जैव अणु

जैव अणु

youtube channel
whatsapp group

जैव अणु

1. कृत्रिम मधुरक है :

(A) ऐस्पार्टम
(B) ऐलिटेम
(C) सुक्रालोस
(D) जैव अणु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

2. निम्न में कौन स्वायक पीड़ाहारी है?

(A) ऐस्पिरिन
(B) मॉर्फीन
(C) पैरासिटामोल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

3. इनमें से किस की कमी के कारण रतौंधी होता है ?

(A) विटामिन B12
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E

Show Answer
Answer ⇒ (B]

4. निनिलिखत में कौन सर्वाधिक मीठी शर्करा है ?

(A) सुक्रोस
(B) फ्रक्टोस
(C) जैव अणु
(D) लैक्टोस

Show Answer
Answer ⇒ (B)

5. निम्नलिखित में कौन वसा में विलेय विटामिन है ?

(A) विटामिन B12
(B) विटामिन B6
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K

Show Answer
Answer ⇒ (D)

6′ फिनॉल निम्न में किसके निर्माण में प्रयुक्त होता है ?

(A) बेकेलाइट
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) नायलॉन
(D) PVC

Show Answer
Answer ⇒ (A)

 

7.स्टार्च का कौन-सा भाग जल में अविलेय है

(A) एमालोपेक्टीन
(B) एमीलोज
(C) सल्यूलोज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

 

8.DNA में भस्म युग्म बन्धित रहता है

(A) आयनिक बन्धन से ही
(B) हाइड्रोजन बन्धन से
(C) फॉस्फेट वर्ग से
(D) डीऑक्सीराइबोज वर्ग

Show Answer
Answer ⇒ (D)

9.प्रोटीन एक बहुलक है

(A) ग्लूकोज
(B) टरथैलिक अम्ल
(C) एमीनों अम्ल
(D) जैव अणु

Show Answer
Answer ⇒ (C)

10.प्रोटीन नीला रंग देता है

(A) बेनेडिक्ट प्रतिकारक
(B) आयोडीन विलयन
(C) नीनहाइड्रीन
(D) ब्यूरेट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

11. RNA के न्यूक्लीयोटाइड में पाए जाने वाला भस्म है

(A) एडेनीनी
(B) यूरासील
(C) गुआनीन
(D) साइटोसीन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

12.वह विटामिन जो जल में विलेय नहीं है

(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन B2

Show Answer
Answer ⇒ (A)

13.विटामिन C है

(A) जैव अणु
(B) लैक्टीक अम्ल
(C) एसकोरबीक अम्ल
(D) पारासीटामॉल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

14.इन्सुलिन एक हॉरमोन है

(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

15.वह विटामिन जिसमें मेटल परमाणु है

(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन B12
(D) विटामिन K

Show Answer
Answer ⇒ (C)

16.विटामिन B1 का रासायनिक नाम है

(A) स्कोर्नीक अम्ल
(B) रीवोफ्लावीन
(C) पाइरीडॉक्सीन
(D) थीयामीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

17.निम्न हॉरमॉन में आयोडीन है

(A) इन्सुलीन
(B) टेस्टोस्टेरॉन
(C) एडीनालीन
(D) थाइरॉक्सीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18.विटामिन B12 का रासायनिक नाम है

(A) जैव अणु
(B) थीयामीन
(C) सायनोकोबालामीन
(D) पाइरीडॉक्सीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

19. विटामिन B6 का नाम है

(A) पाइरीडॉक्सीन
(B) थीयामीन
(C) टोकोफेरॉल
(D) रीवोफ्लावीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

20.ज्वीटर आयन बनाने में कौन समर्थ है ?

(A) CH3NO2
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) H2NCH2COOH

Show Answer
Answer ⇒ (D)

21. इनमें कौन-सा बडा अणु नहीं है ?

(A) DNA
(B) मण्ड
(C) पामीटेट
(D) इन्सुलिन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

22.ग्लूकोज में काइरल कार्बन की संख्या है

(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3

Show Answer
Answer ⇒ (C)

23.निम्नलिखित में कौन जैव अणु  कार्बोहाइड्रेट है ?

(A) थायमिन
(B) लैक्टोज
(C) ग्लिसरॉल
(D) इन्सुलीन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

24.DNA में थाइमीन दो हाइड्रोजन बंधन द्वारा किस भस्म से जुड़ा हुआ है ?

(A) एडेनीन
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन
(D) गुआनीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

25. एडेनोसीन निम्नलिखित में से किस जैव अणु का उदाहरण है ?

(A) न्यूक्लियोटाइड,
(B) पाइरीमिडीन भस्म
(C) न्यूक्लियोसाइड
(D) प्यूरीन भस्म

Show Answer
Answer ⇒ (C)

26. निम्न में से कौन जैव अणु पाइरीमिडीन भस्म नहीं है ?

(A) यूरासिल
(B) साइटोसीन
(C) थाइमीन
(D) गुआनीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

27. निम्नांकित सूगर में सबसे मीठा कौन है ?

