जीवो में जनन
1.आम फल का हम कौन सा हिस्सा खाते है है|
(A) बाह्य फल भित्ति
(B) मध्य फल भित्ति
(C) अन्तः फल भित्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
जीवो में जनन
show answer(B) मध्य फल भित्ति
2. समसूत्री विभाजन किसमे होता है|
(A) कायिक कोशिका में
(B) जनन कोशिका में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D) कोई नहीं
show answer(A) कायिक कोशिका में
3. .-बिना निषेचन के फल बनाने की क्रिया को कहते हैं?-
(A) पौलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से सभी
show answer(B) पार्थेनोकार्पिकक कोश
4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन किसमे नहीं होता है
(A) पक्षी
(B) मेढ़क
(C) स्तनपायी
(D) कोई नहीं
जीवो में जनन
show answer(B) मेढ़क
5. द्वखण्डन एक प्रकार का क्या है |
(A) कायिक प्रवर्द्धन है
(B) अलैंगिक जनन है
(C) लैंगिक जनन है
(D) का का कोई नहीं
show answer(B) अलैंगिक जनन है
6. इनमें से कौन अण्डज का योजक है|
(A) एकिडना
(B) कँगारू
(C) गाय
(D) इनमें से सभी
show answer(A) एकिडना
7..-कौन पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं|.
(A) बांस
(B) आम
(C) ताड़
(D) कोई नहीं
show answer(A) बांस
8. इसमें में कौन द्विगुणित है ?
(A) परागकर्ण
(B) अंड
(C) (A) तथा (B)
(D) युग्मनज
show answer(D) युग्मनज
9. इनमे किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A) शरीफा
(B) लीची
(C) जायफल
(D) सभी को
जीवो में जनन
show answer(D) इनमें से सभी को
10. समयुग्मकी पायी जाती है :
(A) शैवाल
(B) आवृत्तबीजी
(C) अनावृत्तजीवी
(D) इनमें से सभी
show answerA) शैवाल
11.निम्नांकित में अंड-प्रजक कौन है ?
(A) सर्प
(B) मगरमच्छ
(C) मुर्गी
(D) इनमें से सभी
show answer(D) इनमें से सभी
12. इनमे से कौन सत्य फल है?
(A) सेब
(B) नाशपाती
(C) नारियल
(D) कोई नही
show answer
13. किसमें ‘मुकुलन’ द्वारा जनन होता है ?
(A) पेनिसिलियम
(B) पारामिशियम
(C) यीस्ट
(D) सभी में
show answer(C) यीस्टD
14.निम्नांकित में कौन असत्य फल है :
(A) सेब
(B) आम
(C) केला
(D) इनमें से सभी
show answer(A) सेब
15. किसमे द्विखण्डन पाया जाता है :
(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) अमीबा
(D) सर्प
show answer(C) अमीबा
16. जेम्यूल्स कैसे बनते हैं
(A) हाइड्रा में
(B) स्पंज में
(C) ईस्ट में
(D) इनमें से कोई नही
जीवो में जनन
show answer(B) स्पंज में
17. लीची का खाया जाने वाला भाग कहा जाता है |
(A) टेग्मेन
(B) भ्रूणपोष
(C) अध्यावरण
(D) बीज चोल
show answer(D) बीज चोल
18. बिना निषेचन के फल निर्माण को कहते हैं ?
(A) अपयुग्मन बात
(B) असंगजनन
(C) अनिषेकजनन
(D) सभी
show answer(C) अनिषेकजनन
19. इनमे से सही का चुनाव करें :
(A) स्पोंज का जूस्पोर
(B) पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C) शैवाल में कोनिडिया
(D) हाइड्रा की कलिका (bud)
show answer(D) हाइड्रा की कलिका (bud)
20. ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्यों कि
(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B) .फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते है|-
(C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D) .यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।-
show answer(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।(bud)
21.किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार होता है |
(A) द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
(B) Identical young ones के सृजन हेतु
(C) विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
(D) सभी
show answer(A) द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु।(bud)
कहा22. पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन कहा करता है :
(A) अन्तर्भूस्तरी (sucker)
(B) उपरिभूस्तरी (runner)
(C) भूस्तरी (offset)
(D)सभी
show answer
23. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन समय ……. … होता है।
(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) कोई नही
show answer(A) 20 वर्ष
24. शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?
(A) शाख (scion)
(B) वृन्त (stock)
(C) (A), (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
show answer(A) शाख (scion)
25. अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. क्या कझा जाता है |
(A) कोशिका चक्र
(B) अर्द्धसूत्री विभाजन को
(C) समसूत्री विभाजन
(D) संयुग्मन (syngamy)
show answer(D) संयुग्मन (syngamy)
26. …………. में पत्तियों के खण्डों द्वारा कायिक प्रजनन किसमे होता है ?
