मानव विकास Objective Question Answer || कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Posted on
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
मानव विकास Objective Question Answer
1. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Show Less
(a) केरल
2. मानव विकास सूचकांक (2014) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी ?
(a) 126
(b) 130
(c) 128
(d) 129
Show Less
(b) 130
3. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) बिहार
Show Less
(d) बिहार
4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
Show Less
(b) हरियाणा
5. भारत में निम्नलिखित केंद्र-शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है ?
(a) लक्षद्वीप
(b) चंडीगढ़
(c) दमन और दीव
(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप
Show Less
(a) लक्षद्वीप
6. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?
(a) 0.532
(b) 0.533
(c) 0.638
(d) 0.523
Show Less
(c) 0.638
7. बिहार में साक्षरता दर कितनी है?
(a) 92.4%
(b) 61.8%
(c) 90.92%
(d) 46.53%
Show Less
(b) 61.8%