सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम

1. एकाकी परिवार की संरचना कैसी होती है ?

Whatsapp Group
youtube

(a) सरल
(b) जटिल
(c) घनिष्ठता
(d) बिखरा हुआ

(c) घनिष्ठता

 


2. समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है ?

(a) समूह का आकार
(b) समूह की बनावट
(c) संचार प्रारूप
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

 


3. निम्न में से कौन समूह संघर्ष का मनोवैज्ञानिक कारण है ?

(a) ध्वंसात्मक प्रवृत्ति
(b) कुंठा
(c) असुरक्षा का भाव
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


4. विभिन्न समूहों के बारे में पूर्व-कल्पित विचार कहलाता है :

(a) रूढ़ि युक्ति
(b) भेदभाव
(c) विश्वास
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) रूढ़ि युक्ति


5. अनुरूपता कैसे उत्पन्न होती है ?

(a) सूचनात्मक प्रभाव के कारण
(b) सामाजिक मानकों के प्रभाव के कारण
(c) व्यक्ति की दूसरों द्वारा स्वीकार किए जाने की इच्छा के कारण
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


6. कौन समूह ‘हम समूह’ कहलाता है ?

(a) औपचारिक समूह
(b) प्राथमिक समूह
(c) अंतः समूह
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अंतः समूह

 


7. कौन समूह वे समूह’ कहलाता है ?

(a) आकस्मिक समूह
(b) बाह्य समूह
(c) सदस्यता समूह
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) बाह्य समूह

 


8. निम्नांकित में कौन सामाजिक सरलीकरण का तत्व है ?

(a) प्रणोदन एवं उत्तेजन
(b) विमनस्कता और ध्यान
(c) चिंता एवं आत्म प्रस्तुति
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्रणोदन एवं उत्तेजन

 

9. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह है ?

(a) विद्यालय
(b) राजनैतिक दल
(c) औद्योगिक संगठन
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


10. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले व्यक्तित्व से संबंधित कारक नहीं है ?

(a) आत्मसम्मान
(b) अभिप्रेरणा
(c) कार्य से संबंधित कारक
(d) इनमें से सभी

(c) कार्य से संबंधित कारक

 


11. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले समूह से संबंधित कारक है ?

(a) समूह का आकार
(b) समूह का संघटन
(c) समूह की शक्ति
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


12. निम्न में से कौन अनुपालन की प्रविधि नहीं है ?

(a) सामाजिक श्रमावनयन
(b) चाटुकारिता
(c) पारस्परिकता
(d) बहु अनुरोध

(a) सामाजिक श्रमावनयन

 


13. जनसंकुलन की अनुभूति में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है ?

(a) दु:खद भाव
(b) एकांतता में कभी
(c) स्थान के प्रति ऋणात्मक विचारधारा
(d) प्रदूषित वातावरण का भाव

(d) प्रदूषित वातावरण का भाव

 


14. निम्नांकित में से किसे एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता है ?

(a) समूह एक सामाजिक इकाई होता है
(b) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं
(c) समूह में सदस्यों में अंतर निर्भरता होती है
(d) समूह में सदस्यों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अंत:क्रिया होती है

(b) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं

 


15. समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है ?

(a) संचार की कमी
(b) सापेक्ष वंचन
(c) प्रत्यक्षित असमानता
(d) पुरस्कार संरचना

(d) पुरस्कार संरचना

 


16. किसने गौण समूह को इस प्रकार परिभाषित किया कि “वैसे समूह जो घनिष्ठता से रहित अनुभव पदान करते हैं उन्हें ही गौण समूह कहते हैं” ?

(a) कूले
(b) मैकाइवर
(c) ऑगबर्न और निमकॉफ
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ऑगबर्न और निमकॉफ


17. औपचारिक समूह का उदाहरण है ?

(a) लोक उपक्रम
(b) खेल समूह
(c) परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) लोक उपक्रम

 


18. निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है ?

(a) समूह में
(b) दल में
(c) श्रोतागण में
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) दल में

 


19. निम्नांकित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है ?

(a) समीपता
(b) समानता
(c) आत्म-सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आत्म-सम्मान

 


20. किसी समूह में यदि समग्रता बहत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है ?

(a) समूह सोच की उत्पति होती है
(b) सामाजिक सरलीकरण होता है
(c) सामाजिक श्रमावनयन होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) समूह सोच की उत्पति होती है

 


21. सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है ?

(a) इसमें उत्तदायित्व का बिखराव होता है
(b) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है
(c) इसमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है

 


22. समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतरा समूह द्वंद्व होता है ?

