D-एवं Ƒ ब्लॉक तत्त्व

D-एवं Ƒ ब्लॉक तत्त्व

Whatsapp Group
youtube

D-एवं Ƒ ब्लॉक तत्त्व

1. कौन-सा तत्व प्रदर्शित करते हैं ?

(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

2. इनमें सबसे ज्यादा स्थायित्व किसमें है ?

(A) NH3
(B) PH3
(C) AsH3
(D) SbH3

show answer
(A) NH3

 

3. संक्रमण धातु   में कौन सा तथ्य  गलत है ?

(A) प्रति चुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) समन्वय यौगिक निर्माण
(D) परिवर्ती ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करना

show answer
(A) प्रति चुंबकीय

 

4. क्रोमियम में कौन सा ऑक्साइड प्रकृति में अम्लीय  क्षारीय  रूप में पाया जाता है ? 

(A) Cr2O3
(B) CrO5
(C) CrO
(D) CrO3

show answer
(A) Cr2O3

 

5. संक्रमण धातु  में ऑक्सीकरण  संख्या अधिक  दर्शाता  है ?

(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr

show answer
(B) Mn

 

6. तनु तथा क्षारीय KMnO4 के घोल को किस नाम  से जाना जाता है 

(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अंभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक

show answer
(C) बेयर अभिकर्मक

 

7. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है

(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल

show answer
(A) श्वेत

 

8. मरक्यूरस आयन का सूत्र है

(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) Hg22+

 

9. सोना   (Aurom ) का ऑक्सीकरण संख्या क्या होता है ? 

(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी

show answer
(A) +1

 

10. बाह्यतम विन्यास 3d6 4s2 है

(A) Ca का
(B) Zn का
(C) Mg का
(D) Cu का

show answer
(B) Zn का

 

11.निम्न में कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है ?

(A) Cr2O3
(B) Mn2O7
(C) V2O3
(D) CrO

show answer
(A) Cr2O3

 

12.निम्न में d-ब्लॉक तत्व है

(A) Gd
(B) Hs
(C) Es
(D) Cs

show answer
(B) Hs

 

13.रंगीन यौगिक है

(A) TiCl3
(B) FeCl3
(C) COCl2
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

14.किस समूह को सिक्का धातु कहते हैं

(A) Cu, Ag, Au
(B) Ru, Rn, Pd
(C) Fe, CO, Ni
(D) Os, Ir, Pt

show answer
(A) Cu, Ag, Au

 

15. संक्रमण तत्त्वों से  अधिकतम ऑक्सीकरण  संख्या क्या हो सकती है  

(A) +7
(B) +8
(C) +6
(D) +5

show answer
(B) +8

 

16. अम्लीय  KMNO4  रंगहीन हो जाता है

(A) विरंजक चूर्ण से
(B) श्वेत कसीस से
(C) मोर लवण से
(D) माइक्रोकोसमिक लवण से

show answer
(C) मोर लवण से

 

17. नीला कसीस का सूत्र है

(A) MgSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4 2H2O
(D) ZnSo4.2H2O

show answer
(B) CuSO4.5H2O

 

18. अमलगम का आवश्यक अवयव है

(A) Fe
(B) Pb
(C) Hg
(D) Cr

show answer
(C) Hg

 

19. अमोनियम मैगनेट का सूत्र है |

(A) NH4MnO4
(B) (NH4)2MnO4
(C) NH4 (MnO4)2
(D) NH4Mn2O4

show answer
(B) (NH4)2MnO4

 

 20. तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है।

(A) Fe
(B) Cu
(C) Zn
(D) Ca

show answer
(C) Zn

 

21.निम्न में लाल रंग का यौगिक है

(A) Cu2O
(B) CuF
(C) ZnF2
(D) ZnCl2

show answer
(A) Cu2O

 

22. जब यौगिक  CrO3 को NaOH में मीलाने   से प्राप्त होता है

(A) CrO2-4
(B) COr(OH)–3
(C) Cr2O7—
(D) Cr(OH)2

show answer
(A) CrO2-4

 

23. निम्न में कौन मिश्रधातु नहीं बनाता है

(A) Zn, Cu
(B) Fc, lig
(C) Fc, C
(D) Hg, Na

show answer
(B) Fc, lig

 

24. निम्न में डायामैगनेटिक है।

(A) Ce2+
(B) Sm2+
(C) Eu2+
(D) Yb2+

show answer
(D) Yb2+

 

25.  कौन-सा धातु का आयन प्रतिचुम्बकीय है ?

(A) Ca36+
(B) VÀ3+
(C) TP3+
(D) Sc3+

show answer
(C) TP3+

 

26. निम्न में से कौन एक द्वितीय संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है?

