ल
Show Answer
Answer ⇒ (C)
33.किस बहुलक का उपयोग औषधों के नियंत्रित मोचन में होता है ?
(A) SBR
(B) PTFE
(C) PHBV
(D) PAN
Show Answer
Answer ⇒ (C)
34.F2C=CF2 एक एकलक है
(A) टेफलॉन का
(B) नाइलॉन का
(C) ग्लिपटल का
(D) ब्यूना- S
Show Answer
Answer ⇒ (A)
35.ब्यूना-S रबर का एकलक है
(A) वाइनिल क्लोराइड तथा सल्फर
(B) ब्यूराडाइन का
(C) स्टाइरीन एवं ब्यूराडाइना
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाडाइन
Show Answer
Answer ⇒ (C)
36.डेक्रोन एक उदाहरण है
(A) पॉलिएस्टर
(B) पॉलियूरेथीन
(C) पॉलिएमाइड
(D) पॉलिप्रोपाइलीन
Show Answer
Answer ⇒ (A)
37.ब्यूना-N का बहुलक है ।
(A) ब्यूटाडाइन एवं आइसोप्रीन
(B) ब्यूटाडाइन एवं एक्राइलोनाइट्रीन
(C) आइसोप्रीन एवं इथाइल डाइएमीन
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाइल
Show Answer
Answer ⇒ (B)
38.निम्नलिखित में कौन एलास्टोमर का उदाहरण नहीं है ?
(A) ब्यूना-S
(B) ब्यूना-N
(C) निओप्रीन
(D) टेफ्लॉन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
39.प्रबल अंतरआण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन कार्य करता है
(A) प्रत्यास्थ बहुलक
(B) रेशे
(C) तापसुघट्य बहुलक
(D) तापदृढ़ बहुलक
Show Answer
Answer ⇒ (B)
40.जैव निम्नीकरण बहुलक जो ग्लाइसीन तथा एमीनोकैप्रोइक अम्ल से प्राप्त होता है
(A) नाइलॉन-2-नाइलॉन-6
(B) PHBV
(C) ब्यूना-N
(D) नाइलॉन 6,6
Show Answer
Answer ⇒ (A)
41.जब क्लोरीन के साथ प्रोपीन को 700 K तक गर्म करते हैं, यह निम्न यौगिक देता है ?
(A) पालीविनाइल क्लोराइड
(B) कोई अभिक्रिया नहीं कर
(C) 1, 1-डाईक्लोरोप्रोपेन
(D) एलील क्लोराइड
Show Answer
Answer ⇒ (D)
42.नाइलॉन-6 का निर्माण में किसका संघनन होता है ?
(A) फिनॉल व फार्मल्डिहाइड
(B) यूरिया व फार्मल्डिहाइड का
(C) एडीपिक अम्ल व हेक्सामेथिलीनडाइऐमीन
(D) एथिलीन ग्लाइकल व थैलिक अम्ल
Show Answer
Answer ⇒ (C)
43.निम्न में से कौन-सी रेखा पॉलिएमाइड का बना होता है ?
(A) डेक्रान
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान
Show Answer
Answer ⇒ (C)
44.निम्न में से नानस्टिक खाना बनाने वाले बर्तनों में क्या प्रयुक्त होता है ?
(A) PVC
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) पॉलिएथिलीन टैट्राथैलेट
(D) पॉलिटेट्राफ्लोरोएथिलीन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
45.काप्रोलैक्टम किसका मोनोमर है ?
(A) नाइलॉन-6
(B) नाइलॉन-6,6
(C) नाइलॉन-2-नाइलोन-6
(D) टेरीलीन
Show Answer
Answer ⇒ (A)
47.निम्न में से कौन जैव अपघटनीय बहुलक है?
(A) सेलुलोज
(B) सहबहुलक
(C) पॉलिविनाइल क्लोराइड
(D) नाइलॉन-6
Show Answer
Answer ⇒ (A)
48.निम्न में से नानस्टिक खाना बनाने वाले बर्तनों में क्या प्रयुक्त होता है ?
(A) PVC
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) पॉलिएथिलीन टैट्राथैलेट
(D) पॉलिटेट्राफ्लोरोइथिलीन
Show Answer
Answer ⇒ (D)
49.निम्न में कौन आइसोप्रीन इकाइयाँ रखता है ?
(A) प्राकृतिक रबड़
(B) नाइलॉन -6,6
(C) पॉलिएथिलीन
(D) डेक्रॉन
Show Answer
Answer ⇒ (A)
50.इनमें कौन-सा बड़ा अणु नहीं है ?
(A) DNA
(B) स्टार्च
(C) पामीटेट
(D) इन्सुलिन
Show Answer
Answer ⇒ (C)