(a) निर्माणावस्था
(b) हो-हंगामा की अवस्था
(c) मानक स्थापित करने की अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) हो-हंगामा की अवस्था

 


23. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है ?

(a) भूमिका
(b) मानक
(c) पद
(d) समूह सोच

(d) समूह सोच

 


24. धर्म किस तरह के समह का उदाहरण है ?

(a) प्राथमिक समूह
(b) गौण समूह
(c) औपचारिक समूह
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्राथमिक समूह


25. निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है ?

(a) शैक्षणिक
(b) व्यावसायिक
(c) संवेगात्मक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


26. किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्र को आदेश देना उदाहरण है ?

(a) अनुरूपता का
(b) अनुपालन का
(c) आज्ञापालन का
(d) चाटुकारिता का

(c) आज्ञापालन का

 


27. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?

(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो

(d) दो

 


28. यदि एक मुसलमान अपने हिंदू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़ कर करता है, तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अंतर्गत करता है ?

(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संदर्भ
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) द्वितीयक

 


29. परिवार एक समूह का उदाहरण है –

(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संदर्भ
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्राथमिक

 


30. निम्न में से कौन अन्र्द्वन्द्व की परिणति है –

(a) उत्तम समूह. संप्रेषण
(b) सामूहिक विश्वास की स्थिति
(c) द्वन्द्व कारक में वृद्धि करने की
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) द्वन्द्व कारक में वृद्धि करने की

 


31. कोलमैन के अनुसार सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रकार नहीं है ?

(a) अनुपालन
(b) आज्ञापालन
(d) आंतरीकरण
(c) तादात्मय

(a) अनुपालन

 


32. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है ?

(a) भूमिका
(b) मानक
(c) पदवी
(d) समूह सोच

(b) मानक


33. ‘इन द माइण्ड ऑफ मेन’ के लेखक कौन हैं ?

(a) टुकमैन
(b) डियुश
(c) मर्फी
(d) शेरिफ

(b) डियुश

 


34. बैंडबैगन प्रभाव किसका एक कारण है ?

(a) समूह समग्रता
(b) समूह मानक
(c) समूह ध्रुवीकरण
(d) समूह सोच

(c) समूह ध्रुवीकरण

 


35. निम्नांकित में से कौन सामाजिक प्रभाव का सबसे अप्रत्यक्ष प्रारूप होता है ?

(a) अनुरूपता
(b) आज्ञापालन
(c) अनुपालन
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अनुपालन

 


36. समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतर्समूह द्वंद्व होता है ?

(a) निर्माणावस्था में
(b) हो-हंगामा की अवस्था में
(c) मानक स्थापित करने की अवस्था में
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मानक स्थापित करने की अवस्था में

 


37. निम्नलिखित में कौन अंतर द्वंद्व की परिणति है ?

(a) भूमिकाएँ
(b) प्रतिमान
(c) प्रतिष्ठा
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रतिमान

 


38. निम्नलिखित में कौन औपचारिक समूह का उदाहरण है ?

(a) परिवार
(b) जाति
(c) विश्वविद्यालय
(d) धर्म

(d) धर्म

 


39. सामाजिक स्वैराचार को किसके प्रयोगों द्वारा दर्शाया गया है ?

(a) शेरिफ
(b) स्टर्नबर्ग
(c) लताने
(d) होरेस

(c) लताने

 


40. सामाजिक स्वैराचार सामूहिक कार्य करने में व्यक्तिगत प्रयास की –

(a) अधिकता है
(b) कमी है
(c) प्रचुरता है
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं


41. समूह में अंतःक्रिया और विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप समूह की प्रारंभिक स्थिति की प्रबलता को कहा जाता है –

(a) समूह ध्रुवाकरण
(b) अनुपालन
(c) आज्ञापालन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) समूह ध्रुवाकरण

 


42. सामाजिक स्वैराचार सामूहिक कार्य का एक उदाहरण है –

(a) क्रिकेट का खेल
(b) रस्साकशी का खेल
(c) हॉकी का खेल
(d) बैंडमिंटन का खेल

(b) रस्साकशी का खेल

 


43. निम्नलिखित में द्वंद्व समाधान की युक्ति कौन-सी है ?

