किरण प्रकाशिकी 

किरण प्रकाशिकी 

youtube channel
whatsapp group

 

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

1.प्रकाश तन्तु  किस घटना पर आधारित है

(A) सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) विवर्तन
(D) अपवर्तन

show answer
(A) सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन

 

2.जिस वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण का प्रयोग हो तो  कोण झुका  रहता है।

(A) 60°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 30°

show answer
(B) 90°

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

3. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान क्या होगा 

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) घटता है

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

4.  निम् में किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होता है 

(A) पानी-हवा
(B) काँच-पानी
(C) काँच-हवा
(D) काँच-काँच

show answer
(C) काँच-हवा

वंशागति तथा विविधता

 

5. प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य  क्या होता है 

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नहीं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) घटता है

विधुतधारा

 

6. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है।तो  इसका फोकस दुरी क्या होता है 

(A) बढ़ जाएगी
(B) घट जाएगी
(C) अचर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) अचर रहेगी

 

7. निम्न में किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

show answer

वंशागति तथा विविधता

 

8. काँच के लिए निम्न में किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

show answer
(D) बैंगनी

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

9.    निम्न में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

show answer
(A) लाल

 

10 . तरंगदैर्घ्य का मान बढ़ने से अपवर्तनांक का मान क्या होता है 

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) घटता है

 

11. डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के लेन्स संपर्क में है, तो संयोग की क्षमता क्या  होगी –

(A) +1 D
(B) -1.5 D
(C) 2 D
(D) –3.5 D

show answer
(B) -1.5 D

 

12 .लेंस की शक्ति का मात्रक  क्या होगा 

(A) लैम्डा
(B) कैण्डेला
(C) डायोप्टर
(D) वाट

show answer
(C) डायोप्टर

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

13 .  सेमी० फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता क्या  होगी

(A) -10 D
(B) +10 D
(C) 95 D
(D) +5 D

show answer
(B) +10 D

 

14 .किस रंग के -दोषयुक्त नेत्र इन रंगों के विभेद नहीं कर सकता है –

(A) लाल एवं नीला
(B) नीला एवं हरा
(C) लाल एवं हरा
(D) लाल एवं पीला

show answer
(D) लाल एवं पीला

 

15 . निम्न में लाल फूल को किसी हरे काँच के टुकड़े में  देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है –

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) काला

show answer
(D) काला

 

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

16 . सरल सूक्ष्मदर्शी की सामान्य संयोजन के लिए आवर्धन-क्षमता क्या  होती है –

(A) सामान्य संयोजन(Normaladjustment)
(B) 1 + ƒ/D
(C) D/ƒ
(D) 1 + ν/u

show answer
(A) सामान्य संयोजन(Normaladjustment)

 

17 . सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिम्ब क्या  होता है –

(A) आभासी और सीधा
(B) काल्पनिक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक और उल्टा

show answer
(A) आभासी और सीधा

 

18 . संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में प्रतिबिम्ब  कैसे  होता  है –

(A) वास्तविक और सीधा
(B) वास्तविक तथा उल्टा
(C) काल्पनिक और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) काल्पनिक और उल्टा

 

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

19.  संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में (केवल) अभिदृश्यक द्वारा किसी वस्तु से बना प्रतिबिम्ब कैसा होता है –

(A) वास्तविक, सीधा और उल्टा
(B) काल्पनिक, सीधा और आवर्धित
(C) वास्तविक, उल्टा और आवर्धित
(D) काल्पनिक, उल्टा और आवर्धित

show answer
(C) वास्तविक, उल्टा और आवर्धित

 

20 ,जब संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की लम्बाई बढ़ती है तो  इसकी आवर्धन क्षमता  क्या होती है 

(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) शून्य हो जाती है
(D) अपरिवर्तित रहती है

show answer
(B) बढ़ती है

 

21 . सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या होती है 

(A) 100 से०मी०
(B) 50 से०मी०
(C) 250 से०मी०
(D) 25 से०मी०

show answer
(D) 25 से०मी०

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

22 .मनुष्य के आँख की रेटिना पर किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब कसा होता है 

(A) काल्पनिक और सीधा
(B) वास्तविक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) काल्पनिक और उल्टा

show answer
(B) वास्तविक और उल्टा

 

23  . निकट-दृष्टि दोष के उपचार के लिए  किस लेंस  का व्यवहार किया जाता है –

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

show answer
(A) अवतल लेंस

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

24 . दीर्घ-दृष्टि के इलाज के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है 

