Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5 मैट्रिक परीक्षा का तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर (Social Science) सामाजिक विज्ञान का क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें अर्थशास्त्र (Economics) का रोजगार एवं सेवाएं का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Rojagaar evan Sevaen ka Subjective Question Answer ) दिया गया है तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर ( Social Science Model Paper ) भी दिया गया है
[ 1 ] ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
[ A ] कोयला
[ B ] पेट्रोलियम
[ C ] विद्युत
[ D ] इनमें से सभी
show answer[ D ] इनमें से सभी
[ 2 ] कौन-सी सेवा सरकारी है ?
[ A ] शिक्षा सेवा
[ B ] बैंकिंग सेवा
[ C ] यातायात सेवा
[ D ] स्वास्थ्य सेवा
show answer[ B ] बैंकिंग सेवा
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 3 ] कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ?
[ A ] सैन्य सेवा
[ B ] वित्त सेवा
[ C ] मॉल सेवा
[ D ] रेल सेवा
show answer[ C ] मॉल सेवा
[ 4 ] आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है –
[ A ] वित्त
[ B ] ऊर्जा
[ C ] संचार
[ D ] शिक्षा
show answer[ D ] शिक्षा
[ 5 ] बिहार एक राज्य है ?
[ A ] उद्योग प्रधान
[ B ] पशुपालन प्रधान
[ C ] खनिज प्रधान
[ D ] कृषि प्रधान
show answer[ D ] कृषि प्रधान
[ 6 ] भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
[ A ] दो
[ B ] चार
[ C ] छः
[ D ] आठ
show answer[ A ] दो
[ 7 ] मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक नहीं है –
[ A ] भोजन
[ B ] वस्त्र
[ C ] शिक्षा
[ D ] कोई नहीं
show answer[ D ] कोई नहीं
[ 8 ] आर्थिक विकास का दूसरा क्षेत्र है –
[ A ] कृषि क्षेत्र
[ B ] उद्योग क्षेत्र
[ C ] सेवा क्षेत्र
[ D ] शिक्षा क्षेत्र
show answer[ A ] कृषि क्षेत्र
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 9 ] आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
[ A ] कृषि क्षेत्र
[ B ] विज्ञान क्षेत्र
[ C ] शिक्षा क्षेत्र
[ D ] सेवा क्षेत्र
show answer[ D ] सेवा क्षेत्र
[ 10 ] कौन बिमारू [ BIMARU ] राज्य नहीं है ?
[ A ] बिहार
[ B ] उड़ीसा
[ C ] कर्नाटक
[ D ] मध्य प्रदेश
show answer[ C ] कर्नाटक
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 11 ] जनसंख्या का लगभग कृषि क्षेत्र पर हिस्सा है –
[ A ] 67%
[ B ] 77%
[ C ] 68%
[ D ] 87%
show answer[ D ] 87%
[ 12 ] किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
[ A ] सेवा
[ B ] कृषि
[ C ] उद्योग
[ D ] कोई नहीं
show answer[ C ]उद्योग
[ 13 ] हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?
[ A ] दिल्ली
[ B ] मुम्बई
[ C ] बेगलूरु
[ D ] चेन्नई
show answer[ C ] बेगलूरु
[ 14 ] भारत का पहला टेलीविजन केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था ?
[ A ] मुम्बई
[ B ] कोलकाता
[ C ] दिल्ली
[ D ] चेन्नई
show answer[ C ] दिल्ली
[ 15 ] किस आयु वर्ग के बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना राज्य का दायित्व है ?
[ A ] 4-12 वर्ष
[ B ] 6-14 वर्ष
[ C ] 7-15 वर्ष
[ D ] 8-16 वर्ष
show answer[ B ] 6-14 वर्ष
[ 16 ] ग्रामीण रोजगार योजना पंचायत प्रखंड में अधिक कारगर नहीं हो पाया है –
[ A ] बिचौलिया के कारण
[ B ] सुविधा के अभाव के कारण
[ C ] सरकार के कारण
[ D ] इन सभी के कारण
show answer[ A ] बिचौलिया के कारण
[ 17 ] “सरकार ने राष्ट्रीय पोषण सहयोग कार्यक्रम’ अथवा ‘मध्याह्न भोजन योजना’ आरंभ किया है –
[ A ] जुलाई, 1990 से
[ B ] जुलाई, 1991 से
[ C ] अगस्त, 1995 से
[ D ] जून, 2001 से
show answer[ C ] अगस्त, 1995 से
[ 18 ] एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?
