निमोनिया रोग के रोगजनक ,संक्रामण के कारण , लक्षण एवं उपचारों निमंलिखित ह
रोगजनक – डिप्लोकाकेस नामक बैक्टीरिया
संक्रामण के कारण- वायु द्वारा संचरित रोग , संक्रमिक व्यक्ति द्वारा छोडे गए बिन्दुको द्वारा , संक्रमित ग्लास या बर्तन के प्रयोग से |
लक्षण– संक्रामण के द्वारा वायुकोष्ठो में तरल पदार्थ का भर जाना जिससे श्वास लेने में तकलीफ़ का होना , पंजरी चलन , छाती दर्द , सिर दर्द , ठिठुरन , होठ एव हाथ के नाख़ून का रंग नीला हो जाना |
उपचार– पेंसिलिन , फ्लूक्लोक्सासिलीन |
रोकथाम एव बचाव के उपाय – मरीज को अन्य परिजनों से अलग रखना , स्वछता बनाये रखना आदि |