आत्मा एवं व्यक्ति

1. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करनेवाला सबसे पहला उपागम कौन था ?

(a) शरीर-गठनात्मक उपागम
(b) शील-गुण उपागम
(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम

(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम

Whatsapp Group
youtube

 


2. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्ति विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया ?

(a) स्पीयरमैन
(b) गाल्टन
(c) थॉर्नडाइक
(d) कैटेल

(b) गाल्टन

 


3. किसने आत्म को निम्न रूप में परिभाषित किया ?
“व्यक्ति जिस रूप में अपने आपको देखता है, वही उसका आत्म है।”

(a) लिंडग्रेन
(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड

 


4. शीलगुण की परिभाषा निम्न प्रकार किसने दी ? “शीलगुणों से तात्पर्य उन विशेषताओं से है जिनमें कोई व्यक्ति अन्य व्यक्तियों से अपेक्षाकृत स्थायी एवं निरंतर रूप से भिन्न प्रतीत होता है।”

(a) लिंडग्रेन
(b) हिलगार्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) हिलगार्ड

 


5. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ?

(a) उत्तरदायी पदों पर नियुक्ति हेतु
(b) समायोजन की समस्या को दूर करने हेतु
(c) नेता के चुनाव हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

 


6. निम्नांकित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने व्यक्तित्व प्रकारों का प्रतिपादन नंगे पुरुषों के चित्रों का अध्ययन करके किया ?

(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) फ्रायड

(b) शेल्डन

 


7. फ्रायड के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण रक्षा युक्ति कौन-सी है ?”

(a) विस्थापन
(b) निरोध
(c) दमन
(d) प्रतिगमन

(c) दमन

 


8. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सेरीबोटॉनिया कहा है ?

(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लंबाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) लंबाकार प्रकार

 


9. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सोमैटोटॉनिया कहा है।

(a) लंबाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) गोलाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) आयताकार प्रकार

 


10. ऐसे व्यक्ति जो दबले, पतले, लम्बे तथा कोमल होते हैं उन्हें रखा जाता है :

(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लम्बाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) लम्बाकार प्रकार

 

( आत्मा एवं व्यक्ति ) Class 12th Psychology Objective Question


11. शेल्डन के आयताकार प्रकार क्रेश्मर के किस व्यक्तित्व प्रकार से मिलता-जुलता है ?

(a) स्थूलकाय प्रकार
(b) कृशकाय प्रकार
(c) पुष्टकाय प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

[/bg_collapse]


(c) पुष्टकाय प्रकार

 


12. इरोसा तथा थैनाटोस का तात्पर्य किससे है ?

(a) स्मरण एवं विस्मरण से
(b) अधिगम एवं प्रत्यक्षण से
(c) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से
(d) धारण एवं ध्यान से

(C) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से

 


13. निम्नांकित में से किस जनजाति के पुरुषों में स्त्रीत्व शीलगुणों की प्रधानता होती है ?

(a) ऐरापेश
(b) मुण्डुगूमर
(c) शाम्बुली
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) शाम्बुली

 


14. मुण्डुगूमर जनजाति के पुरुष तथा महिलाओं की शीलगुण होता है :

(a) सहयोगी, स्नेहपूर्ण तथा शांतिप्रिय
(b) झगड़ालू, कठोर तथा हिंसक
(c) डरपोक, भयभीत तथा लजालू
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) झगड़ालू, कठोर तथा हिंसक

 


15. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

(a) कार्ल युग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) शेल्डन

(a) कार्ल युग

 


16. निम्नांकित में किसे व्यक्तित्व का नैतिक कमाण्डर कहा जाता है ?

(a) अहं
(b) उपांह
(c) पराहं
(d) इनमें सभी

(b) उपांह

 


17. निम्न में से कौन प्रतिबल का स्त्रोत नहीं है ?

(a) चिंता
(b) सामाजिक प्रतिबल
(c) कुंठा
(d) संघर्ष

(b) सामाजिक प्रतिबल

 


18. बच्चे में ‘स्व’ का विकास किस आयु में होने लगता है ?