(A) मॉलिब्डेनम
(B) चाँदी
(C) प्लैटिनम
(D) जिर्कोनियम

show answer
(C) प्लैटिनम

 

26. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है।

(A) CO2+
(B) Ni2+
(C) Cu2+
(D) Zn2+

show answer
(D) Zn2+

 

27निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?

(A) जिंक
(B) पारा
(C) ब्रोमीन
(D) जल

show answer
(B) पारा

 

28.किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की संख्या सर्वाधिक है

(A) Fe++
(B) Mn++
(C) Cu+
(D) Cr2+

show answer
(B) Mn++

 

29. किस आयन का अधिकतम चुम्बकीय आघूर्ण होगा -?

(A) Mn2+
(B) Fe2+
(C) Ti2+
(D) Cr2+

show answer
(A) Mn2+[/expand

 

30. संक्रमण धातुओं का मुख्य लक्षण है कि

(A) ये परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं
(B) ये अक्रिय युग्म प्रभाव दर्शाते हैं
(C) ये संकुल आयन नहीं बनाते हैं
(D)  सभी प्रतिचुम्बकीय लक्षण प्रदर्शित करते हैं

show answer(A) ये परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं

 

31. कौन अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाला होता है? या सरकार

(A) Zn+
(B) Fe2+
(C) Ni+
(D) Cu+

show answer
(B) Fe2+

 

32.. संक्रमण तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :

(A) (n – 1) d¹-¹⁰ ns¹-²
(B) (n – 1) d⁵ns²
(C) (n – 1) d¹-⁵ns⁰
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) (n – 1) d¹-¹⁰ ns¹-²

 

33. जल में कौन रंगहीन है।

(A) Ti3+
(B) V3+
(C) Cr3+
(D) Sc3+

show answer
(D) Sc3+

 

34.कौन-सा तत्त्व कमरे के तापक्रम पर द्रव होता है ? 

(A) Zn
(B) Hg
(C) Cu
(D) Au

show answer
(B) Hg

 

35.  d-आर्बिटल का आकार होता है :
(A) गोलीय
(B) डम्बवेल
(C) डबल डम्बवेल
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) डबल डम्बवेल

 

36. निम्न में से हरा थोथा  हैं

(A) FeSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4.2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) FeSO4.7H2O

 

37. किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्व कहत्ते  है।

(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) ƒ-ब्लॉक

show answer
(C) d-ब्लॉक

 

38.  कौन  प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है

(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैगनेशियम
(D) निकल

show answer
(C) मैगनेशियम

 

39. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है ?

(A) CO++
(B) Ni++
(C) Cu++
(D) Zn++

show answer
(D) Zn++

 

40. विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है

(A) नरम लोहा
(B) स्टील
(C) कॉपर-निकेल अवयव
(D) एलनिको की

show answer
(A) नरम लोहा

 

41.  कौन-सा युग्म रंगहीन तथा प्रतिचुम्बकीय होता है ? 

(A) Sc³+ , Ti⁴+
(B) Ti⁴+, V³+
(C) Cu¹+ , Zn²+
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

42.कॉपर का वेलेन्स शेल इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है :

(A) -3d⁹ 4S²
(B) -3d¹⁰ 4S¹
(C) 3d⁸ 4S²4P¹
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) -3d¹⁰ 4S¹

 

43. किसमें Mn की ऑक्सीकरण संख्या न्यूनतम है ?

(A) MnSO₄
(B) MnO₂
(C) Mn₃O₄
(D) Mn₂O₇

show answer
(A) MnSO₄

 

44. Cu ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है :

(A) सिर्फ +1
(B) सिर्फ + 2
(C) + 1 तथा +2
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) + 1 तथा +2

 

45.निम्नलिखित में कौन ऐक्टीनाइड नहीं है ?

(A) क्यूरियम
(B) कैलीफोर्नियम
(C) यूरेनियम
(D) टर्बियम

show answer
(D) टर्बियम

 

46.जर्मन सिल्वर का मुख्य अवयव है :

(A) Cu, Zn, Ni
(B) Cu, Zn, Sn
(C) Ag, Cu, Au
(D) Fe, Cr, Ni

show answer
(A) Cu, Zn, Ni

 

47.निकिल कार्बोनिल में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :

(A) 0
(B) +1
(C) -1
(D) +4

show answer
(A) 0

 

48.. विद्युत की सबसे अधिक सुचालक धातु कौन-सी होती है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी

show answer
(D) चाँदी

49. रोल्ड-गोल्ड (Rold-Gold) का मुख्य अवयव होता है :

(A) Cu तथा Al
(B) Cu तथा Al
(C) Cu तथा Sn
(D) Cu तथा Cr

show answer
(A) Cu तथा Al

 

50. पीतल (Brass) का मुख्य अवयव होता है :

(A) Cu तथा Zn
(B) Cu तथा Sn
(C) Cu तथा Hg
(D) Cu, Fe तथा Ni

show answer
(A) Cu तथा zn

complited

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top