(A) एगेव एवं केलेंचोय
(B) बायोफिलम एवं केलेंचोय
(C) ऐसपेरेगस एवं ब्रायोफिलम
(D) क्राईसेंथियम एवं एगेव
show answer(B) बायोफिलम एवं केलेंचोय
27. रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः ……… होते है |
(A) हल्के होते हैं
(B) छोटे होते हैं
(C) चमकीले रंगों वाले हैं
(D) कोई नही
show answer(B) छोटे होते हैं
28. उभयलिंगी प्राणी कौन है :
(A) मुर्गी
(B) कुत्ता
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) केंचुआ
show answer(D) केंचुआ
29. निम्नलिखित में से कौन द्विगुणित संरचना है ?
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) सभी
show answer(C) युग्मनज
30. जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को क्या कहा जाता है |
(A) जीवन-काल
(B) जीवन चक्र
(C) कायिक अवस्था
(D) कोई नही
show answer(A) जीवन-काल
31 . आकारिकी तथा आनुवंशिकी रूप से समान जीवों को कहा जाता है |
(A) क्लोन
(B) सोमाक्लोन
(C) कॉस्मिड्स
(D) सभी
show answer
32. अमीबा में प्रजनन किसमें होता है ?
(A) कोनिडिया
(B) कलिका
(C) जिम्मयूल्स
(D) द्विखंडन द्वारा
show answer(D) द्विखंडन द्वारा
33. पेनिसिलियम में प्रजनन कहा होता है|
(A) कलिका
(B) विखडन
(C) जिम्यूल्स
(D) कोनिडिया
show answer(D) कोनिडिया
34. मासिक चक्र किसमें पाया जाता है |
(A) बंदर
(B) कपि
(C) मानव
(D) सभी में
show answer(D) सभी
35. निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle पाया जाता है |
(A) गाय
(B) भेड़ा
(C) बंदर की
(D) कोई नही
show answer(C) बंदर की
36. निम्नलिखित में कौन द्विलिंगी जिव नहीं है ?
(A) फीताकृमि
(B) कुत्ता
(C) जोंक
(D) कोई नही
show answer(B) कुत्ता
37. निम्नलिखित में से किसमें युग्मक स्थानान्तरण के लिए जल की आवश्यकता नहीं होता है
(A) शैवाल शिकागो
(B) ब्रायोफायट्स कराया
(C) टेरिडोफायट्स
(D) जिम्नोस्पर्म
show answer(D) जिम्नोस्पर्म
38. भ्रूण के विकास की क्रिया कहलाता है |
(A) viviparyo
(B) पार्थेनोजेनेसिस का
(C) embryogenesis
(D) कोई नही
show answer(C) embryogenesis
39. युग्मक के संचयन कहा जाता है |
(A) परागण
(B) सिनगेमी किसी
(C) पार्थेनोजेनेसिस
(D) सभी में
show answer
40. कौन एकलिंगी नहीं है ?
(A) तिलचट्टाकेंचुआ
(B) कुत्ता
(C) केंचुआ
(D) सभी में
show answer(D) केंचुआ
41. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी है |
(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 48
show answer(B) 23
42. किसमें आंतरिक निषेचन पाया जाता है |
(A) मछली
(B) उभयचर
(C) शैवाल
(D) आवृत्तबीजी
show answer(D) आवृत्तबीजी
43. निषेचन तक की क्रिया में ovule विकसित होकर बीज बन जाता है जबकि carpel से क्या विकसित होता है ?
(A) पेरी स्पर्म
(B) पेरिकार्प
(C) टेस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में कौन अंडज नहीं हो सकता है |
(A) सर्प
(B) मुर्गी
(C) घड़ियाल
(D) मानव
45. किसमें केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प खिलते हैं ?
(A) बाँस
(B) आम
(C) लीची
(D) सभी में
46. निम्नांकित में से किसमें 12 वर्ष में केवल एक बार पुष्प खिलते हैं ?
(A) सूर्यमुखी
(B) पीपल
(C) नीला कुरेंजी
(D) सभी
show answer
47. प्रकन्द का एक उदाहरण होता है :
(A) लहसुन
(B) नींबू
(C) अदरक
(D) प्याज
show answer(C) अदरक
48. कलिका रोपण उदाहरण कौन है :
(A) कायिक जनन का
(B) उत्तक संवर्धन का
(C) लैंगिक जनन का.
(D) प्रकीर्णन का
show answer(A) कायिक जनन का
49. पेनिसीलियम नामक कवक में अलैंगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के द्वारा क्येया जाता है |
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कोनिडिया
(D) जेम्यूलस
जीवो में जनन
show answer(C) कोनिडिया
50. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच सकता है |
(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान