1. “पर्यावरणीय मनोविज्ञान, व्यवहार तथा प्रकृति एवं कृत्रिम पर्यावरण के अन्तर्संबंध का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।” इस तरह किसने पर्यावरणीय मनोविज्ञान को परिभाषित किया ?
(a) कर्ट लेविन
(b) राय एवं कपर
(c) बेल, फ्रेजर तथा लुमिस
(d) इनमें से कोई नहीं
2. पर्यावरणीय मनोविज्ञान अध्ययन करता है :
(a) केल प्राकृतिक पर्यावरण का
(b) केवल निर्मित पर्यावरण का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निर्धनता के पर्यावरणीय कारकों में निम्नांकित में से किसे नहीं शामिल करेंगे ?
(a) कम मजदूरी
(b) बेरोजगारी
(c) सामाजिक रूढ़िवादिता
(d) आलस्य
4. पर्यावरणीय समस्या है :
(a) ओजोन परत का विघटन
(b) अम्लीय वर्षा
(c) रेगिस्तान
(d) इनमें से सभी
5. आक्रमण का तात्पर्य निम्न में से किससे है ?
(a) हिंसा
(b) स्वाग्रहिता
(c) विद्वेष
(d) इनमें से सभी
6. जल प्रदूषण के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न हो सकता है ?
(a) एड्स
(b) कैंसर
(c) पीलिया
(d) इनमें से सभी
7. शोर या ध्वनि को लापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
(a) बेल
(b) माइक्रोबेल
(c) डेसीबेल
(d) डी०पी०
8. शुद्ध वायु कहलाती है –
(a) 78.98% N2, 20.94% O2 तथा 0.03% CO2
(b) 20.94% N2, 78.98% O2 तथा 0.03% CO2
(c) 60.30% N2, 39.20% O2 तथा 0.03% CO2
(d) इनमें से कोई नहीं
9. सड़कं, बोध आदि उदाहरण हैं –
(a) पर्यावरण का
(b) निर्मित पर्यावरण का
(c) प्राकृतिक पर्यावरण का
(d) इनमें से कोई नहीं
10. भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्धन किसे कहेंगे ?
(a) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त हो
(b) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो
(c) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक हो
(d) इनमें से कोई नहीं
11. पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण के किस माध्यम पर बल दिया है ?
(a) पूर्व व्यवहार अनुबोधक
(b) पश्च व्यवहार पुनर्बलन
(c) पर्यावरणीय शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
12. प्लास्टिक थैलों का उपयोग पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या है, क्योंकि प्लास्टिक थैले –
(a) जैविक. क्षरणशील होते हैं
(b) जैविक अक्षरणशील होते हैं
(c) ज्वलनशील होते हैं
(d) उपर्युक्त सभी होते हैं
13. निम्नलिखित में से कौन-से निर्मित पुर्यावरण के उदाहरण हैं ?
(a) नगर
(b) बाँध
(c) पुल
(d) उपरोक्त सभी
14. मानव-निर्मित विपदा के उदाहरण नहीं हैं ?
(a) युद्ध
(b) कारखानों में विषैले गैस का रिवास
(c) महामारी
(d) तूफान
15. मानव-पर्यावरण संबंध का विवरण प्रस्तुत करने के लिए निम्न में किस मनोवैज्ञानिक ने तीन उपागमों का वर्णन किया ?
(a) स्टोकोल्स
(b) जॉन डोलॉर्ड
(c) एलबर्ट बंदूरा
(d) एडवर्ड हॉल
16. अवशिष्ट पदार्थ जो जैविक रूप से क्षरणशील नहीं होते –
(a) प्लास्टिक
(b) धातु से बने पात्र
(c) टीन
(d) उपरोक्त सभी
कक्षा 12 मनोविज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
17. निम्न में से किन कारणों से अभिघातज उत्तर दबाव विकार उत्पन्न होते हैं ?
(a) शोर
(b) प्राकृतिक विपदाएँ
(c) प्रदूषण
(d) भीड़
18. अंतर्वैयक्तिक भौतिक दूरी में व्यक्ति किस प्रकार की दूरी बनाए रखता है ?
(a) भौतिक (शारीरिक)
(b) आर्थिक
(c) मानसिक
(d) इनमें से कोई नहीं
19. दबाव एक स्थिति है –
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) सामाजिक
(c) आर्थिक
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सी0एफ0सी0 या क्लोरो-फ्लोरो कार्बन किसे प्रदूषित करते हैं ?
(a) मृदा
(b) जल
(c) वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
21. कार्य निष्पादन पर शोर के प्रभाव को शोर की कौन-सी विशेषता निर्धारित करती है ?
(a) शोर की तीव्रता
(b) भविष्य कथनीयता
(c) नियंत्रणीयता
(d) उपरोक्त सभी
22. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी ?
