D-एवं Ƒ ब्लॉक तत्त्व
1. कौन-सा तत्व प्रदर्शित करते हैं ?
(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी
2. इनमें सबसे ज्यादा स्थायित्व किसमें है ?
(A) NH3
(B) PH3
(C) AsH3
(D) SbH3
3. संक्रमण धातु में कौन सा तथ्य गलत है ?
(A) प्रति चुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) समन्वय यौगिक निर्माण
(D) परिवर्ती ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करना
4. क्रोमियम में कौन सा ऑक्साइड प्रकृति में अम्लीय क्षारीय रूप में पाया जाता है ?
(A) Cr2O3
(B) CrO5
(C) CrO
(D) CrO3
5. संक्रमण धातु में ऑक्सीकरण संख्या अधिक दर्शाता है ?
(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr
6. तनु तथा क्षारीय KMnO4 के घोल को किस नाम से जाना जाता है
(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अंभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक
7. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल
8. मरक्यूरस आयन का सूत्र है
(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं
9. सोना (Aurom ) का ऑक्सीकरण संख्या क्या होता है ?
(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी
10. बाह्यतम विन्यास 3d6 4s2 है
(A) Ca का
(B) Zn का
(C) Mg का
(D) Cu का
11.निम्न में कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है ?
(A) Cr2O3
(B) Mn2O7
(C) V2O3
(D) CrO
12.निम्न में d-ब्लॉक तत्व है
(A) Gd
(B) Hs
(C) Es
(D) Cs
13.रंगीन यौगिक है
(A) TiCl3
(B) FeCl3
(C) COCl2
(D) इनमें से सभी
14.किस समूह को सिक्का धातु कहते हैं
(A) Cu, Ag, Au
(B) Ru, Rn, Pd
(C) Fe, CO, Ni
(D) Os, Ir, Pt
15. संक्रमण तत्त्वों से अधिकतम ऑक्सीकरण संख्या क्या हो सकती है
(A) +7
(B) +8
(C) +6
(D) +5
16. अम्लीय KMNO4 रंगहीन हो जाता है
(A) विरंजक चूर्ण से
(B) श्वेत कसीस से
(C) मोर लवण से
(D) माइक्रोकोसमिक लवण से
17. नीला कसीस का सूत्र है
(A) MgSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4 2H2O
(D) ZnSo4.2H2O
18. अमलगम का आवश्यक अवयव है
(A) Fe
(B) Pb
(C) Hg
(D) Cr
19. अमोनियम मैगनेट का सूत्र है |
(A) NH4MnO4
(B) (NH4)2MnO4
(C) NH4 (MnO4)2
(D) NH4Mn2O4
20. तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है।
(A) Fe
(B) Cu
(C) Zn
(D) Ca
21.निम्न में लाल रंग का यौगिक है
(A) Cu2O
(B) CuF
(C) ZnF2
(D) ZnCl2
22. जब यौगिक CrO3 को NaOH में मीलाने से प्राप्त होता है
(A) CrO2-4
(B) COr(OH)–3
(C) Cr2O7—
(D) Cr(OH)2
23. निम्न में कौन मिश्रधातु नहीं बनाता है
(A) Zn, Cu
(B) Fc, lig
(C) Fc, C
(D) Hg, Na
24. निम्न में डायामैगनेटिक है।
(A) Ce2+
(B) Sm2+
(C) Eu2+
(D) Yb2+
25. कौन-सा धातु का आयन प्रतिचुम्बकीय है ?
(A) Ca36+
(B) VÀ3+
(C) TP3+
(D) Sc3+
26. निम्न में से कौन एक द्वितीय संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है?
(A) मॉलिब्डेनम
(B) चाँदी
(C) प्लैटिनम
(D) जिर्कोनियम
26. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है।
(A) CO2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn2+
27निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?
(A) जिंक
(B) पारा
(C) ब्रोमीन
(D) जल
28.किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की संख्या सर्वाधिक है
(A) Fe++
(B) Mn++
(C) Cu+
(D) Cr2+
29. किस आयन का अधिकतम चुम्बकीय आघूर्ण होगा -?
(A) Mn2+
(B) Fe2+
(C) Ti2+
(D) Cr2+
30. संक्रमण धातुओं का मुख्य लक्षण है कि
(A) ये परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं
(B) ये अक्रिय युग्म प्रभाव दर्शाते हैं
(C) ये संकुल आयन नहीं बनाते हैं
(D) सभी प्रतिचुम्बकीय लक्षण प्रदर्शित करते हैं
31. कौन अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाला होता है? या सरकार
(A) Zn+
(B) Fe2+
(C) Ni+
(D) Cu+
32.. संक्रमण तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :
(A) (n – 1) d¹-¹⁰ ns¹-²
(B) (n – 1) d⁵ns²
(C) (n – 1) d¹-⁵ns⁰
(D) इनमें से कोई नहीं
33. जल में कौन रंगहीन है।
(A) Ti3+
(B) V3+
(C) Cr3+
(D) Sc3+
34.कौन-सा तत्त्व कमरे के तापक्रम पर द्रव होता है ?
(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au
35. d-आर्बिटल का आकार होता है :
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में से हरा थोथा हैं
(A) FeSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4.2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
37. किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्व कहत्ते है।
(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) ƒ-ब्लॉक
38. कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैगनेशियम
(D) निकल
39. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है ?
(A) CO++
(B) Ni++
(C) Cu++
(D) Zn++
40. विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है
(A) नरम लोहा
(B) स्टील
(C) कॉपर-निकेल अवयव
(D) एलनिको की
41. कौन-सा युग्म रंगहीन तथा प्रतिचुम्बकीय होता है ?
(A) Sc³+ , Ti⁴+
(B) Ti⁴+, V³+
(C) Cu¹+ , Zn²+
(D) इनमें से सभी
42.कॉपर का वेलेन्स शेल इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :
(A) -3d⁹ 4S²
(B) -3d¹⁰ 4S¹
(C) 3d⁸ 4S²4P¹
(D) इनमें से कोई नहीं
43. किसमें Mn की ऑक्सीकरण संख्या न्यूनतम है ?
(A) MnSO₄
(B) MnO₂
(C) Mn₃O₄
(D) Mn₂O₇
44. Cu ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है :
(A) सिर्फ +1
(B) सिर्फ + 2
(C) + 1 तथा +2
(D) इनमें से कोई नहीं
45.निम्नलिखित में कौन ऐक्टीनाइड नहीं है ?
(A) क्यूरियम
(B) कैलीफोर्नियम
(C) यूरेनियम
(D) टर्बियम
46.जर्मन सिल्वर का मुख्य अवयव है :
(A) Cu, Zn, Ni
(B) Cu, Zn, Sn
(C) Ag, Cu, Au
(D) Fe, Cr, Ni
47.निकिल कार्बोनिल में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :
(A) 0
(B) +1
(C) -1
(D) +4
48.. विद्युत की सबसे अधिक सुचालक धातु कौन-सी होती है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी
49. रोल्ड-गोल्ड (Rold-Gold) का मुख्य अवयव होता है :
(A) Cu तथा Al
(B) Cu तथा Al
(C) Cu तथा Sn
(D) Cu तथा Cr
50. पीतल (Brass) का मुख्य अवयव होता है :
(A) Cu तथा Zn
(B) Cu तथा Sn
(C) Cu तथा Hg
(D) Cu, Fe तथा Ni
complited