(a) समझौता वार्ता
(b) अंतर-समूह संपर्क को बढ़ाना
(c) प्रत्यक्षण में परिवर्तन करना
(d) उपरोक्त सभी

(a) समझौता वार्ता

 


44. द्वितीयक समूह के सदस्यों में –

(a) संबंध अप्रत्यक्ष होते हैं
(b) संबंध कम निर्वैयक्तिक होते हैं
(c) संबंध प्रत्यक्ष होते हैं ।
(d) संबंध अधिक आकृति वाले होते हैं

(a) संबंध अप्रत्यक्ष होते हैं

 


45. समूह दो या दो से अधिक व्यक्तियों की एक संगठित व्यवस्था होती है –

(a) जो एक-दूसरे से अंत:क्रिया करते हैं
(b) जो परस्पर निर्भर होते हैं
(c) जिनकी एक जैसी अभिप्रेरणाएँ होती हैं
(d) उपरोक्त सभी

(c) जिनकी एक जैसी अभिप्रेरणाएँ होती हैं

 


46. भीड़ में –

(a) कोई संरचना नहीं होती है
(b) आत्मीयता की भावना नहीं होती है
(c) लोगों का व्यवहार अविवेकी होता है
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

 


47. समूह संरचना कब विकसित होती है ?

(a) जब सदस्य अलग-अलग क्रिया करते हैं
(b) जब सदस्य परस्पर अंतःक्रिया करते हैं
(c) जब कोई सदस्य अकेले कोई कार्य करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) जब सदस्य परस्पर अंतःक्रिया करते हैं

 


48. जाति –

(a) प्राथमिकता समूह के उदाहरण हैं
(b) द्वितीयक समूह के उदाहरण हैं
(c) औपचारिक समूह के उदाहरण हैं
(d) बाह्य समूह के उदाहरण हैं

(a) प्राथमिकता समूह के उदाहरण हैं


49. समूह में लोगों के सम्मिलित होने का कारण है –

(a) सुरक्षा
(b) प्रतिष्ठा
(c) आत्म-सम्मान
(d) उपरोक्त सभी

(a) सुरक्षा

 


50. किसने समूह का वर्गीकरण प्राथमिक समूह तथा द्वितीयक समूह में किया है ?

(a) मैकाइवर
(b) आलपोर्ट
(c) डब्ल्यू जी समनर
(d) चार्ल्स कूले

(a) मैकाइवर

 


51. एक संदर्भ समूह के लिए सर्वाधिक वांछित अवस्था है –

(a) समूह का आकार
(b) समूह का प्रभाव
(c) समूह की सदस्यता
(d) समूह के साथ सम्बद्धता

(d) समूह के साथ सम्बद्धता

 


52. सामाजिक समूह के निम्नलिखित किस प्रकार में सर्वाधिक एकता होती है ?

(a) अंतः समूह
(b) बाह्य समूह
(c) गतिशील समूह
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अंतः समूह

 


53. समूह चिंतन का आविष्कार किसने किया ?

(a) इरविंग जेनिस
(b) सैलोवी
(c) जे०एम० ओझा
(d) वालाश

(a) इरविंग जेनिस

 


54. अनुरूपता पर अग्रगमन प्रयोग किन मनोवैज्ञानिकों द्वारा किया गया हैं ?

(a) शेम्स
(b) शैरिफ एवं ऐश
(c) मेयर
(d) स्टर्नबर्ग

(b) शैरिफ एवं ऐश

 


55. किसके अंतर्गत व्यक्ति अपरिचित लोगों के आदेश का पालन करते हैं ?

(a) किलोग्राम
(b) मिलीग्राम
(c) सीलीग्राम
(d) मिलग्राम

(d) मिलग्राम

 


56. सभी प्रयोज्यों में कितने प्रतिशत ने संपूर्ण आज्ञापालन को प्रदर्शित किया ?

(a) 65 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 64 प्रतिशत
(d) 60 प्रतिशत

(a) 65 प्रतिशत


57. अनुरूपता सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?

(a) प्रत्यक्ष रूप
(b) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(c) अप्रत्यक्ष रूप
(d) इनमें में से कोई नहीं

(c) अप्रत्यक्ष रूप

 


58. आज्ञापालन सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?

(a) अप्रत्यक्ष रूप
(b) प्रत्यक्ष रूप
(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रत्यक्ष रूप

 


59. अनुपालन सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है ?

(a) अप्रत्यक्ष रूप
(b) प्रत्यक्ष रूप
(c) प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष का मध्य रूप
(d) इनमें से कोई नहीं

(C) प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष का मध्य रूप

 


60. दो व्यक्तियों के समूह को किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है ?

(a) संगठित समूह
(b) द्वितीयक समूह
(c) प्राथमिक समूह
(d) अस्थायी समूह

(c) प्राथमिक समूह

 


61. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं अथवा उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई विक्षोभ या तनाव की स्थिति क्या कहलाती है ?

