प्रायिकता Ex 15.2
मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा – 10th गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें आपको गणित क्लास टेंथ का (Class 10th Math subjective Question) तथा गणित क्लास टेंथ का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 10th Math Subjective Question) जिसमें आपको Subjective का (Class 10th Math Short Question & Class 10th Math Long Question) लघु उत्तरीय प्रश्न एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर का क्वेश्चन यहां नीचे दिया गया है जहां पर आप बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं ।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.2
प्रायिकता Ex 15.2
प्रश्न 1. दो ग्राहक श्याम और एकता एक विशेष दुकान पर एक ही सप्ताह में जा रहे हैं (मंगलवार से शनिवार तक)। प्रत्येक द्वारा दुकान पर किसी दिन या किसी अन्य दिन जाने के परिणाम समप्रायिक हैं। इसकी क्या प्रायिकता है कि दोनों उस दुकान पर
(i) एक ही दिन जाएँगे?
(ii) क्रमागत दिनों में जाएँगे?
(iii) भिन्न-भिन्न दिनों में जाएँगे?
प्रायिकता Ex 15.2
प्रश्न 2. एक पासे के फलकों पर संख्याएँ 1, 2, 2, 3, 3 और 6 लिखी हुई हैं। इसे दो बार फेंका जाता है तथा दोनों बार प्राप्त हुई संख्याओं के योग लिख लिए जाते हैं। दोनों बार फेंकने के बाद, प्राप्त योग के कुछ सम्भावित मान निम्नलिखित सारणी में दिए हैं, इस सारणी को पूरा कीजिए।
प्रश्न 3. एक थैले में 5 लाल गेंद और कुछ नीली गेंदें हैं यदि इस थैले में से नीली गेंद निकालने की प्रायिकता लाल गेंद निकालने की प्रायिकता की दुगुनी है तो थैले में नीली गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिए।
प्रायिकता Ex 15.2
प्रश्न 4. एक पेटी में 12 गेंदें हैं, जिनमें से x गेंद काली हैं। यदि इसमें से एक गेंद यदृच्छया निकाली जाती है तो इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि यह गेंद काली है। यदि इस पेटी में 6 काली गेंद और डाल दी जाएँ, तो काली गेंद निकालने की प्रायिकता पहली प्रायिकता की दुगुनी हो जाती है। x का मान ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 5. एक जार में 24 कंचे हैं जिनमें कुछ हरे हैं और शेष नीले हैं। यदि इस जार में से यदृच्छया एक कंचा निकाला जाता है तो इस कंचे के हरा होने की प्रायिकता 2/3 है। जार में नीले कंचों की संख्या ज्ञात कीजिए।