(a) 1 वर्ष में
(b) 3 वर्ष में
(c) 2 वर्ष में
(d) 6 महीना में

(c) 2 वर्ष में

 


19. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है ?

(a) फ्रायड को
(b) आलपोर्ट को
(c) थार्नडाइक को
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) आलपोर्ट को

 


20. किसने कहा, “जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है ?”

(a) युंग
(b) कार्डिनर
(c) फ्रॉम
(d) एडलर

(d) एडलर

 

[Class 12th Psychology] आत्मा एवं व्यक्ति Objective Question Answer 2023


21. कथानक आत्मबोध परीक्षण किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण है ?

(a) प्रक्षेपी परीक्षण
(b) आत्म रिपोर्ट इन्वेन्ट्री
(c) रेटिंग मापनी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्रक्षेपी परीक्षण

 


22. टी0ए0टी0 व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है ?

(a) प्रश्नावली
(b) आत्म विवरण आविष्कारिका
(c) कागज-पेन्सिल जाँच
(d) प्रक्षेपी

(b) आत्म विवरण आविष्कारिका

 


23. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केन्द्रिय स्थान दिया है –

(a) आत्म को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को

(a) आत्म को

 


24. निम्नलिखित में से कौन आनन्द सिद्धांत से निर्देशित होता है?

(a) अहं
(b) इदं (उपाह)
(c) पराहं
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) इदं (उपाह)

 


25. निम्नांकित में से कौन यंग के व्यक्तित्व प्रकार के अतगत नहीं समझा जाता है?

(a) बहिर्मुखी
(b) एंडोमॉर्फी
(c) अन्तर्मुखी
(d) उभयमुखी

(b) एंडोमॉर्फी

 


26. आदर्श व्यवहार के संबंध में स्थाई विश्वास को कहा जाता है ?

(a) व्यक्तित्व
(b) मूल्य
(c) अभिरुचि
(d) अभिक्षमता

(a) व्यक्तित्व

 


27. व्यक्तित्व सिद्धांत के विशेषक उपागम का अग्रणी है ?

(a) फ्रायड
(b) युंग
(c) ऑलपोर्ट
(d) क्रेश्मर

(c) ऑलपोर्ट

 


28. निम्नलिखित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?

(a) अन्तर्मुखी
(b) गोलाकार
(c) लम्बाकार
(d) आयताकार

(a) अन्तर्मुखी

 


29. कौन थार्डनाइक के सीखने का नियम नहीं है ?

(a) साहचर्य नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रभाव का नियम

(d) प्रभाव का नियम

 


30. सीखने के सूझ सिद्धांत के अनुसार प्राणी की सफलता मिलती है ?

(a) संयोगवश
(b) क्रमशः
(c) एकाएक
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) क्रमशः

 


31. रोशांक परीक्षण है ?

(a) बुद्धि परीक्षण
(b) अभिक्षमता परीक्षण
(c) प्रक्षेपी परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) प्रक्षेपी परीक्षण

 


32. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?

(a) अंतर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) गोलाकार
(d) उभयमुखी

(c) गोलाकार

 


33. फ्रायड के अनुसार इलेक्ट्रा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती हैं ?

(a) बहन से
(b) भाई से
(c) माँ से
(d) पिता से

(c) माँ से

 


34. किसने आत्मसिद्धता की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?

(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) युग

(c) फ्रायड

 


35. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है ?

(a) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(b) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(c) मानवतावादी मनोविज्ञान
(d) वैयक्तिक मनोविज्ञान

(c) मानवतावादी मनोविज्ञान

 


36. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं ?

(a) मार्गन एवं रोजेनविग
(b) मुर्रे एवं मार्गन
(c) कैटेल
(d) रोर्शाक एवं मुर्रे

(b) मुरे एवं मार्गन

 


37. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है ?

