तत्त्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया
1. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) फेन उत्पादन विधि
(B) जारण
(C) गुरुत्व
(D) कार्बन के द्वारा अवकरण
show answer
2. क्षय रोग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित किस ऐंटिबायोटिक का प्रयोग होता है ?
(A) Pencillin
(B) Streptomycin
(C) Tetracycline
(D) Chloromycetin
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
3. किस विद्युत धनात्मक धातुओं को उसके अयस्कों से निष्कर्षण होता है?.
(A) उच्च ताप पर कार्बन अवकरण से
(B) रक्त उबकरण से
(C) तापीय विघटन के द्वारा
(D) आयनिक लवणों के विद्युत-विच्छेदन के द्वारा
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
4. इनमे कौन धातु अयस्क की अभिक्रिया सोडियम सायनाइड के तनु विलयन से प्राप्त की जाती है ?
(A) Cu
(B) Zn
(C) Ag
(D) Pt
show answer
5. जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा होता है ||
(A) प्रक्षेत्र शोधन
(B) क्युपेलीकरण
(C) वाष्प-अवस्था विधि
(D) निस्तापन
show answer
6. सल्फाइड अयस्क हैं ||.
(A) मैलेकाइट
(B) गैलना
(C) कैलेमाइन
(D) का लाइट
show answer
7. डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
show answer
8. विधुत स्विचों का निर्माण में प्रयोग होता है
(A) ग्लिप्टल से
(B) बैकालाइट से
(C) पॉलिस्टाइरीन से
(D) यूरिया फॉर्मेल्डीहाइड रेजिन से
show answer
9,कच्चा लोहा (Pig Iron) में अशुधि के रूप में उपस्थित रहता है ?
(A) फास्फोरस
(B) मैंगनीज
(C) कार्बन
(D) सिलिकॉन
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
10. स्वतः अपचयन विधि से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?
(A) Cu तथा Hg
(B) Zn तथा Hg
(C) Cu तथा Al
(D) Fe तथा Pb
show answer
11. AgCI के साथ KCN की प्रतिक्रिया करायी जाती है तो क्या होगा
(A) Ag अवक्षेपित हो जाता है
(B) जटिल आयन का निर्माण
(C) पोटैसियम का अवकरण हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
12. गुरुत्व पृथक्करण विधि से किसे सान्द्रित किया जाता है
(A) कैलेमाइन को
(B) हेमेटाइट को
(C) कैल्थोपाइराइट को
(D) बॉक्साइट को
show answer
13. किसे रसायन को लिचिंग विधि से किया जाता को है ?
(A) गैलेना
(B) कॉपर पायराइट
(C) सिनेबार
(D) एजेनटाइट
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
14. फेन प्लवन विधि से किसका सान्द्रण किया जाता है ?
(A) सिनेवार
(B) बॉक्साइट
(C) मालाकाइट
(D) जिंकाइट
show answer
15. मालाकाइट (Malachite) अयस्क का सूत्र क्या होता है
(A) Fe3o4
(B) Mn3O4
(C) NiAs
(D) Cu(OH)2.Cuco3
show answer
16. जब इस्पात को लाल तप्त कर धीरे-धीरे ठंढा करने की विधि कहलाता है
(A) हारडेनिंग
(B) एनिलिंग
(C) टेम्परिंग
(D) नाइट्राइडिंग
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
17. सोना से जब Cu तथा Ag अशुद्धि को बाहर किया जाता है?.
(A) अशुद्ध सोना को तनु H2SO4 के साथ उबाल कर
(B) अशुद्ध सोना को सान्द्र H2SO4 के साथ उबाल कर
(C) विद्युतीय विधि से
(D) (B) तथा (C) दोनों से
show answer
18. कार्बन-अपचयन विधि द्वारा निष्कर्षित किया जाता है
(A) Cu
(B) AI
(C) Fe
(D) Mg
show answer
19 . किसमें सल्फाइड अयस्क का फेन प्लवन विधि से सान्द्रण नहीं होता
(A) एर्जेनटाइट
(B) गैलेना
(C) कॉपर पायराइट
(D) सैफैलराइट यान
show answer
20. आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ कौन सा है
(A) CHCl3
(B) CCl4
(C) C2H5OC2H5
(D) C2H5OH
show answer
21. सल्फाइड अयस्क से निष्कर्षण में से किस यौगिक से Cu2Oका अपचयन होता है ?
(A) FeS
(B) CO
(C) Cu2S
(D) SO2
show answer
22. अयस्क में से गन्धक (sulpher) अशुद्धि को हटाने के लिए वायु की उपस्थिति में गर्म करने की विधि को कहते हैं
(A) निस्तापन
(B) जारण
(C) प्रद्रवण
(D) कोई नहीं
show answer
23.कौन सा धातु (metal) को विधुत शुद्धिकरण द्वारा शुद्ध होता है
(A) AI
(B) Bi
(C) Sn
(D) Pb
show answer
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
24. जिरकोनियम का शुद्धिकरण किया जाता है
Zr(अशुद्ध ) + 2I2 → 523k → ZrI4 → 1800k → Zr (शुद्ध) + 2I2 इस विधि को कहते है
(A) आसवन विधि
(B) द्रवीकरण विधि
(C) Van-Arkel Fale
(D) मौण्ड विधि (Mond’s)
show answer
25. Van-Arkel (वान आर्केल विधि) से शुद्ध किया जाता है।
(A) Ni तथा Fe
(B) Ga तथा Sn
(C) Zr तथा Ti
(D) Ag तथा Au
show answer
26 .द्रविण सोडियम हाइड्रोक्साइड का विद्युत विच्छेदन कर सोडियम प्राप्त किया जाता है ?
