आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

youtube channel
whatsapp group

 

1. अंगुत्तर निकाय के अनुसार महाजनपदों की संख्या कितनी थी ?

(a) 8
(b) 16
(c) 32
(c) 64

ans -(b) 16

2. मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायिन
(d) नागदशक

ans-(a) बिम्बिसा

3. चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन काल क्या था ?

(a) 544-412 ई० पू०
(b) 491-459 ई० पू०
(c) 344-323 ई० पू०
(d) 323-298 ई० पू०

Ans -(d) 323-298 ई० पू०

4. विक्रमादित्य की उपाधि किस सम्राट ने ग्रहण की थी ?

(a) चन्द्रगुप्त-I
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कंदगुप्त

Ans- (b) चन्द्रगुप्त-II

5. “मुद्राराक्षस’ किसकी रचना थी ?

(a) कौटिल्य
(b) विशाखदत्त
(c) मेगास्थनीज
(d) इनमें से कोई नही

Ans- (b) विशाखदत्त

6. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था ?

(a) बिंदुसार
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) महेन्द्र

Ans. (b) चन्द्रगुप्त मौर्य

7. वेदों की संख्या कितनी है ?

(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 8

Ans- (a) 4

8. किस भारतीय शासक को नेपोलियन की संज्ञा दी गई है ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्द्धन

Ans- (c)समुद्रगुप्त

9. सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन था ?

(a) मगध
(b) अवन्ती
(c) कौशल
(d) गांधार

Ans- (a) मगध

10. किस शिलालेख में अआरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँशोक के कलिंग विजय का उल्लेख है ?

(a) प्रथम
(b) सप्तम
(c) दशम
(d) तेहरवाँ

Ans- (d) तेहरवाँ

11. कनिष्क की राज्यारोहण तिथि है ?

(a) 48 ई०
(b) 78 ई०
(c) 88 ई०
(d) 98 ई०

Ans- (b) 78 ई०

12. धम्म महामात्रों को किसने नियुक्त किया ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क

Ans- (c) अशोक

13. अशोक किस वंश का शासक था ?

(a) नन्द वंश
(b) मौर्य वंश
(c) गुप्त वंश
(d) चोल वंश

Ans- (b) मौर्य वंश

14. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्ण-काल के नाम से जाना जाता है ?

(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मुगल काल
(d) अंग्रेजों का काल

Ans- (b) गुप्त काल

15. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी ?

(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) हरिषेन
(d) पतंजलि

Ans- (c) हरिषेन

16. मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था ?

(a) कोषाध्यक्ष
(b) मुद्राध्यक्ष
(c) पण्याध्यक्ष
(d) लक्षणाध्यक्ष

Ans- (d) लक्षणाध्यक्ष

17. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कौन थे ?

(a) पतंजलि
(b) वाणभट्ट
(c) विशाखादत्त
(d) कल्हण

Ans- (d) कल्हण

18. अर्थशास्त्र और इंडिका से किस राजवंश के विषय में जानकारी मिलती है ?

(a) मौर्य वंश
(b) कुषाण वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) गुप्त वंश

Ans- (a) मौर्य वंश

19. ‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी ?

(a) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(b) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(c) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में
(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में

Ans- (c) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में

 

20. पतंजलि के महाभाष्य से हमें जानकारी मिलती है-

(a) गप्त काल की
(b) मौर्य काल की
(c) प्राक् मौर्य काल की
(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में

Ans-n (c) प्राक् मौर्य काल की

21. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ?

(a) बाल्मीकि
(b) मनु
(c) कौटिल्य
(d) वेदव्यास

Ans- (c) कौटिल्य

22. बिम्बिसार का संबंध किस वंश से है ?

(a) हर्यक से
(b) गुप्त से
(c) मौर्य से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a) हर्यक से

23. वज्जि को सामाजिक ग्रंथों में कहा गया है –

(a) गणसंघ
(b) गणतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) इनमें से सभी

Ans. (c) राजतंत्र

24. ‘जनपद’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है –

(a) जहाँ लोग मवेशी रखते हैं
(b) जहाँ लोग अपना घर बनाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) जहाँ लोग अपना घर बनाते हैं

25. पंच चिह्न वाले सिक्के बने होते थे –

(a) सोने के
(b) चाँदी के
(c) ताँबे के
(d) (b) एवं (c) दोनों के

Ans- (d) (b) एवं (c) दोनों के

26. अशोक द्वारा प्रचारित बौद्ध धर्म कहाँ प्रचलित नहीं हुआ ?

(a) सोरिया
(b) ब्रिटेन
(c) श्रीलंका
(d) जापान

Ans- (b) ब्रिटेन

27. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना की गई थी-

(a) मुंडक द्वारा
(b) बिंबिसार द्वारा
(c) उदयिन द्वारा
(d) अजातशत्रु द्वारा

Ans- (c) उदयिन द्वारा

28. प्रसिद्ध ग्रंथ ‘इंडिका’ की रचना किसने की थी ?

(a) कौटिल्य
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबेरूनी
(d) इत्सिंग

Ans- (b) मेगास्थनीज

29. प्राचीन भारत में ‘धम्म’ की शुरूआत किस शासक ने की थी ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) अशोक
(d) कनिष्क

Ans- (c) अशोक

30. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?