(a) पहचान स्व
(b) व्यक्तिगत स्व
(c) सामाजिक स्व
(d) संबंधात्मक स्व

(c) सामाजिक स्व

 


38. वैयक्तिक विभिन्नताओं के महत्व का सर्वप्रथम वैज्ञानिक अध्ययन किया –

(a) कैटेल
(b) गाल्टन
(c) हल
(d) जेम्स ड्रेवर

(b) गाल्टन

 


39. टाईप सी व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) आलपोर्ट ने
(b) मारिस ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) मारिस ने

 


40. फ्रायड के अनुसार बच्चे विपरीत लिंग के माता-पिता से सहज जुड़ाव महसूस करते हैं। इसे क्या कहा जाता है ?

(a) रक्षा युक्तियाँ
(b) पराहम्
(c) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि
(d) हीनभावना मनोग्रंथि

(c) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि

 


41. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है

(a) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
(b) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) (a) और (b) दोनों

 


42. ड्रा-ए-परसन परीक्षण का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?

(a) स्टैनफोर्ड
(b) वेश्लर
(c) रोजेनबिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) रोजेनबिंग

 


43. किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?

(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) युग

(c) फ्रायड

 


44. निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है ?

(a) बुद्धि
(b) अभिप्रेरणा
(c) सृजनात्मकता
(d) संवेग

(c) सृजनात्मकता

 


45. निम्न में से कौन आत्म नियंत्रण की तकनीक नहीं है ?

(a) आत्म-निर्देशन
(b) आत्म-नियमन
(c) व्यवहार प्रेक्षण
(d) आत्म-प्रबलन

(c) व्यवहार प्रेक्षण

 


46. निम्नांकित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है ?

(a) उपाहं
(b) पराहं
(c) अहं
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) अहं

 


47. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है ?

(a) युंग
(b) एडलर
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) युंग

 


48. निम्नांकित में कौन स्व ( अहम ) का संज्ञानात्मक पहलू है ?

(a) आत्मसंप्रत्यय
(b) आत्मक्षमता
(c) आत्मसम्मान
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


49. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है –

(a) अहम-पराहम-इदम
(b) इदम-अहम-पराहम
(c) इदम-पराहम-अहम
(d) पराहम-अहम-इदम

(c) इनमें से सभी

 


50. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केंद्रीय स्थान दिया है –

(a) स्ब को
(b) अचेतन को
(c) अधिगम को
(d) आवश्यकता को

(a) स्व को

 

psychology class 12 chapter 2 notes pdf in hindi


51. फ्रायड के अनुसार मन के अकारात्मक मॉडल है –

(a) चेतन
(b) उपाह
(c) अहम्
(d) पराहम

(b) उपाह

 


52. शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार में नहीं है ?

(a) गोलाकार
(b) आयताकार
(c) लम्बाकार
(d) कृशकाय

(d) कृशकाय

 


53. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत में व्यक्तित्व का कार्यपालक किसे कहा गया है ?

(a) पराहं
(b) अहं
(c) उपाहं
(d) इनमें से सभी को

(b) अहं

 


54. व्यक्ति का विशेषक सिद्धांत …… द्वारा दिया गया है ?

(a) फ्रायड
(b) ऑलपोर्ट
(c) सुल्लीमान
(d) कैटेल

(d) कैटेल

 


55. जीवन मूलप्रवृत्ति के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?

(a) एडलर
(b) युंग
(c) वाटसन
(d) फ्रायड

(b) युंग

 


56. आत्म को किस रूप में समझा जा सकता है ?

(a) आत्मगत
(b) वस्तुगत
(c) आत्मगत और वस्तुगत
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आत्मगत और वस्तुगत

 


57. पी०एफ० अध्ययन को किसने विकसित किया ?

(a) रोजेनज्विग
(b) हार्पर
(c) फ्राम
(d) ओइंजर

(a) रोजेनज्विग

 


58. रोर्शा मसिलक्ष्म परीक्षण में कितने मसिलक्ष्म होते हैं ?

