विद्रोह और राज्य

1. लक्ष्मीबाई के गोद लिए पुत्र का नाम क्या था ?

(a) मर्दन सिंह
(b) सदाशिव
(c) दामोदर राव
(d) धुंडिराज

show answer
(c) दामोदर राव

2. बहादुरशाह जफर को देश निकाला कर कहाँ भेजा गया ?
(a) सिंगापुर
(b) बंकिघमशायर
(c) रंगून
(d) कोलम्बो

show answer
(c) रंगून

3. 1857 ई० के कौन विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे ?
(a) गंगाधर नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अरुण नेहरू
(d) जवाहरलाल नेहरू

show answer
(a) गंगाधर नेहरू

4. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी ?
(a) अवध
(b) लखनऊ
(c) झाँसी
(d) मेरठ

show answer
(c) झाँसी

5. वीर कुंवर सिंह कहाँ के रहनेवाले थे ?
(a) कानपुर
(b) जबलपुर
(c) जगदीशपुर
(d) झाँसी

show answer
(c) जगदीशपुर

6. अवध में 1857 में विद्रोह का नेतृतव किसने किया था ?
(a) मंगल पांडेय ने
(b) तात्या टोपे ने
(c) बेगम हजरतमहल ने
(d) लक्ष्मीबाई ने

show answer
(c) बेगम हजरतमहल ने

7. 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ –
(a) 10 मई को
(b) 13 मई को
(c) 18 मई को
(d) 26 मई को

show answer
(a)10 मई को

8. व्यपगत का सिद्धांत का संबंध था –
(a) लार्ड कर्जन से
(b) डलहौजी से
(c) लिट्टन से
(d) मिंटो से

show answer
(b) डलहौजी से

Class 12 History MCQs Chapter – 11 विद्रोह और राज्य
9. सहायक संधि की नीति कार्यान्वित की –
(a) बेंटिंक ने
(b) कॉर्नवालिस ने
(c) वेलेस्ली ने
(d) डलहौजी ने

show answer
(c) वेलेस्ली ने

10. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था/थी ?
(a) बाजीराव
(b) लक्ष्मीबाई
(c) दिलीप सिंह
(d) कुंवर सिंह

show answer
(d) कुंवर सिंह

11. 1857 ई० के विद्रोह में शहीद होने वाला पहला व्यक्ति था –
(a) तत्या टोपे
(b) मंगल पांडे
(c) नाना साहब
(d) बहादुरशाह

show answer
(b) मंगल पांडे

12. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
(a) रिंग फेंस नीति
(b) लैप्स का सिद्धांत
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) ईसाई धर्म का प्रचार

show answer
(c) चर्बी वाले कारतूस

13. 1857 ई. के विद्रोह का कानुपर में नेतृतव किसने किया था ?
(a) तत्या टोपे
(b) नाना साहब
(c) बहादुरशाह
(d) मंगल पांडे

show answer
(b) नाना साहब

14. लखनऊ में अवध के चीफ कमिश्नर की स्वतंत्रता सेनानियों ने हत्या कर दी थी। उस कमिश्नर का नाम था –
(a) ह्यूरोज
(b) विल्सन
(c) हैनरी लारेंस
(d) हैवलॉक

show answer
(c) हैनरी लारेंस

15. भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह निम्न में कौन-सा था ?
(a) कोल विद्रोह
(b) वेल्लौर विद्रोह
(c) 1857 ई० का विद्रोह
(d) नील विद्रोह

show answer
(b) वेल्लौर विद्रोह

16. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?
(a) बेगम हजरत महल ने
(b) खान बहादुर खाँ ने
(c) बहादुरशाह द्वितीय ने
(d) तत्या टोपे ने

show answer
(a) बेगम हजरत महल ने

Class 12th History विद्रोह और राज्य Objective Question 2023
17. धुन्धू पंत नाम था –
(a) तात्या टोपे का
(b) मंगल पांडे का
(c) नाना साहब का
(d) रानी लक्ष्मीबाई का

show answer
(c) नाना साहब का

18. मेरठ छावनी में सिपाहियों ने कब विद्रोह कर दिया था ?
(a) 10 मई, 1857
(b) 14 मई, 1857
(c) 24 मई, 1857
(d) 31 मई, 1857

