1. ह्वेनसांग किस देश का यात्री था ?
(a) यूनान
(b) इटली
(c) चीन
(d) मोरक्को
show answer
(c) चीन
2. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ?(a) राबर्ट सीवेल
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) फ्रांसिस बर्नियर
show answer
(b) मेगास्थनीज
3. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है ?(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) मार्को पोलो
show answer
(a)अलबरूनी
4. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की ?(a) बलबन
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
show answer
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
5. अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ?(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) बाबर
show answer
(b) महमूद गजनवी
6. इब्नबतूता किस देश का निवासी था ?(a) मिस्र
(b) पुर्तगाल
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
show answer
(c) मोरक्को
7. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ?(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
show answer
(d) अरबी
8. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) फाह्यान
9. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की –(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
show answer
(b) मुहम्मद तुगलक
10. वास्को -डि-गामा कब भारत पहुँचा ?(a) 17 मई, 1498 ई०
(b) 17 मार्च, 1598 ई०
(c) 17 मार्च, 1498 ई०
(d) 17 मई, 1598 ई०
show answer
(a) 17 मई, 1498 ई०
(a) 17 मई, 1498 ई०यात्रियों के नजरिये से Objective Question Answer For Inter Exam 2023
11. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था, वह थीं –
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल
(c) हिंदू, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
show answer
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
12. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था –(a) बैनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन
show answer
(a)बैनिस
13. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं –(a) दूध तथा अंडे
(b) नारियल तथा पान
(c) पपीता तथा टमाटर
(d) खरबूज तथा तरबूज
show answer
(b) नारियल तथा पान
14. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी –(a) ग्यारहवीं
(b) दसवीं
(c) चौदहवीं
(d) सत्रहवाँ
show answer
(a) ग्यारहवीं
15. इब्नबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी –(a) ग्यारहवीं
(b) बारहवीं
(c) चौदहवीं
(d) तेरहवीं
show answer
(c) चौदहवीं
16. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था –(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन
show answer
(b) फ्रांस
17. इब्नबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनकी संख्या थी –(a) चालीस
(b) पचास
(c) दस
(d) साठ
show answer
(a)चालीस
18. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था –(a) अलबरूनी को
(b) इब्नबतूता को
(c) बर्नियर को
(d) अब्दुर्रज्जाक को
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) इब्नबतूता को19. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग से पहुँचा था –
(a) सिंध
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) पानीपत
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(a) सिंध20. ‘तहकीक-ए-हिन्द’ में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है ?
(a) अलबरुनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) फाह्यान
(d) मार्कोपोलो
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(a) अलबरुनीएनसीईआरटी कक्षा 12 इतिहास अध्याय 5 (यात्रियों के नजरिये से )
21. मेगास्थनीज कौन था ?
(a) यात्री
(b) व्यापारी
(c) राजदुत
(d) गुलाम
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(c) राजदुत22. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है ?
(a) अलबरुनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(c) इब्नबतूता23. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था ?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) अब्दज्जाक
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) इब्नबतूता24. मॉन्टेस्क्यू नामक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर ‘प्राच्य निरंकुशवाद’ का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
(a) बर्नियर
(b) टैवर्नियर
(c) अलबरुनी
(d) इब्नबतूता
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(a) बर्नियर25. अब्दुर्रज्जाक समरकंदी नामक यात्री ने किसके यात्रा वृतान्तों का पढ़ा और उससे प्रेरणा ली ?
(a) अलबरूनी
(b) इनबतूता
(c) बर्नियर
(d) इनमें सभी से
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) इनबतूता26. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दुख्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्छित हो गया था ?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(c) इब्नबतूता27. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने ‘ बताया है ?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(d) बर्नियरClass 12 History Chapter 5 Objective Questions – यात्रियों के नजरिये से
28. मुहम्मद इब्न जुजिये ने मोरक्को के सुल्तानके कहने पर किसका यात्रा वृतान्त लिखा ?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर्रज्जाक
(d) बर्नियर
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) इब्नबतूता29. किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्रायः अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है ?
(a) ग्वालियर
(b) उज्जैन
(c) लाहौर
(d) पटना
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(a) ग्वालियर30. भारतीय अध्ययन संबंधी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है ?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) टैवर्नियर
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(a) अलबरूनी31. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है ?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बनियर
(d) इब्नबतूता
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) मार्को पोलो32. जैसे घोंसले को पक्षी छोड़ता है उसी तरह किसी यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा ?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बनियर
(d) इब्नबतूता
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(d) इब्नबतूता33. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है ?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) ह्वेनसांग34. कैप्टन हाकिंस किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(b) जहाँगीरइतिहास कक्षा 12 वीं अध्याय 5 question answer
35. “आइने-ए-अकबरी’ किसने लिखा ?
(a) बाबर
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बदायूनी
show answer
(a) शाही संप्रभुता के लिए
(c) अबुल फजल