जैव विविधता एवं संरक्षण

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो  बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 15 जैव विविधता एवं संरक्षण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Biology Jaiv Vividhata Evan Sanrakshan Objective Question) नीचे दिया गया है
Whatsapp Group
youtube

 

1.इनमे से कौन अपने देश का पहला रास्ट्रीय उधान है
(A) बांदीपुर
(B) कॉर्बेट
(C) कान्हा
(D) इनमे से कोई नहीं
show answer
(B) कॉर्बेट
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
2.निम्नांकित में से कौन विलुप्त स्पीशीज है ?
(A) एक्सोरा
(B) निपेन्थिस
(C) टीकोमा
(D) इनमें से सभी
show answer
(B) निपेन्थिस
3.विश्व में कुल कितने जैव-विविधता हॉट-स्पॉट है ?
(A) 5
(B) 15
(C) 9
(D) 34
show answer
(D) 34
4.स्वस्थाने संरक्षण का उदाहरण है :
(A) वानस्पतिक उद्यान
(B) जंतु उद्यान
(C) जीव सफारी
(D) इनमें से सभी
show answer
(D) इनमें से सभी
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
5.इनमें से विलुप्त हो गये हैं :
(A) डोडो
(B) लाल पांडा
(C) स्टीलर्स सी काऊ
(D) इनमें से सभी
show answer
(D) इनमें से सभी
6.दुधवा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) लखीमपुर खीरी में
(B) मथुरा में
(C) नैनीताल में
(D) काशी में
show answer
(A) लखीमपुर खीरी में
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
7.चिपको आंदोलन चलाया गया
(A) मध्यप्रदेश में
(B) उत्तराखंड में
(C) हरियाणा में
(D) दिल्ली में
show answer
(B) उत्तराखंड में
8.‘लाल आँकड़ों की पुस्तक’ प्रकाशित किया है
(A) IUCN
(B) NEERI
(C) NWAI
(D) CITES
show answer
(A) IUCN
9.गेंडा अभ्यारण्य किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
show answer
(A)असम
10.किसी tropical प्रदेश में जैव विविधता में गिरावट का मुख्य कारण है :
(A) शहरीकरण
(B) प्रदूषण
(C) deforestation
(D) मृदा-क्षरण
show answer
(C) deforestation
11.पूरे भौगोलिक क्षेत्र में विविधता का वास-स्थल है :
(A) गामा विविधता
(B) बीटा विविधता
(C) ओमेगा विविधता
(D) डेल्टा विविधता
show answer
(A) गामा विविधता
12.क्षेत्रीय विविधता को कहते हैं :
(A) अल्फा विविधता
(B) बीटा-विविधता
(C) गामा-विविधता .
(D) जैविक विविधता
show answer
(A) अल्फा विविधता
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
13.अधिकतर प्रविशष्ट (species) किस क्षेत्र से विलोपित हुआ है?
(A) Islands
(B) Mainland
(C) समुद्र
(D) स्वच्छ जलीय निकाय
show answer
(A)Islands
14.सापेक्षिक जैविक संतुलन के हास का कारण है : –
(A) निम्न तापमान
(B) उच्च तापमान
(C) विकिरण
(D) प्रदूषण
show answer
(D) प्रदूषण
15.कोर, बफर तथा मेनिपुलेशन क्षेत्र किसमें पाये जाते हैं ?
(A) राष्ट्रीय पार्क
(B) जैव सुरक्षित क्षेत्र या
(C) शरणस्थली
(D) बाघ संरक्षण
show answer
(B) जैव सुरक्षित क्षेत्र या
16.निम्नलिखित में किसकी प्रजाति संख्या सर्वाधिक है ?
(A) पक्षी
(B) आवृत्तबीजी
(C) कवक
(D) कीट
show answer
(D) कीट
17.वह जन्तु जो अपने शरीर के एक तिहाई भार के बराबर जल की कमी सहन कर सकता है :