(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

(b) 10

 


59. ‘बड़े पंच’ में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है ?

(a) बहिर्मुखता
(b) मनस्ताप
(c) कर्त्तव्यनिष्ठता
(d) प्रभुत्व

(d) प्रभुत्व

 


60. जोधपर बहुपक्षीय व्यक्तित्व सूची को किसने विकसित किया ?

(a) मल्लिक एवं जोशी
(b) जोशी एवं सिंह
(c) एम०पी० शर्मा
(d) ए०के० गुप्ता प्रेक्षक की रिपोर्ट में जो प्रदत्त होते हैं, वे कैसे प्राप्त होते हैं?

(a) मल्लिक एवं जोशी

 


61. एक प्रेक्षेक की रिपोर्ट में जो प्रदत्त होते हैं , वे कैसे प्राप्त होते हैं ?

(a) साक्षात्कार से
(b) प्रेक्षण और निर्धारण से
(c) नाम-निर्देशन से
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

 


62. टी०ए०टी को किसने विकसित किया ?

(a) फ्रायड और गार्डनर
(b) मर्रे और स्पैरा
(c) मॉर्गन और फ्रायड
(d) मॉर्गन

(d) मॉर्गन और मर्रे

 


63. निम्नलिखित में किसमें व्यक्ति मुख्य रूप से अपने बारे में ही संबद्ध का अनुभव करता है ?

(a) व्यक्तिगत आत्म
(b) सामाजिक आत्म
(c) पारिवारिक आत्म
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) व्यक्तिगत आत्म

 


64. . आत्म के बारे में बच्चे की धारणा को स्वरूप देने में किनकी भूमिका अहं होती है ?

(a) माता-पिता
(b) मित्रों
(c) शिक्षकों
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

 


65. निम्नलिखित में कौन आत्म-नियंत्रण के लिए मनोवैज्ञानिक तकनीक है ?

(a) आत्म-अनुदेश
(b) अपने व्यवहार का प्रेक्षण
(c) आत्म प्रबलन
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

 


66. व्यक्तित्व को अन्तर्मुखी तथा बहिर्मुखी प्रकारों में किसने बाँटा है ?

(a) क्रेश्मर
(b) युग
(c) शेल्डन
(d) एडलर

(b) युग

 


67. मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं ?

(a) बी०एफ० स्कीनर
(b) अलबर्ट बन्डुरा
(c) जार्ज केली
(d) एब्राहम मैसलो

(d) बी०एफ० स्कीनर

 


68. एक लड़की को अपने पिता से कामुक लगाव तथा माँ का स्थान लेने की इच्छा को कहा जाता है ?

(a) इलेक्ट्रा या पितृ मनोग्रन्थि
(b) ओडिपस या मातृ मनोग्रन्थि
(c) जीवन-प्रवृत्ति
(d) मृत्यु-प्रवृत्ति

(a) इलेक्ट्रा या पितृ मनोग्रन्थि

 


69. इड आधारित है ?

(a) वास्तविकता के सिद्धांत पर
(b) नैतिकता के सिद्धांत पर
(c) सुखेप्सा के सिद्धांत पर
(d) सामाजिकता के सिद्धांत पर

(c) सुखेप्सा के सिद्धांत पर

 


70. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ?

(a) फ्रायड
(b) स्कीनर
(c) एलडर एवं युग
(d) मिलर तथा डोलार्ड

(c) एलडर एवं युग

 


71. कैटेल ने व्यक्तित्व के शीलगुण गुच्छों की संख्या बतलाया है ?

(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 24

(b) 16

 


72. शीलगुण कहलाने के लिए आवश्यक है –

(a) व्यवहार में संगतता
(b) व्यवहार में स्थिरता
(c) व्यवहार में संगतता तथा स्थिरता दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(c) व्यवहार में संगतता तथा स्थिरता दोनों

 


73. सामूहिक अचेतन की अंतर्वस्तुओं के लिए युंग द्वारा प्रयुक्त पदः अनुभव के संगठन के लिए वंशागत प्रतिरूपों को अभिव्यक्त करनेवाली प्रतिमाएँ या प्रतीक निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं ?

