किरण प्रकाशिकी
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
1.प्रकाश तन्तु किस घटना पर आधारित है
(A) सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) विवर्तन
(D) अपवर्तन
2.जिस वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण का प्रयोग हो तो कोण झुका रहता है।
(A) 60°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 30°
3. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान क्या होगा
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
4. निम् में किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होता है
(A) पानी-हवा
(B) काँच-पानी
(C) काँच-हवा
(D) काँच-काँच
5. प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य क्या होता है
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नहीं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं
6. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है।तो इसका फोकस दुरी क्या होता है
(A) बढ़ जाएगी
(B) घट जाएगी
(C) अचर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
8. काँच के लिए निम्न में किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
9. निम्न में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
10 . तरंगदैर्घ्य का मान बढ़ने से अपवर्तनांक का मान क्या होता है
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
11. डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के लेन्स संपर्क में है, तो संयोग की क्षमता क्या होगी –
(A) +1 D
(B) -1.5 D
(C) 2 D
(D) –3.5 D
12 .लेंस की शक्ति का मात्रक क्या होगा
(A) लैम्डा
(B) कैण्डेला
(C) डायोप्टर
(D) वाट
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
13 . सेमी० फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता क्या होगी
(A) -10 D
(B) +10 D
(C) 95 D
(D) +5 D
14 .किस रंग के -दोषयुक्त नेत्र इन रंगों के विभेद नहीं कर सकता है –
(A) लाल एवं नीला
(B) नीला एवं हरा
(C) लाल एवं हरा
(D) लाल एवं पीला
15 . निम्न में लाल फूल को किसी हरे काँच के टुकड़े में देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है –
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) काला
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
16 . सरल सूक्ष्मदर्शी की सामान्य संयोजन के लिए आवर्धन-क्षमता क्या होती है –
(A) सामान्य संयोजन(Normaladjustment)
(B) 1 + ƒ/D
(C) D/ƒ
(D) 1 + ν/u
17 . सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिम्ब क्या होता है –
(A) आभासी और सीधा
(B) काल्पनिक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक और उल्टा
18 . संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में प्रतिबिम्ब कैसे होता है –
(A) वास्तविक और सीधा
(B) वास्तविक तथा उल्टा
(C) काल्पनिक और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
19. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में (केवल) अभिदृश्यक द्वारा किसी वस्तु से बना प्रतिबिम्ब कैसा होता है –
(A) वास्तविक, सीधा और उल्टा
(B) काल्पनिक, सीधा और आवर्धित
(C) वास्तविक, उल्टा और आवर्धित
(D) काल्पनिक, उल्टा और आवर्धित
20 ,जब संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की लम्बाई बढ़ती है तो इसकी आवर्धन क्षमता क्या होती है
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) शून्य हो जाती है
(D) अपरिवर्तित रहती है
21 . सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या होती है
(A) 100 से०मी०
(B) 50 से०मी०
(C) 250 से०मी०
(D) 25 से०मी०
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
22 .मनुष्य के आँख की रेटिना पर किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब कसा होता है
(A) काल्पनिक और सीधा
(B) वास्तविक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) काल्पनिक और उल्टा
23 . निकट-दृष्टि दोष के उपचार के लिए किस लेंस का व्यवहार किया जाता है –
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
24 . दीर्घ-दृष्टि के इलाज के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) समतलोत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस का उपयोग होता है
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
25 . जब एक मनुष्य चश्मा के लेंस को मुड़ता है तब समायोजन नष्ट हो गया। वह आदमी पीड़ित है।
(A) निकट-दृष्टि से
(B) दीर्घ-दृष्टि से
(C) जरा-दृष्टि से
(D) अबिन्दुकता से
26. निम्न तलों में कॉर्निया की वक्रता से जो दृष्टि दोष होता है तो किस दृष्टि का प्रयोग किया जाता है
(A) निकट-दृष्टि से
(B) दीर्घ-दृष्टि से
(C) जरा-दृष्टि से
(D) अबिन्दुकता से
27.काँच के परावर्तक प्रिज्म का कोण क्या होता है;
(A) 60°
(B) 30°
(C) 90°
(D) 120°
28.एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या होती है
(A) शून्य
(B) 5
(C) अनंत
(D) कोई नहीं
29. एक आवर्धक दर्पण जिसका दक्षता 12 डायप्टर है, तो आवर्धक क्षमता का मान क्या होती है –
(A) 4
(B) 1200
(C) 3
(D) 25
30 .खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब कैसा होता है –
(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उल्टा
(C) काल्पनिक एवं उल्टा
(D) काल्पनिक एवं सीधा
किरण प्रकाशिकी
31 . एक निकट दृष्टिदोष से ग्रसित व्यक्ति स्पष्ट देखने के लिए किस लेंस का प्रयोग होता है
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) द्विनाभ्यांतर लेंस
32 . काँच से हवा में प्रवेश करते समय प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे किस रंग के लिया होता है
(A) लाल रंग के लिए
(B) हरे रंग के लिए
(C) पीले रंग के लिए
(D) बैंगनी रंग के लिए
किरण प्रकाशिकी
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
33 . अवतल लेंस और वास्तविक बिम्ब के लिए प्रतिबिम्ब कैसा होता है
(A) वास्तविक एवं आवर्धित होगा
(B) वास्तविक एवं छोटा होगा
(C) आभासी एवं आवर्धित होगा
(D) आभासी एवं छोटा होगा
34 . उत्तल लेंस में वस्तु और और वास्तविक प्रतिबिम्ब के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी होती है –
(A) 4ƒसे अधिक
(B) 4ƒसे कम
(C) 2ƒके बराबर
(D) 4fके बराबर
35 .काँच के अवतल लेंस को जब पानी में डुबाया जाता है, तो तब यह हो जाता है
(A) कम अभिसारी
(B) अधिक अभिसारी
(C) कम अपसारी
(D) अधिक अपसारी
36. जब दो उत्तल लेंस जो एक दूसरे के जुड़े हैं, तो समतुल्य लेंस दक्षता होगी
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलावतल
(D) बेलनाकार
37 . ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) पूर्ण-आंतरिक परावर्तन
38 . एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्य लेंस से बना प्रतिबिम्ब –
(A) काल्पनिक व छोटा
(B) वास्तविक व छोटा
(C) वास्तविक व बड़ा
(D) काल्पनिक व बड़ा
39. दूर दृष्टिदोष के दूर निवारण के लिए प्रयुक्त लेंस होता है –
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल
40 . प्रिज्म पर जब एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर कौन-सी घटना होगी ?
(A) वर्ण-विक्षेपण
(B) विचलन
(C) व्यतिकरण
(D) उपरोक्त सभी
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
41 .मानव नेत्र का विभेदन क्षमता ( मिनट में ) का मान क्या होगा
(A) 1/60
(B) 1
(C) 10
(D) 1/2
किरण प्रकाशिकी all objective important ques
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
completed