अंतर्राष्ट्रीय व्यापार Objective Question Answer 2023 || Bihar Board Class 12th Geography Model Paper 2023
1. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?
(a) यूनाइटेड अरब अमीरात
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) जर्मनी
2. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है ?
(a) काण्डला
(b) मुम्बई
(c) न्यू मंगलौर
(d) चेन्नई
3. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है? ..
(a) तमिलनाडु
(b) उड़ीसा
(c) केरल
(d) गुजरात
4. निम्न में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पोताश्रय है ?
(a) विशाखापत्तनम्
(b) मुम्बई
(c) एन्नोर
(d) हल्दिया
5. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है ?
(a) स्थल और समुद्र द्वारा
(b) स्थल और वायु द्वारा
(c) समुद्र और वायु द्वारा
(d) समुद्र द्वारा
Bihar Board Class 12th Geography Model Paper 2023
6. वर्ष 2003-04 में निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?
(a) यूनाइटेड किंग्डम
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
7. भारत में कितने प्रमुख पत्तन हैं ?
(a) 184
(b) 12
(c) 180
(d) 145
8. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा मालाबार तट पर अवस्थित है ?
(a) चेन्नई
(b) हल्दिया
(c) पाराद्वीप
(d) कोच्चि
9. भारत में निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की संख्या कितनी है ?
(a) 6000
(b) 7500
(c) 5700
(d) 5000
10. किस वस्तु का निर्यात उदारीकरण के बाद बढ़ा है ?
(a) उर्वरक
(b) पेट्रोलियम
(c) इंजीनियरिंग
(d) इनमें से सभी
11. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है ?
(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) आंध्र प्रदेश में
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।