(a) दिसंबर, 1984
(b) दिसंबर, 1986
(c) मई, 1984
(d) जनवरी, 1981
23. पर्यावरण के विषय में पारंपरिक भारतीय दृष्टिकोण किस परिप्रेक्ष्य को मान्यता देता है ?
(a) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य
(b) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(c) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(d) इनमें से सभी
24. उत्तराखंड क्षेत्र के ‘चिपको आंदोलन’ मानव-पर्यावरण संबंध में किस परिप्रेक्ष्य का उदाहरण है ?
(a) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(b) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(c) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
इंटर बोर्ड परीक्षा मनोविज्ञान का क्वेश्चन आंसर 2023
25. निम्न में से कौन पर्यावरणी दबाव कारकों के उदाहरण हैं ?
(a) शोर
(b) भीड़
(c) प्राकृतिक विपदाएँ
(d) उपरोक्त सभी
26. ‘पर्यावरण को क्षतिग्रस्त करना’ मानव पर्यावरण संबंध के किस परिप्रेक्ष्य को दर्शाता है ?
(a) अल्पमतवादी परिप्रेक्ष्य
(b) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(c) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(d) इनमें से कोई नहीं
27. पर्यावरण-उन्मुख व्यवहार नहीं है ?
(a) पर्यावरण की समस्याओं से संरक्षण करना
(b) पर्यावरण को नष्ट करना
(c) स्वस्थ पर्यावरण को उन्नत करना
(d) पर्यावरण मित्र वस्तुओं का उपयोग करना
28. किस मनोवैज्ञानिक ने स्थिति पर निर्भरता के आधार पर चार प्रकार की अंतर्वैयक्तिक दूरी को बताया है ?
(a) जॉन डोलॉर्ड
(b) स्टोकोल्स
(c) एडवर्ड हॉल
(d) एलबर्ट बंदूरा
29. निम्न में से किस पर निर्धनता तथा वंचन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ?
(a) अभिप्रेरणा
(b) संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं
(c) व्यक्तित्व
(d) उपरोक्त सभी
30. निम्नलिखित में से अन्तर्राष्ट्रीय समूह कौन-सा है ?
(a) ऐक्शन एड
(b) सेक्श न एड
(c) वॅक्शन एड
(d) इनमें से कोई नहीं
31. किस मनोवैज्ञानिक ने अध्ययन द्वारा आक्रमकता के अधिगम में मॉडल की भूमिका को प्रदर्शित किया है ?
(a) वुडवर्थ
(b) जॉन स्मिथ
(c) वुण्ट
(d) एलबर्ट बंदूरा
32. प्राकृतिक विपदाएँ निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?
(a) भूकम्प
(b) बाढ़
(c) तूफान
(d) उपर्युक्त सभी
33. किस वैज्ञानिक ने कुंठा आक्रामकता सिद्धांत का परीक्षण करने के लिए अध्ययन किया ?
(a) जान डोलार्ड
(b) स्मिथ
(c) एलबर्ट बंदूरा
(d) जॉन
34. श्रवण प्रक्रिया का एक प्रारम्भिक चरण है ?
(a) संदेश को संप्रेषित करना
(b) संदेश प्रक्रिया अपनाना
(c) उद्दीपक या संदेश का अभिग्रहण करना
(d) संदेश ग्रहण कर भण्डारण करना
35. पर्यावरणीय मनोवैज्ञानिक किन माध्यमों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हैं ?
(a) पर्यावरणीय शिक्षा
(b) पूर्व व्यवहार अनुबोधक
(c) पश्च व्यवहार पुनर्बलन
(d) इनमें से सभी
36. निफ्रिट का योगदान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में है ?
(a) प्रकाश
(b) शोरगुल
(c) वायु-प्रदूषण
(d) तापमान
37. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?
(a) 5 अप्रैल
(b) 5 मई
(c) 5 जून
(d) 5 जुलाई
38. भूकम्प एक संकट है –
(a) प्राकृतिक
(b) राजनैतिक
(c) सामाजिक
(d) धार्मिक
39. जिन प्रक्रिया द्वारा व्यक्ति अपने वातावरण के सतत् आवाज के साथ समंजन स्थापित कर लेता है, उसे कहा जाता है –
(a) अभ्यसन
(b) सीखना
(c) आदत बनाना
(d) इनमें से कोई नहीं
40. मनोविज्ञान की वह शाखा जो मानव-पर्यावरण अन्तःक्रियाओं का अध्ययन करती है ?
(a) पर्यावरणीय मनोविज्ञान
(b) समाज-पर्यावरण मनोविज्ञान
(c) समाज मनोविज्ञान
(d) बाल मनोविज्ञान
41. वातावरणीय प्रदूषण किस रूप में हो सकता है ?
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) मिट्टी प्रदूषण
(d) इनमें से सभी
42. आक्रमण को किसने इस रूप में प्रमाणित किया है? आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किए गए सभिप्राय क्षति से होता है” ?
(a) हिलगार्ड
(b) फ्रायड
(c) बर्कोबिट्ज
(d) इनमें से कोई नहीं