सेल विभव तथा विधुत वाहक बल में क्या अंतर है
विभव | विधुत वाहक बल |
(a) किस भी स्थिति में सेल के अर्ध्दसेलों का विभवान्तर है | (a) किसी सेल के खुला परिपथ में अर्ध्द्सेलो का विभवान्तर होता है |
(b)सेल से प्राप्त अधिकतम वोल्टता से काम होता है | (b) सेल से प्राप्त अधिकतम वोल्टता के बराबर होता है |
(c) यह परिपथ से विधुत-धारा के प्रवाह के लिए उतरदायी नही होता है | (c) यह परिपथ से विधुत-धारा के प्रवाह उतरदायी होता है |
(d) इसका माप voltmetre द्वारा किया जाता है | (d) इसका माप potentio metre द्वारा किया जाता है |