[ A ] प्राथमिक क्षेत्र
[ B ] द्वितीयक क्षेत्र
[ C ] तृतीयक क्षेत्र
[ D ] इनमें से तीनों
show answer[ C ] तृतीयक क्षेत्र
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 19 ] सेवा क्षेत्र के विकास के लिए किसका विकास अधिक आवश्यक है ?
[ A ] प्राकृतिक संसाधनों का
[ B ] भौतिक संसाधनों का
[ C ] मानवीय संसाधनों का
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ C ] मानवीय संसाधनों का
[ 20 ] भारत के कार्यबल अथवा कार्यशील जनसंख्या का कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र में संलग्न है ?
[ A ] 50-55 प्रतिशत
[ B ] 65-70 प्रतिशत
[ C ] 70-75 प्रतिशत
[ D ] 80-85 प्रतिशत
show answer[ B ] 65-70 प्रतिशत
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 21 ] हमारे देश में सर्व शिक्षा अभियान प्रारंभ हुआ था –
[ A ] 2001 में
[ C ] 2005 में
[ B ] 2003 में
[ D ] 2010 में
show answer[ A ] 2001 में
[ 22 ] विकासशील देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग होता है –
[ A ] कृषि क्षेत्र में
[ B ] औद्योगिक क्षेत्र में
[ C ] सेवा क्षेत्र में
[ D ] इन सभी क्षेत्रों में
show answer[ A ] कृषि क्षेत्र में
[ 23 ] भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित दिया है ?
[ A ] प्रारंभिक शिक्षा
[ B ] माध्यमिक शिक्षा
[ C ] उच्च शिक्षा
[ D ] तकनीकी शिक्षा
show answer[ A ] प्रारंभिक शिक्षा
[ 24 ] विगत् वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है।
[ A ] कृषि क्षेत्र
[ B ] औद्योगिक क्षेत्र
[ C ] सेवा क्षेत्र
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ C ] सेवा क्षेत्र
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 25 ] ग्रामीण सड़कों का निर्माण किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है ?
[ A ] राष्ट्रपति सड़क योजना
[ B ] प्रधानमंत्री सड़क योजना
[ C ] मुख्यमंत्री सड़क योजना
[ D ] इनमें से सभी
show answer[ B ] प्रधानमंत्री सड़क योजना
[ 26 ] विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है –
[ A ] कृषि क्षेत्र में
[ B ] औद्योगिक क्षेत्र में
[ C ] सेवा क्षेत्र में
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ C ] सेवा क्षेत्र में
[ 27 ] आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र है –
[ A ] कृषि क्षेत्र
[ B ] उद्योग क्षेत्र
[ C ] विज्ञान क्षेत्र
[ D ] सेवा क्षेत्र
show answer[ D ] सेवा क्षेत्र
[ 28 ] सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है –
[ A ] परिवहन सेवाओं द्वारा
[ B ] संचार सेवाओं द्वारा
[ C ] वाणिज्य सेवाओं द्वारा
[ D ] इनमें से सभी के द्वारा
show answer[ D ] इनमें से सभी के द्वारा
[ 29 ] निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?
[ A ] समाचार-पत्र
[ B ] टेलीफोन
[ C ] टेलीविजन
[ D ] ये सभी
show answer[ D ] ये सभी
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 5
[ 30 ] भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
[ A ] कम्प्यूटर हार्डवेयर
[ B ] कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ B ] कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
[ 31 ] एक अर्थव्यवस्था की आधार का निर्माण होता है –
[ A ] कृषि द्वारा
[ B ] उद्योगों द्वारा
[ C ] सेवाओं द्वारा
[ D ] इनमें तीनों ही
show answer[ C ] सेवाओं द्वारा
[ 32 ] भारत की परिवहन सेवाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
[ A ] सड़कें
[ B ] रेलवे
[ C ] जहाजरानी
[ D ] नागर विमान
show answer[ B ] रेलवे
[ 33 ] मानवीय पूँजी निर्माण के मुख्य घटक हैं –
[ A ] स्वास्थ्य सेवाएँ
[ B ] आवास
[ C ] शिक्षा एवं प्रशिक्षण
[ D ] उपर्युक्त सभी
show answer[ D ] उपर्युक्त सभी
[ 34 ] विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है।
[ A ] कृषि क्षेत्र
[ B ] औद्योगिक क्षेत्र
[ C ] सेवा क्षेत्र
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ C ] सेवा क्षेत्र
