पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन

youtube channel
whatsapp group

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

1. स्त्री दल चक्र किससे(पुष्पों में) बना है ?
(A) स्टिग्मा
(B) स्टाइल
(C) ओवरी
(D) उपरोक्त सभी से

show answer
(D) उपरोक्त सभी से

 

2. किन पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है ?
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट्स
(C) कवक
(D) टेरिडोफाइट्स

show answer
(B) ब्रायोफाइट्स

 

3. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहते  है ?
(A) एपोकार्पिक
(B) बहुभ्रूणता
(C) एंडोकार्पिक
(D) एंडोस्पर्मिक

show answer
(D) एंडोस्पर्मिक

 

4. निम्नलिखित में से कौन- जलीय जंगली घास है ?.

(A) ट्रापा
(B) हाइड्रीला
(C) जलकुंभी
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

show answer
(C) जलकुंभी

 

5. किसमे वायु -परागण किसमें नहीं होता है ?
(A) घास
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) सैल्विया

show answer
(D) सैल्विया

 

6. निम्न में से किस पौधे में स्वपरागण होता है ?
(A) एकलिंगी में
(B) द्विलिंगी में
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों में
(D) किसी में नही

show answer
(B) द्विलिंगी में

 

7.  अगुणित भ्रुणपोष निम्न  में किसकी विशेषता है ?
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) फफूंद
(D) शैवाल

show answer
(B) अनावृतबीजी

 

8.कौन कायिक-प्रवर्धक नहीं है ?
(A) प्रकन्द
(B) चूषक
(C) शाखा
(D) चल बीजाणु

show answer
(D) चल बीजाणु

 

9.निम्कौनलिखित में कौन सा फल कूट फल है ?
(A) आम
(B) नींबू
(C) धान
(D) सेब

show answer
(D) नींबू

 

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

10. भ्रूणपोष का कार्य क्या होता  है ?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंग का निर्धारण करना
(D) इनमें सभी

show answer
(B) भ्रूण को पोषण देना

 

11. निम्न  में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज ……. उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है ?
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
(B) सरसों
(C) साइट्रस एवं आम
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास

 

12. भ्रूणपोष क्या होता  है ?
(A) द्विगुणित
(B) अगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) त्रिगुणित

 

13. बीज चोल का निर्माण खा होता है ?

(A) पेरीकॉर्प से
(B) एपिकॉर्प से
(C) बीजाण्ड कवच से
(D) न्यूसिलस से

show answer
(A) पेरीकॉर्प से

 

14. भूमि-फलनी फल क्या है ? 
(A) आलू
(B) मूंगफली
(C) प्याज
(D) अदरक

show answer
(B) मूंगफली

 

15. वायु परागण सामान्यतया किसमे पाया जाता है :
(A) लिली में
(B) घासों में
(C) ऑर्किड्स में
(D) लेग्यूमस में

show answer
(B) घासों में

 

16. निम्नलिखित में से किसमें जल द्वारा परागण होता है ?
(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) हाइड्रिला
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों

show answer
(A) जलकुम्भी

 

17. भ्रूणकोश की सेन्ट्रल कोशिका होती  है ?
(A) प्रारंभिक केंद्रक
(B) द्वितीयक केंद्रक
(C) सहायक कोशिका
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

show answer
(B) द्वितीयक केंद्रक

 

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

 

18. निम्न में से कौन एकलिंगी  पौधा है ?
(A) सरसों
(B) गुडहुल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) पपीता

 

19.निम्न में से  किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?-
(A) जायफल
(B) लीची
(C) शरीफा
(D) इनमें सभी

show answer
(D) इनमें सभी

 

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

20. परागकण मुख्यतः क्या  है ?

(A) स्पोरोफाइट
(B) युग्मक
(C) नर-युग्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) नर-युग्मक

 

21. परागभित्ति कितने स्तरीय होती है ?
(A) एक- स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) कई स्तरीय

show answer
(B) द्वि-स्तरीय

 

22. परागकण होते है ?
(A) गैमेटोफाइट
(B) सजावटी
(C) एलर्जी कारक
(D) इनमें से सभी

show answer
(C) एलर्जी कारक

 

23. वायु परागित पुष्प सामान्यतः कैसे  होते हैं ?
(A) आकर्षक
(C) रंगहीन
(B) छोटे
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

show answer
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

 

24.निम्लिखित में  एनिमोफिली नामक परागण किसमें   होता है ?
(A) चिड़िया
(B) चमगादड़
(C) घोंघा
(D) हवा

show answer
(D) हवा

 

25. निम्लिखित में  इंटोमोफिली नामक परागण किसमें  होता है ?
(A) चिड़ियाँ
(B) चमगादड़
(C) हवा
(D) कीड़ा

show answer
(D) कीड़ा

 

26. प्रत्येक पादक कोशिका से पूर्ण .पौधा बन सकता है। तो  इस गुण को क्या खा जाता है ? 

