प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
बिहार बोर्ड के Brillianteducenter के प्यारे दोस्तों आपको भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न का objective मिल जाएगा
बिहार बोर्ड प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन objective type question
{ 1 } प्रकाश की किरण ——- गमन करती है
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढ़ी रेखा में
( C ) सभी दिशा में
( D ) कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
{ 2 } प्रकाश का वेग न्यूनतम——- है ||.
( A ) निर्वात में
( B ) अपवर्तन में
( C ) वायु में
( D ) कांच में
{ 3 }.मोटर गाड़ी चालक के सामने कौन सा दर्पण लगा होता है ?
( A ) समतल
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल
( D ) उतल लेंस
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
{ 4 } मोटर कार के हेडलाइट में किसका उपयोग होता है |.
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस
{ 5 }.समतल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब ——– बनता है ?.
( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
{ 6 }.लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?.
( A ) डाईऑप्टर
( B ) ओम
( C ) फ्लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम
{ 7 }.प्रकाश की किरणों को दर्शाने वाले चित्रों को कहते है-
( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी
{ 8 } 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर क्या होता है ?
( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 4 सेमी
( D ) 50 सेमी
{ 9 } उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है तो उसकी क्षमता क्या होगी –
( A ) +6D
( B ) -10D
( C ) -2D
( D ) +2D
{ 10 }.प्रकाश के किरणों के समूह को क्या कहते है ?,.
( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन
{ 11 }.उत्तल लेंस की क्षमता होगी ?
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE QUESTION
{ 12 }.किसी अवतल लेंस की क्षमता क्या होगी ||,.
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ). ( B ) दोनो
( D ) कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
{ 13 } उत्तल लेंस को कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) उतल दर्पण
( D ) कोई नहीं
{ 14 }.अवतल लेंस को कहते हैं-
( A ) अभिसारी दर्पण
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
{ 15 }.कौन पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं है ?
( A ) जल
( B ) काँच
( C ) प्लास्टिक
( D ) मिट्टी
{ 16 }.किस दर्पण में हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व बनता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं
{ 17 }.किस दर्पण में वस्तु का बड़ा प्रतिबिब है ?
( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE QUESTION
{ 18 }.प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?,.
( A ) पांच
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
{ 19 }.जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो क्यों मुड़ जाती हैं ?
( A ) अभिलम्ब से दूर
( B ) अभिलम्ब के निकट
( C ) अभिलम्ब के समानान्तर
( D ) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन class 10th
{ 20 }.फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होगा ?.
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण
{ 21 } साइड मिरर के रूप में प्रयोग होता है
( A ) अवतल लेंस
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) बाईफोकल लेंस
{ 22 } अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी ?.
( A ) 9 सेमी
( B ) 20 सेमी
( C ) 5 सेमी
( D ) 30 सेमी
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE QUESTION
{ 23 }. सरल निर्गत किरण और अभिलम्ब के मध्य कोण कहलाता हैं ?.
( A ) अभिलम्ब कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) आपतन बिंदु
{ 24 } सूक्ष्मदर्शी में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) बाईफोकल लेंस
( C ) अवतल लेंस
( D ) उत्तल लेंस
{ 25 }.किस लेंस से काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है ?
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) वाईफोकल लेंस
( D ) समतल दर्पण
{ 26 }.प्रकाश परावर्तन के नियम है
( A ) आपतन = परावर्तन
( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
( C ) आपतन कोण = विचलन कोण
( D ) कोण = त्रिज्या
{ 27 }.काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
( A )हमेशा सीधा
( B )हमेशा उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं
{ 28 } लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होगी ||.
( A ) दो
( B ) एक
( C ) तीन
( D ) कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन OBJECTIVE QUESTION
{ 29 } सर्चलाइट का परावर्तक होता है –
( A ) उत्तल दर्पण
( B ) अवतल
( C ) समतल दर्पण
( D ) कोई नहीं
{ 30 } दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयोग होता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं