विधुत चुम्बकीय प्रेरण 

विधुत चुम्बकीय प्रेरण 

Whatsapp Group
youtube

विधुत चुम्बकीय प्रेरण

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

 

1. कुंडली के नजदीक चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जाते  है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्यत धारा (current)  की दिशा होती है :

(A) वामावर्त्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) कभी वामावर्त्त कभी दक्षिणावर्त्त
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) वामावर्त्त

 

2. चुम्बक जब बंद चालक के नजदीक स्थित है। चालक के भीतर  धारा उत्पन्न की जा सकती है। यदि :

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो ।
(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों
(D) चालक और चुम्बक के मध्य आपेक्षिक गति

show answer
(D) चालक और चुम्बक के मध्य आपेक्षिक गति

 

3, प्रेरण कुंडली से  किस तरह की धारा प्राप्त होता है :

(A) उच्च , प्रबल विद्युत वाहक बल
(B) निम्न , प्रबल विद्युत वाहक बल
(C) प्रबल , निम्न विद्युत वाहक बल
(D) निम्न , निम्न विद्युत वाहक बल

show answer
(B) निम्न धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल

 

4,  जब किसी छड़ में प्रेरित विद्युत वाहक का मान होगा :

(A) BLV
(B) B2L2V
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) BLV

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question

 

5, अब किसी चौक कण्डली प्रेरकत्व 5H है। तथा बहती धारा (current) 2AS-1 की दर से बढ़ रही है। प्रेरित विद्युत वाहक बल (force) होगा :

(A) 10 V
(B) -10 V
(C) 2.5 V
(D) 5 V

show answer
(B) -10 V

 

6 .अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) का S.I. मात्रक है –

(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) हेनरी

 

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question

 

7,  ऊर्जा संरक्षण के नियम किस पर आधारित  है ?

(A) लेंज नियम
(B) फैराडे का विद्युत विच्छेदन नियम
(C) एम्पियर का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) लेंज नियम

 

8, चुम्बकीय फ्लक्स  ( flux )का SI मात्रक नहीं है

(A) Tm2
(B) Wb
(C) volts
(D) H

show answer
(D) H

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

 

9, चम्बकीय प्रेरण के समय (t ) के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्न होगा  –

(A) गुरुत्वीय क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) वैद्युत क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) वैद्युत क्षेत्र

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

 

10. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है

(A) केवल d.c.
(B) केवल a.c.
(C) a.c. और d.c. दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) केवल d.c.

 

11. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड (crode) बनाने में सबसे मुख्य पदार्थ कौन है ?

(A) मुलाइम इस्पात
(B) ताँबा
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) अलनीको

show answer
(A) मुलाइम इस्पात

 

12, तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का

(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) औसत मान

 

13, किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी में क्रमश: N1 और N2 लपेट हैं, तब

(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N1 = N2
(D) N1 = 0

show answer
(B) N2 > N1

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

 

14. यदि डेनियल सेल को प्राथमिक कुण्डली के सिरों के बीच जोड़ दें तो फ्लक्स में परिवर्तन होगा –

(A) 10 वेबर
(B) 20 वेबर
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) शून्य

 

15. जब एक चुंबकीय क्षेत्र में धातु का गोला गतिमान कराया जाता है, तब यह गर्म हो जाता है, क्योंकि

(A) प्रत्यावर्ती धारा उत्पन्न होती है
(B) दिष्ट धारा उत्पन्न होती है।
(C) भँवर-धारा उत्पन्न होती है
(D) अतिरिक्त धारा उत्पन्न होती है

show answer
(C) भँवर-धारा उत्पन्न होती है

 

16. क्या प्रेरित धारा और प्रेरित आवेश कण्डली के प्रतिरोध पर निर्भर करते हैं –

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) दोनों में एक
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) हाँ

 

17. प्रेरण कुण्डली जनित्र (Induction coil generator) होती है

(A) प्रबल धारा
(B) उच्च वोल्टता
(C) अल्प-धारा
(D) अल्प वोल्टता

show answer
(B) उच्च वोल्टता

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

18. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है –

(A) वेबर
(B) वेबर x मीटर
(C) वेबर/मीटर2
(D) टेसला

show answer
(A) वेबर

 

19. विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण की घटना खोजी गई थी –

(A) फैराडे द्वारा
(B) फ्लेमिंग द्वारा
(C) लेंज द्वारा
(D) रूमकॉर्फ द्वारा

show answer
(A) फैराडे द्वारा

 

20. स्व प्रेरकत्व का S.I. मात्रक है –

(A) कूलम्ब (C)
(B) वोल्ट (V)
(C) ओम (Ω)
(D) हेनरी (H)

show answer
(D) हेनरी (H)

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

21. एक कुण्डली का स्व प्रेरण गुणांक 5 mH है। यदि इस कुण्डली से 2A की धारा प्रवाहित की जाय तब उस कुण्डली से चुम्बकीय फ्लक्स होगा –

(A) 1 Wb
(B) 0.1 Wb
(C) 0.01 Wb
(D) 0.001 Wb

show answer
(C) 0.01 Wb

 

२२. प्रेरण कुण्डली से प्राप्त होता है

(A) उच्च धारा पर प्रबल वि०वा० बल
(B) निम्न धारा पर प्रबल वि०वा० बल
(C) प्रबल धारा पर निम्न वि०वा० बल
(D) निम्न धारा पर निम्न वि०वा० बल

show answer
(B) निम्न धारा पर प्रबल वि०वा० बल

 

23. प्रेरण कुण्डली का व्यवहार किया जाता है

(A) प्रतिरोध मापने के लिए
(B) विभवांतर मापने के लिए
(C) धारा मापने के लिए
(D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए

show answer
(D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए

 

24. प्रेरण कुण्डली में संधारित्र के व्यवहार से द्वितीयक का वि०वा० बल –

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है

show answer
(A) बढ़ जाता है

 

25, लेंज का नियम पालन करता है –

(A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धान्त
(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धान्त
(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धान्त
(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धान्त

show answer
(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धान्त

 

26, चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है –

(A) टेसला
(B) हेनरी
(C) वेबर
(D) जूल-सेकेण्ड

show answer
(C) वेबर[/expand

 

27, किसी उच्चायी ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी तथा सेकेण्डरी में क्रमश: N1 तथा N2 लपेटे हों तो –

(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N1 = N2
(D) N1 = 0

show answer (B) N2 > N1

विधुत चुम्बकीय प्रेरण सभी महत्वपूर्ण objective question 

 

28, डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है –

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण
(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर
(D) प्रेरित विद्युत पर

show answer
(B) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण

 

29. यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध तथा C संधारित्र की धारिता हो, तो L/R एवं RC का विमीय सूत्र है –

(A) M°LT-1, ML°T°
(B) M°L°T, MLT°
(C) M°L°T, 1
(D) M°L°T, M°L°T

show answer
(D) M°L°T, M°L°T

 

30.  वृत्ताकार  (circle) लूप की त्रिज्या है, जहाँ धारा ( current ) प्रवाहित है तथा केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र  है।  अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान b /8  कब होगा –

(A) एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या
(B) 2R
(C) एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या
(D) 3R

show answer
(C) एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या

 

31.  एक बन्द चालक के नजदीक स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती जब –

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो
(B) केवल चालक गतिशील हो
(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों
(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

show answer
(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

completed

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top