(A) नेक्टयूरस
(B) ऊँट
(C) छिपकली
(D) काइटोन
show answer
(B) ऊँट
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
18.वन्य जीवन संरक्षित है
(A) स्वस्थाने
(B) बाह्य स्थले
(C) (A) और (B) दोनों
(D) शिकारियों द्वारा चयनात्मक शिकार करना।
show answer
(C) (A) और (B) दोनों
19.जीवमण्डल निचय किसके साथ चेतावग्रस्त हो रहा है ?
(A) जनसंख्या वृद्धि
(B) वर्षा
(C) प्रदषण
(D) उपर्युक्त सभी
show answer
(C) प्रदषण
20.निम्न में से कौन विदेशी प्रजाति है ?
(A) कतला
(B) रोहू
(C) नील पर्चा
(D) हित्पोकैम्पस
show answer
(D) हित्पोकैम्पस
21.गिर राष्ट्रीय उद्यान विख्यात है
(A) हिरण के लिए
(B) सिंह के लिए
(C) चीता के लिए
(D) पक्षी के लिए
show answer
(B) सिंह के लिए
22.स्वस्थाने संरक्षण (In situ conservation) का उदाहरण है
(A) जंतु उद्यान
(B) वानस्पतिक उद्यान
(C) जीव सफारी पार्क
(D) इनमें से सभी
show answer
(D) इनमें से सभी
23.पृथ्वी सम्मेलन किस वर्ष आयोजित हुआ था ?
(A) 1972 में
(B) 1992 में
(C) 1952 में
(D) इनमें से सभी
show answer
(B) 1992 में
24.कान्हा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है
(A) पक्षियों के लिए
(B) गैंडों के लिए
(C) बाघ के लिए
(D) मगरमच्छों के लिए
show answer
(C) बाघ के लिए
25.कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल प्रसिद्ध है
(A) हाथियों के लिए
(B) हंगुल के लिए
(C) चीतों के लिए
(D) मोर के लिए
show answer
(A) हाथियों के लिए (C) चीतों के लिए
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
26.भारतवर्ष में हॉट स्पॉट्स पाए जाते हैं
(A) केवल पूर्वी हिमालय में
(B) केवल पश्चिमी घाट में
(C) पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट में
(D) राजस्थान के रेगिस्तान में
show answer
(C) पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट में
27.निम्न में कौन एक औषधीय पौधा है ?
(A) आम
(B) बेल
(C) पीपल
(D) सर्पगन्धा
show answer
(D) सर्पगन्धा
28.भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया
(A) गिर
(B) काजीरंगा
(C) जिम कार्बेट
(D) इनमे से कोई नही
show answer
(C) जिम कार्बेट
29.नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है
(A) नीलगिरि टाइगर के लिए
(B) हिप्पोपोटेमस के लिए
(C) सफेद टाइगर के लिए
(D) ह्वेल के लिए
show answer
(C) सफेद टाइगर के लिए
30.सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है
(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर
show answer
(B) नर्मदा पर
31.भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया
(A) 1973
(B) 1981
(C) 1985
(D) 1986
show answer
(A) 1973
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
32.विक्टोरिया झील स्थित हैं :
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्विट्जरलैंड
show answer
(A) दक्षिण अफ्रीका
33.शांत घाटी (Silent valley) राष्ट्रीय उद्यान स्थित है सरकार
(A) केरल में
(B) तमिलनाडु में
(C) छत्तीसगढ़ में जी
(D) हैदराबाद में
show answer
(A) केरल में
34.‘रेड डाटा बुक’ सूची बनाने के लिए उत्तरदायी संगठन है।
(A) IUCN
(B) CITES
