पृष्ठ रसायन
(1) कोलॉइडी विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होगा ||
(A) 10-6 – 10-9 m
(B) 10-9-10-12 m
(C) 10-5-10-9 m
(D) 10-12 – 10-19 m
show answer (A) 10-6 – 10-9 m
(2) निम्नलिखित में किस धातु का निष्कर्षण मैक आर्थर विधि से होता है?
(A) Ag
(B) Fe
(C) Cu
(D) Na
show answer (A) Ag
(3) लवण-सेतु में KCI प्रयुक्त है क्योंकि ,
(A) यह एक वैधुत अपघट्य है ।
(B) यह वैधुत का सुचालक है
(C) यह जिलेटिन के साथ गाढ़ा विलयन बनाता है।
(D) K+और C1–आयनों के चालकत्व लगभग बराबर है।
show answer (D) K+और C1–आयनों के चालकत्व लगभग बराबर है।
(4) दूध है |,
(A) जल में परिक्षेपित वसा
(B) वसा में परिक्षेपित जल
(C) तेल में परिक्षेपित वसा
(D) तेल में परिक्षेपित जल
show answer (A) जल में परिक्षेपित वसा
(5) किसी गैस के ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा निर्भर है ?
(A) गैस के ताप पर
(B) गैस के दाब पर
(C) गैस की प्रवृत्ति पर
(D) उपर्युक्त में सभी पर
show answer (D) उपर्युक्त में सभी पर
(6) कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है ?
(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) प्लैटिनम
show answer (D) प्लैटिनम
(7) 2SO2(g) + O2(g) → V2O5(s)25O3 → का उदाहरण है ।
(A) समांग उत्प्रेरण का
(B) विषमांग उत्प्रेरण का
(C) ऋणात्मक उत्प्रेरण का
(D) आकृति चयनात्मक उत्प्रेरण का
show answer (B) विषमांग उत्प्रेरण का
(8) मान्ड विधि द्वारा कौन धातु शुद्ध है ?.
(A) Ti
(B) Zn
(C) Ni
(D) Fe
show answer (C) Ni
(9) सभी लेन्थेनॉयड के लिए कौन-सी ऑक्सीकरण अवस्था सामान्य है ||
(A) +2
(B) +3
(C) +4
(D) +5
show answer (B) +3
(10) इनमे से कौन प्यूरीन व्युत्पन्न है ?
(A) साइटोसीन
(B) ग्वानीन
(C) यूरेसिल
(D) थायमीन
show answer (B) ग्वानीन
(11) द्रव में किसी द्रव का परिक्षेपन कहलाता है
(A) जैल
(B) फने
(C) पायस
(D) ऐरोसॉल का
show answer (C) पायस
(12) ब्राउनियन गति का कारण है ?,.
(A) द्रव अवस्था में ताप का उतार-चढ़ाव
(B) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण-प्रतिकर्षण
(C) परिक्षेपन माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
(D) कणों का आकार
show answer (C) परिक्षेपन माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
(13) आयन का स्कंदन प्रभाव निर्भर करता है
(A) संयोजकता के चिह्न पर
(B) संयोजकता तथा आवेश के चिह्न पर
(C) आवेश के चिह्न पर
(D) आकार पर
show answer (B) संयोजकता तथा आवेश के चिह्न पर
(14) ठोस पदार्थ पर, द्रव का परिक्षेपन कहलाता है?.
(A) सॉल
(B) जैल
(C) पायस
(D) फोम
show answer (B) जैल
(15) द्रव विरोधी कोलाइड होते हैं ?.
(A) उत्क्रमणीय कोलॉइड
(B) अनुत्क्रमणीय कोलाइड
(C) हाइड्रोसॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (B) अनुत्क्रमणीय कोलाइड
(16) दूध का उदाहरण है ||
(A) झाग का
(B) पायस का
(C) जैल का
(D) सॉल का
show answer (B) पायस का
(17) वनस्पति तेल से वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?.
(A) Fe
(B) MO
(C) Ni
(D) Pt
show answer (C) Ni
(18) तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता है ?