(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह

Ans- (b) ब्रह्मचर्य

31. कलिंग युद्ध कब हुआ था ?

(a) 261 ई० पू०
(b) 251 ई० पू०
(c) 263 ई० पू०
(d) 253 ई० पू०

Ans- (a) 261 ई० पू०

32. फूट डालकर विजय प्राप्त करने का कार्य सर्वप्रथम किस राजा ने किया ?

(a) अजातशत्रु
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त

Ans- (a) अजातशत्रु

33. जीवक वैद्य किस वंश के काल में था ?

(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) हर्यक
(d) कुषाण

Ans- (c) हर्यक

34. अपने स्वयं के खर्चे से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई ?

(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) रुद्रदमन
(d) स्कंदगुप्त

Ans- (c) रुद्रदमन

35. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की ?

(a) गंगा
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) इन सभी के संगम पर

Ans- (d) इन सभी के संगम पर

36. समस्त भारत ही नहीं एशिया एवं यूरोप में सर्वप्रथम हूणों को परास्त करने का श्रेय किस शासक को जाता है ?

(a) अशोक
(b) स्कंदगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) नेपोलियन

Ans- (b) स्कंदगुप्त

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

37. यूरोप का समुद्रगुप्त कौन था ?

(a) हिटलर
(b) नेपोलियन
(c) बिस्मार्क
(d) मुसोलिनी

Ans- (b) नेपोलियन

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

38. किसके अभिलेख में भूमिदान का उल्लेख मिलता है ?

(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) प्रभावती गुप्त
(d) इन सभी के

Ans- (c) प्रभावती गुप्त

39. भूमि अनुदान से संबंधित प्रथम अभिलेखीय प्रमाण किसका है ?

(a) मौर्यकाल
(b) सातवाहनकाल
(c) शुंगकाल
(d) गुप्तकाल

Ans- (b) सातवाहनकाल

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

40. 510 ई० में सती प्रथा के साक्ष्य वाला प्रथम अभिलेख कहाँ मिला है ?

(a) एरण (सागर)
(b) गुर्जरा (दतिया)
(c) मस्की
(d) जूनागढ़

Ans- (a) एरण (सागर)

41. अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए कहाँ भेजे थे?

(a) श्रीलंका
(b) ब्रिटेन
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान

Ans- (a)श्रीलंका

42. किस विद्वान ने मात्र अभिलेखों के आधार पर अशोक का इतिहास लिखने का श्लाध्य प्रयास किया है ?

(a) विसेण्ट स्मिथ
(b) जेम्स प्रिंसेज
(c) काशी प्रसाद जायसवाल
(d) देवदत्त रामकृष्ण भण्डारकर

Ans- (d) देवदत्त रामकृष्ण भण्डारकर

43. मौर्य कला का निम्न में से कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण नमूना है ?
(a) चैत्य
(b) स्तूप
(c) गुहावास्तुकला
(d) स्तम्भ

Ans- (d) स्तम्भ

44. गुप्तों के काल में कौन चीनी यात्री भारत आया ?

(a) ह्वेनसांग
(b) फाह्यान
(c) इत्सिंग
(d) वांगहृनत्से

Ans- (b)फाह्यान

45. मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) पुष्यमित्र शुंग

Ans- (a) चन्द्रगुप्त मौर्य

46. समुद्र गुप्त की जानकारी होती है –

(a) मथुरा अभिलेख से
(b) प्रयाग प्रशस्ति से
(c) बसंखेरा अभिलेख से
(d) एहौल अभिलेख से

Ans- (b) प्रयाग प्रशस्ति से

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

47. नवरल किस शासक के दरबार में रहते थे ?

(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Ans-b (d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

48. अभिज्ञान शाकुन्तलम् के रचनाकार हैं –

(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) अश्वघोष
(d) कौटिल्य

Ans- (a) कालिदास

बोर्ड के परीक्षा की तैयारी का NO-1. Home · INTER EXAM 2025 · MATRIC EXAM 2025 · Model paper · Inter model ...

49. प्राचीन भारत में अभिलेख की शुरूआत किस शासक ने की ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) समुद्रगुप्त

Ans- (b) अशोक

बोर्ड के परीक्षा की तैयारी का NO-1. Home · INTER EXAM 2025 · MATRIC EXAM 2025 · Model paper · Inter model ...

50. किस शासक को प्रियदर्शी कहा गया है ?

(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) बिंदुसार

Ans. (a) अशोक

51. तमिल संगम साहित्य में वेल्लालर किसे कहा जाता था? (2025)

(a)  किसान
(b)  बड़े जमींदार
(c)  हलवाहा
(d)  दास

Ans. (a) किसान

52. धम्म महामात का क्या कार्य था ? (2025)

(a)  धम्म का प्रचार
(b)  राजस्व संग्रह
(c)  मंदिर निर्माण
(d)  इनमे से कोई नहीं

Ans. (a) धम्म का प्रचार

53. बौध और जैन ग्रंथो में महाजनपदो की संख्या कितनी थी ? (2025)

(a) 6

(b)  12
(c) 16
(d) 18

Ans. (c) 16

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ
आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top