अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार Objective Question Answer 2023 || Bihar Board Class 12th Geography Model Paper 2023

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार Objective Question Answer 2023

1. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?

(a) यूनाइटेड अरब अमीरात
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) जर्मनी

show answer
(a) यूनाइटेड अरब अमीरात

2. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है ?

(a) काण्डला
(b) मुम्बई
(c) न्यू मंगलौर
(d) चेन्नई

show answer
(d) चेन्नई

3. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है? ..

(a) तमिलनाडु
(b) उड़ीसा
(c) केरल
(d) गुजरात

show answer
(b) उड़ीसा

4. निम्न में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पोताश्रय है ?

(a) विशाखापत्तनम्
(b) मुम्बई
(c) एन्नोर
(d) हल्दिया

show answer
(a) विशाखापत्तनम्

5. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है ?

(a) स्थल और समुद्र द्वारा
(b) स्थल और वायु द्वारा
(c) समुद्र और वायु द्वारा
(d) समुद्र द्वारा

show answer
(d) समुद्र द्वारा

Bihar Board Class 12th Geography Model Paper 2023

6. वर्ष 2003-04 में निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?

(a) यूनाइटेड किंग्डम
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

show answer
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

7. भारत में कितने प्रमुख पत्तन हैं ?

(a) 184
(b) 12
(c) 180
(d) 145

show answer
(b) 12

8. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा मालाबार तट पर अवस्थित है ?

(a) चेन्नई
(b) हल्दिया
(c) पाराद्वीप
(d) कोच्चि

show answer
(d) कोच्चि

9. भारत में निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की संख्या कितनी है ?

(a) 6000
(b) 7500
(c) 5700
(d) 5000

(b) 7500

10. किस वस्तु का निर्यात उदारीकरण के बाद बढ़ा है ?

(a) उर्वरक
(b) पेट्रोलियम
(c) इंजीनियरिंग
(d) इनमें से सभी

(c) इंजीनियरिंग

11. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है ?

(a) केरल में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) आंध्र प्रदेश में

(c) तमिलनाडु में

Inter Exam 2023 Geography Objective Questionदोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top