(C) WWF
(D) IBWL
show answer
(A) IUCN
35.निम्न में से किस जंतु का संरक्षण असम के काजीरंगा सेन्चुरी में किया जा रहा है
(A) भारतीय विसन
(B) भारतीय शेर
(C) भारतीय गेंडा
(D) भारतीय हाथी
show answer
(C) भारतीय गेंडा
36.उष्ण कटिबंधीय वनों में कुछ प्रजातियों की विलुप्ति का मुख्य कारण है।
(A) वनोन्मूलन
(B) वृक्षारोपण
(C) प्रदूषण
(D) मृदा अपरदन
show answer
(A) वनोन्मूलन
37.मानस सेन्चुरी स्थित है ।
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) बिहार
(D) गुजरात
show answer
(B) असम
38.कौन-सा राष्ट्रीय पार्क एक सींग वाले गेंडे के लिए नया घर है
(A) दुधवा
(B) कार्बेट
(C) कान्हा
(D) बन्धवगढ़
show answer
(A) दुधवा
39.भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(A) पैवो क्रिस्टेसस
(B) फ्लेमिंगो
(C) कोलम्बा लीविया
(D) सिटैकुला
show answer
(A) पैवो क्रिस्टेसस
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
40.हमारे जैविक स्रोतों के मुख्य घटक हैं :
(A) कीट
(B) पक्षी
(C) निमैटोड्स
(D) वनीय जीवन
show answer
(D) वनीय जीवन
41.खेती योग्य फसल की औसत आयु है :
(A) 1-2 वर्ष
(B) 5-15 वर्ष
(C) 10-20 वर्ष
(D) 20-30 वर्ष
show answer
(B) 5-15 वर्ष
42.जिनकी संख्या बहुत कम हो गयी है और विलुप्त होने के कगार पर हैं उन्हें कहते हैं :
(A) भेज जातियाँ
(B) दुर्लभ जातियाँ
(C) संकटमयी
(D) क्षति-आशंकित
show answer
(C) संकटमयी
43.सफेद चीता मध्यप्रदेश में कहाँ सुरक्षित है ?
(A) रीवा
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
show answer
(A) रीवा
44.अंतरिक्ष जीवमंडल की अवधारणा किसने विकसित की ?
(A) DST
(B) UGC
(C) CRIS
(D) MAB
show answer
(D) MAB
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
45.शीतोष्ण सदाबहार वन कहाँ मिलते हैं ?
(A) हिमालय
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली
(D) असम
show answer
(B) पश्चिमी घाट
46.वन हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हमें प्रदान करते हैं :
(A) भोजन
(B) चारा
(C) तंतु
(D) उपरोक्त सभी
show answer
(D) उपरोक्त सभी
जैव विविधता एवं संरक्षण
47.वन काटने का कारण :
(A) मानव जनसंख्या में वृद्धि
(B) निर्माण कार्य
(C) कृषि योग्य भूमि की बढ़ती हुई माँग
(D) उपरोक्त सभी
show answer
(D) उपरोक्त सभी
48.वन संरक्षण के उपाय हैं :
(A) सामाजिक वनीकरण परियोजनाएँ
(B) कृषि वनीकरण परियोजनाएँ
(C) शहरी वनीकरण परियोजनाएँ
(D) उपरोक्त सभी
show answer
(D) उपरोक्त सभी
49.पशुओं के अधिक चरने के कारण से होता है :
(A) वन्य जंतुओं का नाश
(B) वनस्पति का नाश
(C) पौधों, जंतुओं तथा मृदा का नाश
(D) वनों का नाश
show answer
(C) पौधों, जंतुओं तथा मृदा का नाश
जैव विविधता एवं संरक्षण Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 Objective
50.निम्न में से कौन वन संरक्षण कार्य के विरोध में हैं ?
(A) लकड़ी काटने में बचाव
(B) प्रकाश की प्राप्ति
(C) आग लगने पर नियंत्रण
(D) जंगली जंतु से सुरक्षा
show answer
(B) प्रकाश की प्राप्ति

facebook

bihar board all classes pdf

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top