Skip to content
1. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) रेडक्लिफ
Show Less
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
2. पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट के रूप में कब अस्तित्व म आया।
(a) 26 जनवरी, 1947
(b) 30 जनवरी, 1947
(c) 14 अगस्त, 1947
(d) 15 अगस्त, 1947
Show Less
(c) 14 अगस्त, 1947
3. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) रेडक्लिफ
Show Less
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
4. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1885
(b) 1906
(c) 1915
(d) 1919
Show Less
(b) 1906
5. काँग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हआ ?
(a) जनवरी, 1916 ई० में
(b) दिसम्बर, 1916 ई०में
(c) जनवरी, 1919 ई० में
(d) सितम्बर, 1919 ई०में
Show Less
(b) दिसम्बर, 1916 ई०में
6. शद्धि आंदोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया, वह था –
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) यंग बंगाल आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) आर्य समाज
7. हिंदू महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1907 ई० में
(b) 1915 ई० में
(c) 1939 ई० में
(d) 1929 ई० में
Show Less
(b) 1915 ई० में
8. मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण-संबंधी माँग का प्रस्ताव जिस वर्ष सर्वप्रथम किया था, वह था –
(a) 1946 ई० में
(b) 1940 ई० में
(c) 1907 ई० में
(d) 1919 ई० में
Show Less
(b) 1940 ई० में
कक्षा 12वीं इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में इंटर परीक्षा 2023 के लिए
9. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सिकंदर हयात खान
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) मोलाना आजाद
Show Less
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
10. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान (घोषणा) किया था –
(a) 16 अगस्त, 1946
(b) 16 अगस्त, 1948
(c) 11 अगस्त, 1945
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) 16 अगस्त, 1946
11. पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत ने अली पाक-स्तान (या पाकिस्तान) नाम को प्रस्तुत किया –
(a) 1933, 35
(b) 1931, 32
(c) 1945, 46
(d) 1906, 07
Show Less
(a) 1933, 35
12. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1911
(d) 1914
Show Less
(a) 1905
13. ‘पाकिस्तान’ शब्द किसने दिया ?
(a) जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) चौधरी रहमत अली
(d) इकबाल
Show Less
(c) चौधरी रहमत अली
14. मुहम्मद अली जिन्ना के बारे में कौन-सा कथन सही है ?
(a) होमरूल लीग आंदोलन का समर्थन किया
(b) असहयोग आंदोलन का विरोध किया
(c) बेवेल योजना अस्वीकार की
(d) तीनों कथन सही हैं।
Show Less
(d) तीनों कथन सही हैं।
15. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कब बने ?
(a) 1938 ई० के हरिपुरा अधिवेशन में
(b) 1939 ई० के त्रिपुरी अधिवेशन में
(c) 1938 एवं 1939ई० दोनों में
(d) कभी नहीं
Show Less
(c) 1938 एवं 1939ई० दोनों में
16. फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई.) की स्थापना किसने की ?
(a) जिन्ना ने
(b) राजगोपालाचारी ने
(c) सुभाषचन्द्र बोस ने
(d) एम०एम० राय ने
Show Less
(c) सुभाषचन्द्र बोस ने
class 12 History question paper 2023 solved pdf For Bihar Board
17. सुभाष चन्द्र बोस ने कहाँ पर आजाद हिन्दी फौज का गठन किया ?
(a) मलाया
(b) बर्मा
(c) थाइलैंड
(d) सिंगापुर
Show Less
(d) सिंगापुर
18. कैबिनेट मिशन 1946 ई० में भारत आया, कौन इसके सदस्य नहीं थे –
(a) क्रिप्स
(b) एवरी
(c) पैथिक लारेंस
(d) अलेक्जेण्डर
Show Less
(b) एवरी
19. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Show Less
(b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
20. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया –
(a) 22 दिसम्बर, 1935 ई०
(b) 22 दिसम्बर, 1936 ई०
(c) 22 दिसम्बर, 1938 ई०
(d) 22 दिसम्बर, 1939 ई०
Show Less
(d) 22 दिसम्बर, 1939 ई०
21. क्लीमेंट एटली ने यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून 1948 ई. तक भारत छोड़ देगा –
(a) 20 जनवरी, 1947 ई०
(b) 20 फरवरी, 1947 ई०
(c) 20 मार्च, 1947 ई०
(d) 20 अप्रैल, 1947 ई०
Show Less
(b) 20 फरवरी, 1947 ई०
22. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना ?
(a) 4 जुलाई, 1947 ई० को
(b) 18 जुलाई, 1947 ई० को
(c) 20 जुलाई, 1947 ई० को
(d) 15 अगस्त, 1947 ई० को
Show Less
(b) 18 जुलाई, 1947 ई० को
23. 15 अगस्त, 1947 ई. को जब भारत स्वतन्त्र हुआ, उस समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी ?
(a) लेबर पार्टी
(b) रिपब्लिक पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) डेमोक्रेटिक पार्टी
Show Less
(a) लेबर पार्टी
24. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी ?
(a) हिंदू महासभा
(b) मुस्लिम लीग
(c) स्वराज दल
(d) काँग्रेस
Show Less
(b) मुस्लिम लीग
25. साम्प्रदायिक समस्या सुलझाने हेतु कौन-सा फार्मूला प्रस्तुत किया गया ?
(a) नेहरु फार्मूला
(b) लीग फार्मूला
(c) राजगोपालाचारी फार्मूला
(d) टैगोर फार्मूला
Show Less
(c) राजगोपालाचारी फार्मूला
26. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) पैथिक लॉरेन्स
(b) लुई फिशर
(c) लॉर्ड बेवेल
(d) स्टेफोर्ड क्रिप्स
Show Less
(a) पैथिक लॉरेन्स
Class 12 History Chapter 14 Objective Questions – विभाजन को समझना | history ka objective vvi question
27. ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दुःखी होकर उपवास की घोषणा किसने की ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) विनोबा भावे
(d) ज्योतिबा फुले
Show Less
(b) महात्मा गाँधी
28. स्वतन्त्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे –
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड माउण्टबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) सी. राजगोपालाचारी
29. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) एनी बेसेंट
(b) अरुणा आसफ अली
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजयालक्ष्मी पण्डित
Show Less
(a) एनी बेसेंट
30. काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1858
(b) 1851
(c) 1885
(d) 1890
Show Less
(c) 1885