(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनल
(C) टोटीपोटेन्सी
(D) इनमें से सभी

show answer
(C) टोटीपोटेन्सी

 

27. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या होता  है ?.
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) PEG
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) इनमें से सभी

show answer
(B) PEG

 

28. कमल में परागण  किसके द्वारा होता है ?
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) कीट द्वारा
(D) इन सभी द्वारा

show answer
(A) जल द्वारा

 

29. पराग से अगुणित पौधे का विकास क्या कहलाता है ?
(A) इमेस्कुलेशन
(B) पार्थोनोकापी
(C) एण्ड्रोजेनेसिस
(D) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेशन

show answer
(D) हवा

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

30. पुष्प बंद क्यों  हो जाते है ?
(A) डिक्लीनी
(B) क्लिस्टोगेमी
(C) डाइकोगेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) क्लिस्टोगेमी

 

31. किसमे आवृतबीजी  संरचना नहीं होती है ?
(A) आर्कीगोनियम
(B) अण्डप
(C) परागकोष
(D) गुरुयुग्मकोद्भिद्

show answer
(A) आर्कीगोनियम

 

32. सामान्य आवृत्तबीजी भ्रूणकोष क्या है ?
(A) एककोशिकीय
(B) द्विकोशिकीय
(C) पाँच कोशिकीय
(D) सात कोशिकीय

show answer
(D) सात कोशिकीय

 

33. बीजाण्ड के वृत्त को क्या हैं ?
(A) फ्यूनिकल
(B) केरन्कल
(C) न्यूसेलस
(D) पेडीसिल

show answer
(A) फ्यूनिकल

 

34. -निषेचन के पश्चात् बीजाण्ड. परिवर्तित होती है ?
(A) मध्यावरण में
(B) बीज में
(C) भ्रूण में
(D) भ्रूणपोष में

show answer
(B) बीज में

 

35. अनिषेकजनन. सामान्यतः किसमे होता है ?
(A) अंगूर में
(B) आम में
(C) नीबू में
(D) लीची में

show answer
(A) अंगूर में

 

36.- आर्थोट्रोपस .बीजाण्ड में बीजाण्ड द्वार  होते हैं ?
(A) बीजाण्ड वृत्त से तिरछे
(B) बीजाण्ड वृत्त से 90° पर
(C) बीजाण्ड वृत्त से सीधी रेखा में
(D) बीजाण्ड वृत्त के समानान्तर

Show Less

(C) बीजाण्ड वृत्त से सीधी रेखा में

37.- बीजाण्ड में अर्धसूत्री. विभाजन किसमे होता है ?
(A) बीजाण्डाय में
(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में
(C) गुरुबीजाणु में
(D) आर्कीस्पोरियम में

Show Less

(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में

38. किसने सिद्ध किया था कि कोशिका टोटीपोटेन्ट . होती है ?-
(A) ह्वाइट ने
(B) स्क्रूग ने
(C) मिलर ने
(D) स्टीवार्ड ने

Show Less

(D) स्टीवार्ड ने

39.  प्रारूपिक आवृत्तबीजी भ्रूण कोष प्रायः ……. होता  है ?
(A) एक-कोशिकीय
(B) दो-कोशिकीय
(C) पाँच कोशिकीय
(D) सात कोशिकीय

Show Less

(D) सात कोशिकीय

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

 

40. भारतीय आवृतबीज भ्रूण विज्ञान के जनक किसे कहते है ?
(A) बी. एम. जोहरी
(B) बी. जी. एल. स्वामी
(C) आर. एन. कपिल
(D) पी. माहेश्वरी

Show Less

(D) पी. माहेश्वरी

41. पोलीएम्ब्रियोनी किससे पायी जाती है ? 
(A) मक्का में
(B) सिटस में
(C) कोरकोरस में
(D) कार्थेमस में

Show Less

(B) सिटस में

42. जब जायांग में स्त्रीकेसर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो उन्हें क्या कहते है ?
(A) वियुक्तांडपी
(B) युक्तांडपी
(C) एकांडपी
(D) बहुअंडपी

Show Less

(B) युक्तांडपी

43. अनावृत्तबीजियों में द्वि-निषेचन की खोज किसने की थी ?
(A) स्ट्रासबर्गर ने
(B) जे. सी. बोस ने
(C) माहेश्वरी ने
(D) नवाश्चीन ने

Show Less

(D) नवाश्चीन ने

44. घोंघे द्वारा परागण को कहते है ?
(A) मेलेकोफिली
(B) जूफिली
(C) एनीमोफिली
(D) हाइड्रोफिली

Show Less

(A) मेलेकोफिली

45. निषेचन की खोज किसने किया था ? 
(A) नवाश्चीन ने
(B) स्ट्रासबर्गर ने
(C) ल्यूवेन हॉक ने
(D) रॉबर्ट हूक ने

Show Less

(B) स्ट्रासबर्गर ने

46. गुरुबीजाणु मातृ- कोशिका ……… बनता है ?-
(A) गुरुबीजाणुधानी
(B) चलाजा
(C) गुरुबीजाणु
(D) लघुबीजाणु

Show Less

(C) गुरुबीजाणु

47. पराग नलिका का बीजाण्डद्वार से बीजाण्डकाय में प्रवेश क्या कहते  है ?
(A) पोरोगेमी (Porogamy)
(B) जीनोगेमी
(C) मीजोगेमी
(D) डाइकोगेमी

Show Less

(A) पोरोगेमी (Porogamy)

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

 

48. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से किया जाता है ?
(A) कायिक कोशिका
(B) लघुबीजाणु
(C) जनन कोशिका
(D) लघुबीजाणु मातृ कोशिका

Show Less

(C) जनन कोशिका

49. – पुष्पी पादपों में लैंगिक- जनन में निम्नलिखित में से ……… अंग भाग लेते हैं ?-
(A) फूल
(B) जड़
(C) तना
(D) पत्ती

Show Less

(A) फूल

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

 

50. एक प्रारूपी पुष्प में प्रायः कितने प्रकार के पुष्प पत्र पाये जाते है ? 
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Less

(A) चार

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Class 12th Biology Objective

facebook

bseb solution

 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top