(A) कास्टनर विधि
(B) सायनाइड विधि
(C) डाउन विधि
(D) (B) तथा (C) दोनों
27.जिंक के विद्युत शुद्धिकरण मेंप्रयोग होगा
(A) ग्रेफाइट का एनोड होता है
(B) अशुद्ध जिंक का कैथोड होता है
(C) धातु आयन एनोड पर अपचयित होता है
(D) अम्लीय जिंक सल्फेट का उपयोग इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किया जाता है
28. फफोलेदार कॉपर (Blister copper)को कहते है
(A) अशुद्ध कॉपर
(B) Cu मिश्रधातु
(C) शुद्ध कॉपर
(D) कॉपर जिसमें 1% अशुद्धि रहती है
29.किस विधि द्वारा अशुद्ध धातु को शुद्ध नहीं किया जाता है?
(A) Mond’s विधि
(B) Van-Arkel विधि
(C) Amalgamation विधि
(D) द्रवीकरण विधि
30. धातु विद्युतीय विधि द्वारा निष्कर्षित नहीं किया जाता है ?
(A) Na
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe
31. व्यावसायिक लोहा का सबसे शुद्ध रूप कहलाता है है
(A) ढलवाँ लोहा
(B) पिटवा लोहा
(C) इस्पात
(D) कच्चा लोहा
32.Zone refining विधि के द्रवित जोन में रहता है
(A) में अशुद्धि रहता है
(B) सिर्फ शुद्ध धातु रहता है
(C) धातु की तुलना में अशुद्धि अधिक अधिक रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
33. निकेल के शुद्धिकरण में प्रयोग में Ni + 4CO 320K → Ni(CO)4420K Ni + 4CO → कहलाता है
(A) जोन शुद्धिकरण
(B) मौण्ड विधि
(C) वान-आरकेल विधि
(D) द्रवीकरण
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
34 .Na[Ag(CN)2] से Ag प्राप्त करने के लिए कौन सा धातु से प्रतिक्रिया करायी जाती है ?
(A) Fe
(B) Na
(C) Zn
(D) Au
35. Ca तथा Mg दोनों उपस्थित हैं ?
(A) चूना पत्थर
(B) चॉक
(C) आइसलैण्ड स्पार
(D) डोलोमाइट
36.कौन धातु के धातुकर्म में क्यूपलेशन (Cupellation) विधि का उपयोग किया जाता है
(A) Fe
(B) AI
(C) Cu
(D) Ag
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
37.सोना में आसानी से घुल जाता है
(A) सान्द्र HCl में
(B) सान्द्र IINO3में
(C) जलीय KCN + O2
(D) इनमें से कोई नहीं
38. किस धातु के निष्कर्षण में AI का उपयोग किया जाता है ?
(A) Ca
(B) Mn
(C) Cr
(D) (B) तथा (C) दोनों
39.फेन प्लावन विधि में सामान्यतः उपयोग नहीं होने वाले कोलतार है।
(A) तारपीन का तेल
(B) नारियल तेल
(C) वसा अम्ल
(D) जैनथेट
40.झाग स्टेबिलाजर का कार्य करता है?
(A) क्रेसॉल
(B) एनीलीन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) (A) तथा (B) में से कोई नहीं
41.सिन्नाबार है
(A) Hgs
(B) PbS
(C) SnO2
(D) PbCO3
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
42.जारण (Roasting) का मुख्य कार्य है
(A) अयस्क की ऑक्साइड में परिवर्तित करना
(B) उड़नशील अशुद्धियों को बाहर निकालना
(C) धातुमल बनाना
(D) (A) तथा (B) दोनों
43 .कोई खनिज कब अयस्क कहलाता है यदि धातु
(A) इससे उत्पन्न न की जा सके
(B) उत्पन्न की जा सके
(C) इससे लाभदायक रूप से प्राप्त की जा सकती है
(D) बहुत महंगी हो
44. धातु लवण के जलीय विलयन के वैद्युत अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) Ag
(B) Mn
(C) Cu
(D) Cr
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
45. सल्फाइड अयस्क के सान्द्रण की कौन सी बिधि है:
(A) झाग प्लवन
(B) भर्जन
(C) वैद्युत अपघटन
(D) बेसेमरीकरण
46. मण्डल परिष्करण बिधि प्रयुक्त होता है।
(A) अयस्क से सान्द्रण हेतु
(B) धातु ऑक्साइड के अपचयन हेतु
(C) धातु शोधन हेतु
(D) अयस्क के शोधन हेतु
तत्त्वों के निष्कर्षण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
47.कॉपर के निष्कर्षण के दौरान प्राप्त धातुमल मख्यतः बना होता है:
(A) Cu2s
(B) FeSiO3
(C) CuSiO3
(D) Sio2
48 बॉक्साइट के शोधन में प्रमुख उपयुक्त विधि है:
(A) झाग प्लवन
(B) निक्षालन
(C) द्रवण
(D) चुम्बकीय पृथक्करण
49.धातुकर्म में प्रयुक्त खनिजों की मृदा अशुद्धियाँ कहलाती है।
(A) धातुमल
(B) गालक
(C) आधात्री
(D) अयस्क
50.वैद्युत अपघटन प्रयुक्त होता है।
(A) वैधुत लेपन में
(B) वैधुत शोधन में
(C) (A) और (B) दोनों में
(D) किसी में नहीं