show answer
(a) 10 मई, 1857

19. विद्रोहियों का बहादुरशाह जफर से क्या माँग था ?
(a) उनकी शक्तिशाली तोप
(b) उनका आशीर्वाद
(c) उनका सारा खजाना
(d) कंपनी से संधि कर भारत पर मुगल सत्ता की पुर्नस्थापना करने के
लिए मराठों के आह्वान की घोषणा करना

show answer
(b)उनका आशीर्वाद

20. ‘फिरंगी’ किस भाषा का शब्द है ?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) उर्दू
(d) संस्कृत

show answer
(a) फारसी

21. शाहमल कहाँ का रहने वाला था ?
(a) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का
(b) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का
(c) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(b) उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना का

22. 1857 ई० के विद्रोह के दिनों में जो भविष्यवाणी की गई थी उनके अनुसार प्लासी की जंग के 100 साल जिस तिथि को पूरा होना था, वह थी –
(a) 13 जून, 1957 ई० में
(b) 23 जून, 1857 ई० में
(c) 3 जून, 1957 ई० में
(d) 30 जून, 1857 ई० में

show answer
(b) 23 जून, 1857 ई० में

23. ‘बंगाल आर्मी की पौधशाला’ किसे कहा जाता था ?
(a) हैदराबाद को
(b) अवध
(c) झाँसी को
(d) कानपर को

show answer
(b) अवध

24. अवध में बेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी –
(a) 1801 ई० में
(b) 1781 ई० में
(c) 1856 ई० में
(d) 1819 ई० में

show answer
(a) 1801 ई० में

class 12th history objective question paper 2023
25. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) बेगम हजरत महल
(c) वीर कुंवर सिंह
(d) नाना सहेब

show answer
(b) बेगम हजरत महल

26. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड क्लाइव
(b) लार्ड बेंटिक
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड डलहौजी

show answer
(c) लार्ड कैनिंग

27. सागर में 1 जुलाई 1857 को विद्रोह का आरंभ किसने किया ?
(a) शेख रमजान
(b) बख्तवली
(c) मर्दन सिंह
(d) बोधन दौआ

show answer
(a) शेख रमजान

28. सागर में अंग्रेज पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों को कितने दिन किले में शरण लेकर रहना पड़ा ?
(a) 50 दिन
(b) 111 दिन
(c) 222 दिन
(d) 150 दिन

show answer
(c) 222 दिन

29. 1857 की क्रांति के दौरन सागर एवं आस-पास के क्षेत्र में किसने अंग्रेजों को परेशान किया ?
(a) बख्तवली
(b) मर्दन सिंह
(c) बोधन दौआ
(d) इनमें से सभी ने

show answer
(d) इनमें से सभी ने

30. 3 फरवरी 1858 को सागर में विद्रोह का दमन किसने किया ?
(a) हैवलाक
(b) ह्यूरोज
(c) आउटून
(d) टेलर

show answer
(b) ह्यूरोज

31. ह्यूरोज ने किस नगर के सामरिक महत्व को अत्यधिक माना है एवं उसे जबलपुर से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया है –
(a) झाँसी
(b) कानपुर
(c) सागर
(d) लखनऊ

show answer
(c) सागर

32. झोकन बाग हत्याकाण्ड 8 जून को कहाँ पर हुआ ?
(a) झाँसी
(b) कानपुर
(c) सागर
(d) लखनऊ

show answer
(a) झाँसी

इतिहास कक्षा 12 वीं अध्याय 11 question answer
33. बुंदेलखण्ड के किस स्थान पर रोज के दमन चक्र के समय विद्रोही नेता तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, राव साहब, बख्तवली, मर्दन सिंह एवं अलीबहादुर द्वितीय आदि एकत्रित हुए थे ?
(a) झाँसी
(b) सागर
(c) कालपी
(d) ललितपुर

show answer
(c) कालपी

34. तात्या टोपे ने अंग्रेजों को अत्यधिक सताया। उसे किस स्थान पर 18 अप्रैल, 1859 को फंसी दी गई ?
(a) झाँसी
(b) शिवपुरी
(c) कानपुर
(d) दिल्ली

show answer
(b) शिवपुरी

35. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखे है ?
(a) पट्टाभिसीतारमैया
(b) अशोक मेहता
(c) जेम्स आउट्रम
(d) राबर्ट्स

show answer
(b) अशोक मेहता

36. क्रांति के दमन के बाद कौन क्रांतिकारी नेता नेपाल गया है ?
(a) नाना साहब
(b) बेगम हजरत महल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(c) (a) और (b) दोनों