(A) ग्लुकोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) फ्रक्टोज

Show Answer
Answer ⇒ (D)

28. इन्जाइम क्या है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) उपर्युक्त कोई भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

29.एंजाइम

(A) शारीर के ताप पर अनकलतम क्रियाशीलता रखता है
(B) एमीनो अम्ल से बनता है
(C) कार्बोहाइड्रेट्स से बनता है
(D) ये सभी गुण रखता है

Show Answer
Answer ⇒ (A)

30. एजाइम जो मोनोसैकराइडस से अल्कोहल बनाने में सहायता करता है

(A) लक्टेज
(B) डाइऐसटेज
(C) एमाइलेज
(D) जाइमेज

Show Answer
Answer ⇒ (D)

31. एक जीवीय उत्प्रेरक है।

(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) एमीनो अम्ल
(C) एक एन्जाइम
(D) पेप्पटाइड

Show Answer
Answer ⇒ (C)

32.निम्न में से कौन-सा ज्विटर आयन का उदाहरण है

(A) यूरिया
(B) ग्लाइसिन हाइड्रोक्लोराइड
(C) अमोनिया एसीटेट
(D) α-एलानिन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

33.विटामिन A कहलाता है

(A) एस्कार्बिक अम्ल
(B) रेटिनोल
(C) कैलसीफिरोल
(D) टोकोफिरोल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

34.विटामिन B12 रखता है

(A) Fe (II)
(B) Co (III)
(C) Zn (II)
(D) Ca (II)

Show Answer
Answer ⇒ (B)

35.कौन-सा जैव अणु असंक्रमण धातु आयन रखता है

(A) विटामिन B12
(B) पर्णहरित
(C) हीमोग्लोबिन
(D) इन्सुलिन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

36.मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है

(A) एन्जाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स

Show Answer
Answer ⇒ (C)

37.न्यूक्लिक अम्ल में क्रम है

(A) फास्फेट-बेस-शर्करा
(B) शर्करा-बेस-फॉस्फेट
(C) बस-शर्करा-फॉस्फेट
(D) बेस-फॉस्फेट-शर्करा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

38.निम्न में से कौन-सा RNA में उपस्थित नहीं होता है

(A) यूरेसिल
(B) रिबोज
(C) थाइमिन
(D) फॉस्फेट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

39.न्यूक्लिक अम्ल में, न्यक्लि ओटाइडस एक-दूसरे से जुड़े होते हैं

(A) हाइड्रोजन बन्ध द्वारा
(B) पेप्टाइड बन्ध द्वारा
(C) ग्लाइकोसाइड बन्ध द्वारा
(D) फॉस्फेट समूह द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

40.DNA में, परिपूरक बेस है

(A) यूरेसिल व एडीनिन : साइटोसिन व ग्वानिन
(B) एडीनिन व थाइमीन : ग्वानिन व साइटोसिन
(C) एडेनिन व थाइमीन : ग्वानिन व यूरेसिल
(D) एडीनिन व ग्वानिन : थाइमिन व साइटोसिन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

41.उपापचय विधि में निम्न में से कौन-सा अधिकतम ऊर्जा देता है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) लिपिड
(D) कार्बोहाइड्रेटस

Show Answer
Answer ⇒ (C)

42.वह विधि जिसके द्वारा प्रोटीन संश्लेषण आनुवांशिक सूचनाओं पर आधारित होती है, कहलाती है।

(A) रेप्लीकेशन
(B) संदेशवाहक संकल्पना
(C) ट्रॉन्सलेशन
(D) ट्रॉन्सक्रिप्शन

Show Answer=c

43.पॉली सैकेराइड में किस प्रकार का  जैव अणु लिंकेज है ?

(A) ग्लाइकोसाइड लिंकेज
(B) H-बन्धन
(C) पेपटाइज लिंकेज
(D) कोई लिंकेज नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

44.ग्लूकोज के साथ फेहलिंग घोल की अभिक्रिया से प्राप्त होता है

(A) क्यूप्रिक ऑक्साइड
(B) क्यूप्रस ऑक्साइड
(C) सैकेरिक अम्ल
(D) (A) तथा (B) दोनों ही

Show Answer
Answer ⇒ (B)

45.निम्न में कौन फेहलिंग घोल को अवकृत नहीं करता है ?

(A) बेन्जलडीहाइड
(B) फॉरमिक अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) फ्रुक्टोज

Show Answer
Answer ⇒ (A)

46.स्टार्च का जल-अपघटन करने पर हम अंत में प्राप्त करते हैं।

(A) ग्लूकोज
(B) फ्रुक्टोज
(C) दोनों
(D) सुक्रोज

Show Answer
Answer ⇒ (A)

47.सबसे सामान्य डाइसैकराइड्स का अणुसूत्र है।

(A) C12H22O11
(B) C10H18O9
(C) C10H20O11
(D) C18H32O11

Show Answer
Answer ⇒ (A)

48.कौन-सा कार्बोहाइड्रेट्स वनस्पति कोशिका का आवश्यक घटक है ?

(A) स्टार्च
(B) सेलूलोज
(C) सुक्रोज
(D) विटामिन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

49.रक्त में ग्लूकोज निर्धारित किया जा सकता है

(A) टॉलन अभिक्रिया के साथ
(C) क्षारीय आयोडीन विलयन
(B) बेनिडिक्ट का विलयन
(D) जैव अणु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

50.माल्टोज का ग्लूकोज में परिवर्तन किस एन्जाइम द्वारा होता है ?

(A) जाइमेज
(B) लेक्टेज
(C) माल्टेज
(D) डायस्टेज

Show Answer
Answer ⇒ (C)

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top