जल संसाधन Objective Question Answer 2023 || Class 12th Geography Bihar Board
Posted on
जल संसाधन Objective Question Answer 2023
1. पायकारा जलविद्युत परियोजना है।
(a) तमिलनाडु में
(b) पंजाब में
(c) असम में
(d) मणिपुर में
(a) तमिलनाडु में
2. नीरू-मीरू सम्बन्धित है –
(a) जल संभरे प्रबंधन से
(b) सिंचाई प्रबंधन से
(c) प्रदूषण प्रबंधन से
(d) पर्यावरण प्रबंधन से
(a) जल संभरे प्रबंधन से
3. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है :
(a) पूवी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिणी
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) पश्चिमी
4. भारत के जल संसाधान से जुड़ी समस्या है :
(a) वितरण
(b) उपलब्धता
(c) संरक्षण
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?
(a) रावी
(b) गोदावरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) यमुना
(d) यमुना
6. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है ?
(a) माही बेसिन
(b) कोसी बेसिन
(c) गंगा बेसिन
(d) सोन बेसिन
(a) माही बेसिन
7. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी
(a) नर्मदा नदी
8. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है ?
(a) कृष्णा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी
(c) गंगा
9. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?
(a) कृषि विकास
(b) परिवहन विकास
(c) पारितंत्र विकास
(d) भूमि सुधार
(c) पारितंत्र विकास
10. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है ?
(a) गंगा
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ब्रह्मपुत्र
(a) गंगा
11. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) अजैव संसाधन
(b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) जैव संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन
12. निम्नलिखित नदियों में से देश में किस नदी से सबसे ज्यादा पुनः पर्तियोग्य भौम जल संसाधन है ?
(a) सिंधु
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी
(c) गंगा
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में उसके कृषि क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत नहर सिंचाई के अंतर्गत आता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
(a) उत्तर प्रदेश
14. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) कोसी
(d) कावेरी
(a) कृष्णा
Class 12th Geography Bihar Board
15. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(a) ओडिशा
16. इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र है –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
(d) राजस्थान
17. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% में) इसके कुल भोम जल सम्भाव्य से ज्यादा है ?
(a) तमिलनाडु
(b) क़र्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
(a) तमिलनाडु
18. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?
(a) सिंचाई
(b) उद्योग
(c) घरेलू उपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) सिंचाई
19. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) सिंधु
(b) महानदी
(c) सुवर्ण रेखा
(d) कोसी
(b) महानदी
20. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे कम मिट्टी ढ़ोने वाली नदी है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) सतलज
(d) सतलज
21. इनमें से कौन सूखा-संभावी क्षेत्र है ?
(a) प० बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखण्ड
(c) गुजरात
22. भारत में कितनी नदियाँ एवं सहायक नदियाँ हैं ?
(a) 1869
(b) 10360
(c) 690
(d) 1690
(b) 10360
23. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती हैं ?
(a) वैतरणी
(b) स्वर्णरेखा
(c) तापी
(d) कृष्णा
(d) कृष्णा
24. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?
(a) नर्मदा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) माही बेसिन
(d) तापी बेसिन
(c) माही बेसिन
25. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?
(a) कृष्णा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) तापी बेसिन
(d) नर्मदा बेसिन
(c) तापी बेसिन
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।