(A) Pt
(B) Ni
(C) Mo
(D) V2O5
show answer (B) Ni
(19) हेबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण में Fe उत्प्रेरक के लिए वर्द्धक का कार्य कौन करता है
(A) Cu
(B) Mno2
(C) Ni
(D) Mo
show answer (D) Mo
(20) उत्प्रेरकीय गुण क्या दर्शाते हैं||
(A) संक्रमण तत्त्व
(B) असंक्रमण तत्त्व
(C) अन्तः संक्रमण तत्त्व
(D) प्रारूपी तत्त्व
show answer (A) संक्रमण तत्त्व
(21) वर्धक का कार्य होता है
(A) अभिक्रिया की दर को बढ़ाना
(B) उत्प्रेरक की उत्प्रेरक सक्रियता को बढ़ाना
(C) अभिक्रिया के ताप को बढ़ाना
(D) अभिक्रिया के उत्पादों की सान्द्रता को बढ़ाना
show answer (B) उत्प्रेरक की उत्प्रेरक सक्रियता को बढ़ाना
(22) ग्लिसरीन की उपस्थिति में H202 का अपघटन मन्द हो जाता है।
(A) विष
(B) संदमक
(C) वर्धक
(D) सभी तीनों
show answer (B) संदमक
(23) प्लैटिनम उत्प्रेरक के लिए विष का कार्य करता है ?.
(A) सल्फर के ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(C) ऑसैनिक के ऑक्साइड
(D) अमोनिया और ऑक्सीजन
show answer (C) ऑसैनिक के ऑक्साइड
(24) इनमे से कौन उत्प्रेरक अभिक्रिया की गति बढ़ा देता है?.
(A) अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा
(B) आण्विक टक्करों की आवृत्ति
(C) अभिक्रिया की सक्रियण ऊजां
(D) सक्रियण ऊर्जा से अधिक ऊर्जा के अणुओं का अनुपात
show answer (D) सक्रियण ऊर्जा से अधिक ऊर्जा के अणुओं का अनुपात
(25) कौन हाइड्रोजन गैस को अधिशोषित करता है
(A) सक्रिय चारकोल
(B) सिलिका जेल
(C) प्लैटिनम ब्लैक
(D) लौह चूर्ण
show answer (C) प्लैटिनम ब्लैक
(26) हाइड्रोफिलिक कोलॉइड सॉल होता है
(A) बेरियम सल्फेट सॉल
(B) आर्सेनिक सल्फाइड सॉल
(C) स्टार्च विलयन
(D) सिल्वर क्लोराइड सॉल
show answer (C) स्टार्च विलयन
(27) कौन-सा पदार्थ लायोफिलिक सॉल बनाने में व्यवहार नहीं करता है ?.
(A) स्टार्च
(B) गोंद
(C) जिलेटिन
(D) धातु का सल्फाइड
show answer (D) धातु का सल्फाइड
(28) किस धातु सॉल को, आर्क विधि से नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) Cu
(B) K
(C) Au
(D) Pt
show answer (B) K
(29) अधिशोषण की प्रक्रिया, होती है ?.
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (A) ऊष्माक्षेपी
(30) इनमें से कौन उत्प्रेरक का लक्षण प्रकट करता है?
(A) यह साम्य बिन्दु को परिवर्तित करता है
(B) किसी अभिक्रिया को प्रारंभ कराता है
(C) अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है
(D) यह किसी अणु की गतिज ऊर्जा को बढ़ा देता है
show answer (C) अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है
(31) उत्प्रेरक, अभिक्रिया के दर को बढ़ाता है?.
(A) एन्थैल्पी को घटकार
(B) आंतरिक ऊर्जा को कम करके
(C) सक्रियण ऊर्जा को घटाकर
(D) सक्रियण ऊर्जा को बढ़ाकर
show answer (C) सक्रियण ऊर्जा को घटाकर
(32) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक निर्माण में प्रयुक्त होता है ?.
(A) आयोडीन चूर्ण
(B) आयरन चूर्ण
(C) मैंगनीज ऑक्साइड
(D) सक्रिय चारकोल
show answer (A) आयोडीन चूर्ण
(33) सूक्ष्म विभाजित उत्प्रेरक प्रभावी होता है, क्योंकि
(A) कम पृष्ठ क्षेत्रफल उपलब्ध होता है
(B) अधिक सक्रिय केन्द्र बनते हैं
(C) अणुओं की सीमित संख्या
(D) पृष्ठ क्षेत्रफल बढ़ता है।
show answer (B) अधिक सक्रिय केन्द्र बनते हैं
(34) बादल एक उदाहरण है
(A) ठोस का गैस में मिश्रण
(B) द्रव का गैस में मिश्रण
(C) द्रव का ठोस में मिश्रण
(D) ठोस का द्रव में मिश्रण
show answer (B) द्रव का गैस में मिश्रण
(35) ब्राउनी गति का कारण है ?.
(A) ऊष्मा का द्रव अवस्था में परिवर्तन
(B) वैधुत धारा का प्रवाह
(C) परिक्षेपण माध्यम के कणों का कोलॉयडी कणों पर निरंतर टकराव
(D) इनमे से कोई नही
show answer (C) परिक्षेपण माध्यम के कणों का कोलॉयडी कणों पर निरंतर टकराव
(36) कौन कोलॉयडी कणों पर आकार है ||
(A) 10-7 से 10-9 सेमी०
(B) 10-9 से 10-11 सेमी०
(C) 10-5 से 10-7 सेमी०
(D) 10-2 से 10-3 सेमी०
show answer (C) 10-5 से 10-7 सेमी०
(37) इनमे से कौन टिण्डल प्रभाव नहीं दिखाता ||
(A) सस्पेंशन
(B) इमल्शन
(C) शर्करा विलयन
(D) स्वर्ण विलयन
show answer (C) शर्करा विलयन
(38) द्रवस्नेही विलयन स्थायी है, क्योंकि ?.
(A) कणों पर आवेश के कारण
(B) कणों का बड़ा आकार होता है
(C) कणों का छोटा आकार होता है
(D) इनमे से कोई नही
show answer (A) कणों पर आवेश के कारण
(39) कोलॉइडों में व्यास का परास कितना (nm) होता है
(A) 1 से 100 nm
(B) 1 से 1000 nm
(C) 1 से 100 cm
(D) 1 से 100m
show answer (B) 1 से 1000 nm
(40) कुहरा किस प्रकार के कोलॉयडल सिस्टम का उदाहरण है
(A) गैस का द्रव में विलयन
(B) द्रव का गैस में विलय
(C) ठोस का द्रव में विलयन
(D) द्रव का द्रव में विलयन
show answer (B) द्रव का गैस में विलय
(41) पेप्टीकरण ऐसा प्रक्रिया है जिसमें, ||
(A) कोलॉइडल कणों का अवक्षेपण होता है
(B) कोलॉइडल का शुद्धिकरण
(C) अवक्षेप का कोलॉइडल सॉल में परिवर्तन
(D) कोलॉइडल कणों का वैधुत क्षेत्र में गमन
show answer (C) अवक्षेप का कोलॉइडल सॉल में परिवर्तन
(42) कौन हाइड्राफोबिक कोलॉइड है
(A) स्टार्च
(B) जिलेटिन
(C) गोंद
(D) सल्फर
show answer (D) सल्फर
(43) कौन अधिशोषण के दौरान जीरो से कम होता है।
(A) AG
(B) ASm
(C) AH
(D) उपरोक्त सभी
show answer (D) उपरोक्त सभी
(44) रासायनिक, अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं ||
(A) एक
(B) दो
(C) बहुत सी परतें
(D) शून्य
show answer (A) एक
(45) टिन्डल प्रभाव किसमे पाया जाता है?.
(A) विलयन में
(B) अपक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
show answer (C) सॉल में
(46) कौन लायोफिलिक कोलॉयड है।
(A) दूध
(B) गोंद
(C) कुहासा
(D) रक्त
show answer (A) दूध
(47) कौन-सा गुण कोलॉयड विलयन के आवेश से स्वतंत्र है?.
(A) इलेक्ट्रो ऑसमोसिस
(B) टिन्डल प्रभाव
(C) स्कंदन (coagulation)
(D) वैधुत कण संचलन
show answer (B) टिन्डल प्रभाव
(48) वैधुत क्षेत्र में कोलॉइडी कणों की गति कहलाती है?
(A) अपोहन
(B) वैधुत कण संचलन
(C) वैधुत अपोहन
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (B) वैधुत कण संचलन
(49) As2S3 के कोलॉइडी घोल के स्कंदन में किसका स्कंदन प्रभाव अधिकतम होता है
(A) Naci
(B) KCI
(C) BaCl2
(D) AICL3
show answer (D) AICL3
(50) कोलॉइड घोलों का शुद्धिकरण किसके द्वारा होता है
(A) छानना
(B) केन्द्रापसरण
(C) डाइलिसिस
(D) ओसमोसिस
show answer (C) डाइलिसिस