(a) द्वन्द्व
(b) तर्क
(c) कुण्ठी
(d) दमन

(a) द्वन्द्व

 


62. कब से कब तक राष्ट्रपति लिंडेन जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र में उनके सलाहकारों ने वियतनाम युद्ध को आगे बढ़ाया था ?

(a) 1965 से 1968 तक
(b) 1963 से 1966 तक
(c) 1967 से 1969 तक
(d) 1964 से 1967 तक

(d) 1964 से 1967 तक

 


63. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक समूह नहीं है ?

(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) राजनैतिक दल
(d) क्लब

(a) परिवार

 


64. सामाजिक प्रभाव के समूह प्रभाव प्रक्रमों में निम्नलिखित में से . कौन-सा एक शमिल है ?

(a) अनुपालना
(b) आंतरिकीकरण
(c) अनुपंथीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अनुपालना


65. सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया निम्नांकित में से नहीं है ?

(a) अनुरूपता
(b) अनुपालन
(c) आज्ञापालन
(d) सामाजिक श्रमावनयन

(d) सामाजिक श्रमावनयन

 


66. स्टोकोल्स नामक मनोवैज्ञानिक ने किस सन् में तीन उपागमों का वर्णन किया ?

(a) 1990
(b) 1980
(c) 1989
(d) 1991

(a) 1990

 


67. जीवन की गुणवत्ता को खराब बना रहे हैं –

(a) शोर
(b) प्रदूषण
(c) भीड़
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

 


68. वैयक्तिक दूरी कितने फीट से लेकर कितने फीट तक होती है ?

(a) 15 इंच से 7 फीट
(b) 4 फीट से 12 फीट
(c) 18 इंच से 4 फीट
(d) 10 इंच से 6 फीट

(c) 18 इंच से 4 फीट

 


69. 4 फीट से लेकर 25 फीट तक की दूरी कौन-सी होती है ?

(a) सामाजिक दूरी
(b) सार्वजनिक दूरी
(c) वैयक्तिक दूरी
(d) अन्तरंग दूरी

(b) सार्वजनिक दूरी

 


70. प्रत्यक्षित असमता द्वन्द्व का कौन-सा कारण है ?

(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा

(a) दूसरा

 


71. किस मनोवैज्ञानिक के अध्ययन ने यह प्रदर्शित किया कि उच्चकोटि लक्ष्यों का निर्धारण करके अन्तर-समह द्वन्द्व को कम कर सकता है ?

(a) वालांश
(b) शेरिफ
(c) वाकर मेंहदी
(d) पासी

(b) शेरिफ

 


72. निम्नलिखित में से कौन सामजिक प्रभाव उत्पन्न करते हैं ?

(a) मित्र
(b) रेडियो
(c) टेलीविजन
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


73. निम्नलिखित में से किसमें प्रोत्साहक परस्पर निर्भरता पाई जाती हैं ?

(a) सहयोगी पारितोषिक संरचना
(b) प्रतिस्पर्धात्मक पारितोषिक संरचना
(c) अंतर्वैयक्तिक संप्रेषण
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सहयोगी पारितोषिक संरचना

 


74. किस मनोवैज्ञानिक ने समूह के पाँच अनुक्रमों को बताया था ?

(a) टकमैन
(b) इरविंग जेनिस
(c) जेनिस
(d) ऐश

(a) टकमैन

 


75. निम्न में से कौन अनुरूपता का निर्धारक है ?

(a) समूह का आकार
(b) समूह का संघटन
(c) समह की शक्ति
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


76. विद्यार्थी को महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस में जाना, खेल के मैदान में खेल के नियमों को अपनाना आदि उदाहरण हैं –

(a) अनुपालन
(b) अनुरूपता
(c) आज्ञापालन
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आज्ञापालन

 


77. चाटुकारिता, पारस्परिकता तथा बहु अनुरोध प्रविधियाँ हैं –

(a) अनुरूपता के
(b) अनुपालन के
(c) आज्ञापालन के
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आज्ञापालन के

 


78. इनमें से कौन समानुभूति की विशेषता नहीं है ?

(a) समानुभूति आधारित सहज संबंध
(b) संवाद में एकरूपता
(c) लाभार्थी के मानसिक जगत को लगभग पूरी तरह से समझ पान का अनुभव
(d) सहानुभूति

(d) सहानुभूति


79. उच्चतम संगठित समूह है –

(a) देश
(b) परिवार
(c) सेना
(d) औद्योगिक संगठन

(a) देश

 


80. समूह ध्रुवीकरण से संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?

(a) फ्रेशनर तथा म्यूलर
(b) फ्रेशनर एवं शेल्डन
(c) मोसकोविसी एवं फ्रेजर
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) फ्रेशनर एवं शेल्डन
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top