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) समतलोत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस का उपयोग होता है

show answer
(A) उत्तल लेंस

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

25 . जब एक मनुष्य चश्मा के लेंस को मुड़ता  है तब  समायोजन नष्ट हो गया।  वह आदमी पीड़ित है।

(A) निकट-दृष्टि से
(B) दीर्घ-दृष्टि से
(C) जरा-दृष्टि से
(D) अबिन्दुकता से

show answer
(C) जरा-दृष्टि से

 

26. निम्न  तलों में कॉर्निया की वक्रता से जो दृष्टि दोष होता है तो किस दृष्टि का प्रयोग किया जाता है 

(A) निकट-दृष्टि से
(B) दीर्घ-दृष्टि से
(C) जरा-दृष्टि से
(D) अबिन्दुकता से

show answer
(D) अबिन्दुकता से

 

27.काँच के  परावर्तक प्रिज्म का कोण  क्या  होता है;

(A) 60°
(B) 30°
(C) 90°
(D) 120°

show answer
(C) 90°

 

28.एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या  क्या  होती है

(A) शून्य
(B) 5
(C) अनंत
(D) कोई नहीं

show answer
(C) अनंत

 

29.  एक आवर्धक दर्पण जिसका दक्षता  12 डायप्टर है, तो आवर्धक क्षमता  का मान क्या होती  है –

(A) 4
(B) 1200
(C) 3
(D) 25

show answer
(A) 4

 

30 .खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब कैसा   होता है –

(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उल्टा
(C) काल्पनिक एवं उल्टा
(D) काल्पनिक एवं सीधा

show answer
(C) काल्पनिक एवं उल्टा

किरण प्रकाशिकी

31 . एक निकट दृष्टिदोष से ग्रसित व्यक्ति स्पष्ट देखने के लिए किस लेंस का प्रयोग होता है  

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) द्विनाभ्यांतर लेंस

show answer
(B) अवतल लेंस

 

32 . काँच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे किस रंग के लिया होता है 

(A) लाल रंग के लिए
(B) हरे रंग के लिए
(C) पीले रंग के लिए
(D) बैंगनी रंग के लिए

show answer
(D) बैंगनी रंग के लिए

किरण प्रकाशिकी

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

33 . अवतल लेंस और वास्तविक बिम्ब के लिए प्रतिबिम्ब कैसा होता है 

(A) वास्तविक एवं आवर्धित होगा
(B) वास्तविक एवं छोटा होगा
(C) आभासी एवं आवर्धित होगा
(D) आभासी एवं छोटा होगा

show answer
(D) आभासी एवं छोटा होगा

 

34 . उत्तल लेंस में वस्तु और और वास्तविक प्रतिबिम्ब के मध्य  न्यूनतम दूरी  कितनी होती है –

(A) 4ƒसे अधिक
(B) 4ƒसे कम
(C) 2ƒके बराबर
(D) 4fके बराबर

show answer
(D) 4fके बराबर

 

35 .काँच के अवतल लेंस को जब पानी में डुबाया जाता है, तो तब यह हो जाता है

(A) कम अभिसारी
(B) अधिक अभिसारी
(C) कम अपसारी
(D) अधिक अपसारी

show answer
(C) कम अपसारी

 

36. जब दो उत्तल लेंस जो एक दूसरे के जुड़े  हैं, तो  समतुल्य लेंस दक्षता होगी 

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलावतल
(D) बेलनाकार

show answer
(A) उत्तल

 

37 . ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर काम करता है ?

(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन

show answer
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन

 

38 . एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्य लेंस से बना प्रतिबिम्ब –

(A) काल्पनिक व छोटा
(B) वास्तविक व छोटा
(C) वास्तविक व बड़ा
(D) काल्पनिक व बड़ा

show answer
(C) वास्तविक व बड़ा

 

39. दूर दृष्टिदोष के दूर निवारण के लिए प्रयुक्त लेंस होता है –

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल

show answer
(A) उत्तल

 

40 . प्रिज्म पर जब  एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर  कौन-सी घटना होगी  ?

(A) वर्ण-विक्षेपण
(B) विचलन
(C) व्यतिकरण
(D) उपरोक्त सभी

show answer
(B) विचलन

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

 

41 .मानव नेत्र का विभेदन क्षमता ( मिनट में ) का मान क्या होगा  

(A) 1/60
(B) 1
(C) 10
(D) 1/2

show answer
(D) 1/2

 

किरण प्रकाशिकी all objective important ques 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

completed

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top