37. 1857 की क्रांति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडसन ने कहाँ से गिरफ्तार किया था ?
(a) लाल किले से
(b) हुमायूँ के मकबरे से
(c) अलाई दरवाजे से
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(b) हुमायूँ के मकबरे से

38. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?
(a) कोल्हापुर
(b) सतारा
(c) पूना
(d) इनमें से सभी जगह

show answer
(d) इनमें से सभी जगह

39. 1857 की क्रांति से पूर्व अफवाह फैल रही थी, कौन-सी अफवाह सही है ?
(a) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्वी भरी हुई है
(b) घी, आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला है
(c) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं
(d) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं

show answer
(d)उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं

youtube channel
whatsapp group

 

40. रानी लक्ष्मीबाई को किस नाम से जाना जाता था ?

(a) छबीली
(b) मनु
(c) मणिकर्णिका
(d) इनमें से सभी नामों से

show answer
(d) इनमें से सभी नामों से

Class 12 History Chapter 11 Objective Questions – विद्रोह और राज्य
41. निम्न में से किस महिला ने 1857 की क्रांति में भूमिका निभाई ?
(a) ताईबाई
(b) अजीनन
(c) शीलादेवी
(d) इनमें से सभी ने

show answer
(d) इनमें से सभी ने

42. किस महिला ने सतारा, उज्जैन, ग्वालियर आदि में 1838 से 1863 ई0 तक अंग्रेजों के विरुद्ध षड्यन्त्र किया ?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) महारानी बैजाबाई सिंधिया
(c) बेगम हजरत महल
(d) अजीनन

show answer
(b) महारानी बैजाबाई सिंधिया

43. 1857 के गदर को किसने ‘क्रांति’ कहा ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर०सी० मजमदार
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) टी०आर० होम्स

show answer
(a) कार्ल मार्क्स

 

44. वह कौन व्यक्ति था जो विदेश में रहकर भी 1857 की क्रन्ति पर पैनी नजर रखे हुये था और न्यूयार्क डेली ट्ब्यून में उसने इस क्रांति पर 21 लेख लिखे ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) लारेन्स
(c) फैड्रिक एंगेल्स
(d) वी.डी. सावरकर

show answer
(a) कार्ल मार्क्स

45. वह कौन व्यक्ति था जिसने 1842 के बुंदेला विद्रोह के दमन में अंग्रेजों की मदद की थी, मगर 1857 की क्रांति के दौरान उसने विद्रोहियों का साथ दिया और अंग्रेजों को अत्यधिक परेशान किया ?
(a) तात्या टोपे
(b) बख्तवली
(c) नाना साहब
(d) फिरोजशाह

show answer
(b) बख्तवली

46. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(a) झाँसी
(b) काशी
(c) कानपुर
(d) कालपी

show answer
(b) काशी

History Class 12 important questions pdf in hindi 2023
47. पटना में 1857 के क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(a) पीरअली
(b) अमर सिंह
(c) वाजिद अली
(d) कुंवर सिंह

show answer
(a) पीरअली

48. 1857 के विद्रोह को किसने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा ?
(a) बी०डी०सावरकर
(b) आर०सी०मजूमदार
(c) जवाहरलाल
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(a) बी०डी०सावरकर

49. 1857 के विद्रोह के समय भारत का बादशाह कौन था ?
(a) सिराजुद्दौला
(b) सुजाउद्दौला
(c) बहादुर शाह II
(d) इनमें सभी

show answer
(c) बहादुर शाह II

50. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनीं ?
(a) इनफील्ड
(b) ब्राउन बेस
(c) रेमिंगटन आर 5
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(a) इनफील्ड

12th class history objective questions and answers
51. 1857 के विद्रोह के समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) डिजरैली
(b) राबर्ट पील
(c) पामर्स्टन
(d) ग्लैडस्टोन

show answer
(c) पामर्स्टन

52. 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था ?
(a) सती प्रथा की समाप्ति
(b) व्यपगत का सिद्धांत
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) ईसाई धर्म का प्रचार

show answer
(c) चर्बी वाले कारतूस

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top