Skip to content
भारतमहिमा
Brillianteducenter : sanskrit कक्षा-10 : कक्षा 10th का sanskrit पाठ- 5 भारतमहिमा का ऑब्जेक्टिव question आंसर दिया गया है जो मैट्रिक board exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आपको इस वेबसाइट पर भारतमहिमा के Subjective question answer तथा संस्कृत का model paper दिया गया है जिससे कि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
1. पुराणों के रचनात्मक लेखक कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Answer :⇒ C
2. भारत माता पाठ में किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है ?
(A) देव
(B) भारत
(C) विश्व
(D) पाटलिपुत्र
Answer :⇒ B
3. भारत माता पाठ में किस देश का गुणगान देवता लोग करते हैं-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश
Answer :⇒ A
4. किस देश में देवता लोग बार-बार जन्म लेने की कामना रखते हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश
Answer :⇒ B
5.कौन भारत के लिए गीत गाते या गुणगान करते है
(A) देवता
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) कोई नहीं
Answer :⇒ A
. कौन भारत की शोभा की प्रशंसा करते हैं ?
(A) देवता
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) जन्तु
Answer :⇒ A
7. भारत की महिमा का गुणगान कहाँ गायी जाती है ?
(A) वहाँ
(B) पटना
(C) यहाँ
(D) सभी जगह
Answer :⇒ D
8. आदर्श भारत की भूमि किससे सेवित है?
(A) सागर
(B) पर्वत
(C) झरना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :⇒ D
9. जगत में कौन सा देश गौरव शाली है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश
Answer :⇒ B
10. पाठ ‘भारत महिमा’ का पहला श्लोक कहाँ से निहित है?
(A) विष्णुपुराण से
(B) पद्यपुराण से
(C) भागवतपुराण से
(D) वराहपुराण से
Answer :⇒ A
11. पाठ ‘भारत महिमा’ का आधुनिक श्लोक किनके द्वारा लिखा गया है ?
(A) कालिदास ने
(B) नारद ने
(C) अध्यक्ष ने
(D) नारायण पंडित ने
Answer :⇒ C
12. हमारी भारतीया धरा कैसी है ?
(A) हरभरी
(B) ऊँची
(C) नीची
(D) विशाला
Answer :⇒ D
13. जगत् का गौरव कैसा है ?
(A) चौकोर
(B) गोल
(C) शोभनीय
(D) समतल
Answer :⇒ C
14. जाति-धर्म में भेद होते हुए कौन एक साथ रहते है?
(A) कलह
(B) एकता
(C) अनेकता
(D) शोकरहित
Answer :⇒ B
15. देवता क्या गाते हैं?
(A) गीत
(B) लोरी
(C) स्तुति
(D) कुछ नहीं
Answer :⇒ A