समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

 समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

Whatsapp Group
youtube

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

 

मैट्रिक परीक्षा 2024 (Matric Exam 2024) की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको यहां पर कक्षा 10 गणित (Class 10th Mathematics Question Answer) का कक्षा 10 समान्तर श्रेणियाँ क्वेश्चन आंसर (Class 10th Samantar Shredhai subjective Question Answer 2023) यहां पर दिया गया है तथा अगर आप लोग क्लास 10th मैथ का मॉडल पेपर (Class 10th Model Paper) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और समान्तर श्रेणियाँ का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Class 10th Samantar Shredhai Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके इसे आप पढ़ सकते हैं।

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

प्रश्न 1. A.P.: 121, 117, 113,…… का कौन-सा पद सबसे पहला ऋणात्मक पद होगा?
[संकेत : an < 0 के लिए n ज्ञात कीजिए।]

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

 

प्रश्न 2. किसी A.P. के तीसरे और सातवें पदों का योग 6 है और उनका गणनफल 8 है। इस A.P. के प्रथम 16 पदों का योग ज्ञात कीजिए।

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  %filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

 

प्रश्न 3. संलग्न चित्र में, एक सीढ़ी के क्रमागत डण्डे परस्पर 25 cm की दूरी पर हैं। डण्डों की लम्बाई एकसमान रूप से घटती जाती है तथा 25 cm सबसे निचले डण्डे की लम्बाई 45 cm है और सबसे ऊपर वाले डण्डे की लम्बाई 25 सेमी है। यदि ऊपरी और निचले डण्डे के बीच की दूरी 212 m है, तो डण्डों को बनाने के लिए लकड़ी की कितनी लम्बाई की आवश्यकता होगी?
[संकेत : डण्डों की संख्या = 250/25 + 1 है।]

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

 

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4

 

प्रश्न 4. एक पंक्ति के मकानों को क्रमागत रूप से संख्या 1 से 49 तक अंकित किया गया है। दर्शाइए कि x का एक ऐसा मान है कि x से अंकित मकान से पहले के मकानों की संख्याओं का योग उसके बाद वाले मकानों की संख्याओं के योग के बराबर है। x का मान ज्ञात कीजिए।
[संकेत : Sx-1 = S49 – Sx है]

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  %filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

 

 

प्रश्न 5. संलग्न चित्र में एक फुटबाल के मैदान में एक छोटा चबूतरा है जिसमें 15 सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। इन सीढ़ियों में से प्रत्येक की लम्बाई 50 m है और वह ठोस कंक्रीट (concrete) की बनी है। प्रत्येक सीढ़ी में 14 m की चढ़ाई है और 12 m का फैलाव (चौड़ाई) है। इस चबूतरे को बनाने में लगी कंक्रीट का कुल आयतन परिकलित कीजिए।

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

%filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  %filename समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4  समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

facebook

matric exam 2024

समांतर श्रेढ़ियाँ Ex 5.4 

मैट्रिक परीक्षा 2024 (Matric Exam 2024) की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको यहां पर कक्षा 10 गणित (Class 10th Mathematics Question Answer) का कक्षा 10 समान्तर श्रेणियाँ क्वेश्चन आंसर (Class 10th Samantar Shredhai subjective Question Answer 2023) यहां पर दिया गया है तथा अगर आप लोग क्लास 10th मैथ का मॉडल पेपर (Class 10th Model Paper) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और समान्तर श्रेणियाँ का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Class 10th Samantar Shredhai Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके इसे आप पढ़ सकते हैं।

क्लास 10th गणित में अनुक्रम मुख्यतः तिन प्रकार के होता है, जिसे सामान्यतः श्रेढ़ी, अनुक्रम एवं समान्तर श्रेणी में विभक्त किया गया है. लेकिन मेट्रिक एग्जाम में श्रेढ़ी चैप्टर से प्रश्न पूछा जाता है. श्रेणी भी तिन प्रकार के होते है. जैसे, Samantar Shreni, गुणोंत्तर श्रेढ़ी और हरात्मक श्रेढ़ी. लेकिन क्लास 10 में केवल समान्तर श्रेणी का ही अध्ययन किया जाता है.

सिलेबस के अनुसार इस चैप्टर के अध्ययन से Sequence and Series की मुख्य जानकारी प्रदान किया जाता है. गणितय विशेषज्ञों के अनुसार समान्तर श्रेणी फार्मूला सबसे महत्वपूर्ण चैप्टर होता है.

क्योंकि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में समान्तर श्रेणी फार्मूला से अधिक प्रश्न एग्जाम में होता है. इसलिए, इस लेख में एग्जाम से सम्बंधित सभी आवश्यक फार्मूला एवं महत्वपूर्ण तथ्यों

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top