(a) अभिवृत्तियाँ
(b) स्वलीनता
(c) आद्यप्ररूप
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) आद्यप्ररूप

 


74. मसलो के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत में आत्म सम्मान का स्थान नीचे से किस स्तर पर आता है ?

(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवां

(c) चौथा

 


75. व्यक्तित्व के नैतिक पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है ?

(b) अहम
(d) अचेतन
(c) पराहम
(b) शेल्डन कोई नहीं

(c) पराहम

 


76. अन्ना फ्रायड के योगदानों को निम्नांकित में किस श्रेणी में रखेंगे ?

(a) मनोविश्लेषणात्मक
(b) नव मनोविश्लेषणात्मक
(c) संज्ञानात्मक
(d) मानवतावादी

(b) नव मनोविश्लेषणात्मक

 


77. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्त्वि को विभाजित किया ?

(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) शेल्डन

 


78. निम्नलिखित में से कौन गिलफोर्ड के त्रिविमात्मक सिद्धांत का कारक नहीं है ?

(a) संक्रिया
(b) संख्यात्मक योग्यता
(c) विषयवस्तु
(d) उत्पाद

(c) विषयवस्तु

 


79. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है –

(a) सामर्थ्य
(b) वैज्ञानिक मानसिकता
(c) उत्तरदायित्व का बोध
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


80. स्व के विभिन्न पक्ष की संख्या क्या है ?

(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 8

(c) 4

 


81. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है ?

(a) स्व दक्षता को
(b) आत्म गौरव को
(c) आत्म पहचान को
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


82. टाइप A एवं B के व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) फ्रीडमैन
(b) आलपोर्ट
(c) कैटेल
(d) मास्लो

(a) फ्रीडमैन

 


83. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पाई जाती है ?

(a) प्रतियोगी भावना
(b) आक्रमता
(c) बेसब्री
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


84. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है तो उसे कहा जाता है ?

(a) यौक्तिकीकरण
(b) प्रतिक्रया निर्माण
(c) प्रक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रतिक्रया निर्माण

 


85. निम्नलिखित में कौन अपने आत्मनियन्त्रण की प्रविधि नहीं है ?

(a) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण
(b) आत्म सम्मान
(c) उद्दीपक नियंत्रण
(d) आत्म प्रवर्तन

(c) उद्दीपक नियंत्रण

 


86. एम0पी0पी0आई0 अविष्कारिका किसने विकसित किया ?

(a) ऑलपोर्ट
(b) हाथवे तथा मैकिंले
(c) आइजेन्क
(d) कैटेल

(b) हाथवे तथा मैकिंले

 


87. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है ?

(a) कार्ल रोजर्स
(b) मास्लो
(c) कार्ल युंग
(d) एरिक फ्रॉम

(a) कार्ल रोजर्स

 


88. व्यक्ति का कारक विश्लेषण सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है ?

(a) ऑलपोर्ट
(b) फ्रीडमैन
(c) कैटेल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) कैटेल

89. किस अवस्था में जननेन्द्रियों पर फोकस होता है ?

(a) गुदा अवस्था
(b) लिंग प्रधानावस्था
(c) जननन्द्रियावस्था
(d) मुखा अवस्था

(c) जननन्द्रियावस्था

 

 


90. फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण विधि के संबंध में कौन सा कथन सत्य है ?

(a) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धांत है।
(b) मनोविश्लेषण एक स्कूल है।
(c) मनोविश्लेषण चिकित्सा की एक विधि है।
(d) उपर्युक्त सभी

(a) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धांत है।

 

इंटर बोर्ड परीक्षा मनोविज्ञान का क्वेश्चन आंसर 2023


91. संवेदनात्मक अहं किससे संबंधित है ?

(a) आत्म सम्प्रत्यय
(b) आत्मरक्षा
(c) आत्मसम्मान
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top